Best LIC Child Plan 2023 in Hindi – एलआईसी न्यू चिल्ड्रन प्लान (2023)

Best LIC Child Plan 2023 in Hindi, एलआईसी चाइल्ड प्लान 2023 क्या है, LIC Child Future Plan, LIC Children Money Back Plan, LIC child plan policy for career, education and marriage, Best LIC child plan for girls and boys

Best LIC Child Plan 2023 in Hindi, LIC child future plan

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि आपके बच्चे के फ्यूचर के लिए एलआईसी का कौन सा चाइल्ड प्लान बेस्ट रहेगा. LIC child plan की खासियत यह है कि इसमें आपके बच्चे का insurance cover होता ही है साथ ही उसके future के लिए saving भी हो जाती है.

इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपकी income कम है या ज्यादा क्योंकि जितना अमाउंट आप इन lic child plans में निवेश करना चाहते हैं उतना कर सकते हैं मतलब जिन लोगों की income कम है वह कम प्रीमियम वाली एलआईसी चाइल्ड पॉलिसी ले सकते हैं और जिनकी income ज्यादा है वह higher amount वाली पॉलिसी ले सकते हैं।

आज हम आपको जो LIC child plans बताने वाले हैं उनकी मदद से आप अपने बच्चों की पढ़ाई, career और उसकी higher education की planning कर सकते हैं। इसके अलावा इन एलआईसी की पॉलिसी के द्वारा आप अपने बच्चों की शादी (marriage) के लिए saving कर सकते हैं जो उनके बड़े होने पर काम आएगी।

वैसे देखा जाए तो मार्केट में बहुत सारी बीमा कंपनियां बच्चों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करते हैं लेकिन आज मैं आपको सबसे best lic child plans of 2023 के बारे में बताऊंगा जिनके द्वारा आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

Best LIC Child Plan 2023 in Hindi

Best LIC Child Future Plan in Hindi
बेस्ट एलआईसी चिल्ड्रन प्लान 2023

अगर आप parents हैं और अपने बच्चों के लिए किसी अच्छी जगह निवेश करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए एलआईसी के बेस्ट चाइल्ड प्लान आपके लिए सबसे अच्छा निवेश साबित हो सकते हैं। इनके द्वारा आप आप ना सिर्फ अपने बच्चों के फ्यूचर secure करेंगे बल्कि उनके भविष्य के लिए पैसों की बचत भी कर सकते हैं।

तो आइए एक-एक करके 2023 के बेस्ट एलआईसी चाइल्ड पॉलिसी के बारे में जान लेते हैं, इस लिस्ट में सबसे पहला प्लान है–

1. LIC Jeevan Tarun Plan (Best Child Policy)

LIC Jeevan Tarun Plan एलआईसी का वह चाइल्ड प्लान है जो बच्चों की higher education को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अगर आपके बच्चे की उम्र 90 दिन से लेकर 12 साल के बीच में है तो आप यह best lic child plan ले सकते हैं।

🔥 Whatsapp Group👉 अभी जुड़ें
🔥 Telegram Group👉 अभी जुड़ें

LIC JEEVAN TARUN CHILD PLAN DETAILS:

  • इस policy के अंतर्गत जब तक आपका बच्चा 20 साल का होता है तब तक ही आपको प्रीमियम भरना पड़ता है उसके बाद कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ता.
  • आपका बच्चा 25 साल का होने पर इस पॉलिसी की मेच्योरिटी हो जाती है यानी कि जो भी पॉलिसी का अमाउंट या बोनस है वह बच्चे को मिल जाता है।

LIC child plan benefits in hindi–

  • इस प्लान में आपको थोड़ा अतिरिक्त प्रीमियम देने पर PWB Rider का लाभ भी मिलता है, PWB का मतलब है ‘Premium Waiver Benefit
  • इसका फायदा यह है कि अगर किसी दुर्घटना में आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके बच्चे को बाकी बचे पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है

मतलब बाकी जो प्रीमियम बचेंगे वो सभी माफ कर दिए जाएंगे और जो benefit बच्चे को मिलने थे वह भी मिलते रहेंगे, तो इसीलिए यह पॉलिसी लेते वक्त आपको अपनी पॉलिसी में यह बेनिफिट जरूर ऐड कराना चाहिए।

2. LIC Child Money Back Plan

अगर आप 2023 में अपने बच्चों के लिए एलआईसी का मनी बैक प्लान लेना चाहते हैं तो LIC Child Money Back Plan आपके लिए बेस्ट है. यह प्लान 90 दिन से 12 साल के बच्चों के लिए है। इस पॉलिसी में sum assured का 20% पैसा मनी बैक के रूप में मिलता है। बच्चे की उम्र 25 साल होते ही इस पॉलिसी की मैच्योरिटी हो जाती है।

इस इंश्योरेंस प्लान में भी आपको PWB राइडर का लाभ मिल जाता है जिसके लिए आपको कुछ extra प्रीमियम pay करना पड़ता है।

ऊपर आपने जो एलआईसी के 2 चाइल्ड प्लान (एलआईसी जीवन और एलआईसी मनी बैक) देखे वह नॉर्मल प्लान है मतलब जब आप एलआईसी की चाइल्ड पॉलिसी लेने जाएंगे तो इन प्लान में आपको ऊपर दिए गए बेनिफिट और फीचर्स ही मिलेंगे. लेकिन अगर आप इन्हीं दोनों plans के अंदर एक विशेष टेबल नंबर का चाइल्ड प्लान लेते हैं तो आपको और भी ज्यादा फीचर्स मिल सकते हैं, इन specific plans के बारे में नीचे बताया गया है–

LIC New Children Plan – एलआईसी न्यू चिल्ड्रन प्लान

LIC New Child Plan, एलआईसी न्यू चिल्ड्रन प्लान

LIC Jeevan Tarun Plan (934) और LIC Child Money Back (932) दोनों एलआईसी के बेस्ट न्यू चिल्ड्रन प्लान है जो आप उन New born baby बच्चों के लिए ले सकते हैं जिनका हाल ही में जन्म हुआ है या जिनकी उम्र 0 से 12 साल के बीच है। इन दोनों प्लान के बारे में नीचे डिटेल में बताया गया है–

3. LIC Jeevan Tarun Plan (934)

एलआईसी जीवन तरुण प्लान टेबल नंबर 934 एक न्यू चिल्ड्रन प्लान है जिसमें पॉलिसी के अंतिम 5 वर्षों में कोई प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है। यह प्लान new born बच्चों के लिए बेस्ट है क्योंकि यह पॉलिसी 0 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए खरीदी जा सकती है। बच्चे की उम्र 25 साल होने पर इस प्लान को मैच्योर कर दिया जाता है.

FEATURES OF THIS LIC CHILD PLAN:

  • LIC Jeevan Tarun Plan में आपको No Money Back और Money Back दोनों का ऑप्शन मिलता है.
  • No Money Back में बच्चा 25 साल का होने पर सीधा पैसा मिलता है
  • लेकिन अगर आप Money Back चुनते हैं तो 20 से लेकर 24 साल की उम्र तक यानी 5 साल आपको मनी बैक मिलेगा, वो आप खुद चुन सकते हैं कि आपको 5%, 10% या 15% मतलब कितना sum assured का चाहिए.
  • बता दें कि PWB राइडर का ऑप्शन बी इस प्लान में मिल जाता है।
  • इस प्लान में minimum sum assured 1 लाख है और maximum की कोई लिमिट नहीं है मतलब आपकी income जितनी ज्यादा है आप उतने का प्लान ले सकते हैं।
  • इस प्लान में आपको tax benefit 80C और 10D का लाभ भी मिलता है मतलब आप जो प्रीमियम पे करेंगे उस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा और मेच्योरिटी पर जो पैसा मिलेगा उस पर भी टैक्स नहीं लगेगा।
  • इस policy को लेने का फायदा यह है कि इसमें आपके child का life insurance cover भी मिलता है।

आइये इस प्लान को एक उदाहरण द्वारा समझ लेते हैं–

मान लीजिये आपके बच्चे की उम्र अभी 2 साल है और आप LIC Jeevan Tarun Plan (934) लेते हैं. चूंकि इस प्लान की maturity age 25 वर्ष है और आपका बच्चा अभी 2 साल का है इसलिए आपके बच्चे को यह प्लान 23 साल के लिए मिलेगा और 25 साल का पूरा होने पर उसे मैच्योरिटी राशि मिल जाएगी।

जैसा कि हमने ऊपर बताया था कि आपको इस प्लान में अंतिम 5 वर्षों में प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है इसीलिए अगर आप अभी प्लान लेते हैं तो आपको सिर्फ 18 सालों तक ही प्रीमियम पे करना पड़ेगा.

अगर sum assured की बात करें तो इस प्लान को लेने के लिए 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड आपको देना पड़ेगा. sum assured आपके बच्चे के life insurance का amount होता है।

हमने बताया था कि इस प्लान में आपको 5%, 10% या 15% का Money Back और No Money Back दोनों ऑप्शन मिलते हैं जिसमें से आप कोई एक सिलेक्ट कर सकते हैं।

  • मान लो आप Money Back का 15% वाला विकल्प चुनते हैं तो इसका मतलब है कि 20 से लेकर 24 साल की उम्र तक आपको हर साल 1,50,000 लाख रुपये मनी बैक मिलता रहेगा।

इस प्लान की कैलकुलेशन करने पर आपको पता चलेगा कि पॉलिसी मेच्योरिटी तक आपने लगभग 9 लाख रुपये प्रीमियम pay किया होगा और maturity पर आपको लगभग 22 लाख रुपये मिलता है।

मतलब इस प्लान में आपको अपने बच्चों के भविष्य के लिए सिर्फ 9 लाख रुपये के निवेश पर 22 लाख का रिटर्न मिल सकता है। इसीलिए यह आपके बच्चे के लिए 2023 में Best LIC Child Plan साबित हो सकता है।

एलआईसी जीवन तरुण प्लान (934) के बारे में और डिटेल में जानने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो देख सकते हैं–

4. LIC Child Money Back (932)

बच्चों के लिए एलआईसी का अगला प्लान है LIC Child Money Back Table No. 932 Plan इसकी डिटेल नीचे दी गई है.

LIC CHILD PLAN DETAILS

  1. इस पॉलिसी को लेने के लिए बच्चों की उम्र 0 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  2. इस प्लान में अभी मेच्योरिटी की उम्र 25 साल है।
    बच्चे की उम्र 18, 20, 22 साल होने पर मनी बैक मिलता है और 25 साल होने पर मेच्योरिटी राशि दे दी जाती है।
  3. PWB राइडर का बेनिफिट भी मिलता है।
  4. Minimum sum assured 1 लाख है।
  5. इसमें आपको 80C और 10D का tax benefit मिलता है.
  6. इस प्लान में आपको लोन (loan) की फैसिलिटी भी मिल जाती है.
  7. इसके अलावा चाइल्ड लाइफ इंश्योरेंस कवर भी इसमें मिल जाता है।
  8. इस प्लान में अगर आपको कभी अमरएजेंसी में पैसे की जरूरत पड़े तो आप निकाल भी सकते हैं।

इस प्लान को और अच्छे से समझने के लिए आइए एक उदाहरण देख लेते हैं–

अगर आप इस प्लान की कैलकुलेशन देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि 18, 20 और 22 साल की उम्र में आपको 2-2 लाख रुपये money back के तौर पर मिलेगा और लास्ट में मैच्योरिटी के तौर पर लगभग 18 लाख रुपये मिल जाएंगे।

इस प्लान में आप जो टोटल पैसा निवेश करते हैं वह 10 लाख के आसपास होता है और जो रिटर्न मिलते हैं वह 24 लाख रुपये के आसपास होता है।

एलआईसी मनी बैक प्लान (932) के बारे में और डिटेल में जानने के लिए आपको नीचे दी गई वीडियो जरूर देखना चाहिए–

अब जानते हैं अगले lic best child plan के बारे में–

5. LIC Jeevan Lakshya Plan (933)

LIC का अगला चाइल्ड प्लान Jeevan Lakshya Plan (933) है जो माता पिता के नाम पर मिलता है। इस plan में माता-पिता की age of entry 18-50 साल है. इसमें Sum assured 1 लाख रुपए से शुरू हो जाता है। इसमें भी loan और surrender की सुविधा मिल जाती है।

POLICY FEATURES

  • LIC Jeevan Lakshya (933) Plan में बच्चों का लाइफ कवर नहीं मिलता है।
  • इसमें PWB राइडर नहीं मिलता है लेकिन दूसरा राइडर मिलता है जो कि कुछ इस प्रकार है।
  • अगर पॉलिसी होल्डर के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसमें आपको 3 बार death claim मिलता है. ये 3 बार क्रमशः claim, pension और maturity के समय मिलता है।
  • अगर पॉलिसी होल्डर की natural death होती है तो इस policy के तहत 10 लाख रुपये तुरंत परिवार को दे दिये जाते हैं और accidental death होने पर 20 लाख रुपये मिलते हैं.
  • इसके बाद परिवार को maturity पूरी होने तक 1-1 लाख रुपये हर साल मिलता रहेगा।

आईए इस पॉलिसी का एक उदाहरण देख लेते हैं–

अपने बच्चों के लिए एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी लेने के लिए आपको साल के 40000 रुपये प्रीमियम की पेमेंट करनी है और लास्ट के 3 साल कोई प्रीमियम नहीं भरना है। इस lic plan में आपको 10 लाख रुपये जमा करने पर 26 लाख रुपये मिलेगा।

तो अगर आप अपने बच्चों के लिए best lic child future plan ढूंढ रहे हैं तो यह LIC Jeevan Lakshya Plan (933) पॉलिसी के बारे में एलआईसी से संपर्क करके और अधिक जान सकते हैं।

एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दी गई वीडियो जरूर देखिए–

6. LIC SIP Plan (852)

LIC SIP Plan (852) एलआईसी का अगला बेस्ट चाइल्ड प्लान 2023 के लिए है। यह प्लान म्युचुअल फंड की तरह काम करता है और इस प्लान में आपको 8% से लेकर 15% तक रिटर्न मिलते हैं। इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपको हर महीने कम से कम 4000 रुपये और सालाना 40000 रुपये निवेश करना होगा।

POLICY FEATURES–

  • इस पॉलिसी को लेने की आयु 90 दिन से लेकर 65 साल की है।
  • इसमें बच्चे का life insurance मिल जाता है लेकिन loan और tax benefit नहीं मिलते हैं।
  • यह प्लान म्यूच्यूअल फंड की तरह काम करता है इसलिए इसमें रिस्क और रिटर्न दोनों शामिल होते हैं।

इस प्लान में अगर आप 40000 रुपये सालाना जमा करते हैं तो 5 साल बाद आपको 3,29,000 रुपये मैच्योरिटी के तौर पर मिल जाएगा लेकिन अगर आप 25 साल के बाद पैसा withdraw करते हैं तो आपको 81 लाख रुपये का maturity amount मिलेगा।

दोस्तों इस प्लान की खासियत यही है कि इसमें आप अपनी मर्जी के अनुसार पैसा निकाल सकते हैं लेकिन मेरी सलाह यह रहेगी कि कम से कम 10-12 सालों के बाद ही पैसा निकालना चाहिए ताकि आपको आपके निवेश पर अच्छा-खासा रिटर्न प्राप्त हो सके।

LIC के इस SIP प्लान के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं–

7. LIC Jeevan Umang Plan (945)

LIC Jeevan Umang Plan (945) एलआईसी का best child investment plan है। इस पॉलिसी में बच्चे को जिंदगी भर मनी बैक मिलता रहता है मतलब यह आपके बच्चे के लिए एक प्रकार का lifetime child income plan है।

POLICY DETAILS

  • एलआईसी जीवन उमंग प्लान एक गारंटीड प्लान है जिसमें मैच्योरिटी पर पूरा पैसा लेने का ऑप्शन मिलता है।
  • Loan और surrender यानी cash value दोनों आसानी से मिल जाते हैं।
  • Tax benefit 80C और 10D का benefit भी मिल जाता है।
  • PWB Rider का चुनाव भी आप कर सकते हैं।
  • इसमें minimum sum assured 2 लाख रुपये से शुरू हो जाता है।
  • इस प्लान में आपको बच्चे का life cover भी मिल जाता है।

आपको बता दें कि एलआईसी जीवन उमंग प्लान के 30 साल पूरा होने पर बच्चे की pension चालू हो जाएगी जोकि guaranteed रहेगी और यह पूरी उम्र मिलेगी।

👉 इस प्लान में आपको 30 साल तक 30000 रुपये सालाना प्रीमियम के हिसाब से कुल 8.5 लाख रुपये जमा करना होगा और 31 साल की उम्र से आपको हर साल 80000 रुपये पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

LIC Jeevan Umang Plan (945) बच्चों के लिए इसलिए बेस्ट है क्योंकि 31 साल का होने पर अगर वह चाहता है कि अगले 20 साल का पैसा उसे इकट्ठा मिल जाए तो वह 20×80000 = 16 लाख रुपये वह एक बार में ही ले सकता है।

20 साल बाद जब वह 51 साल का हो जाता है तो अगर उसका मन करता है कि पॉलिसी का पैसा जीवन भर ना मिलकर उसे एक बार में ही पूरा मिल जाए तो वह 60 लाख रुपये एक बार में ही प्राप्त कर सकता है।

तो देखा आपने एलआईसी की यह चाइल्ड पॉलिसी कितनी लाभदायक है क्योंकि इसमें आपने सिर्फ 8.5 लाख रुपये निवेश किया था और फायदा आपको 60 लाख रुपये से भी ज्यादा का मिल सकता है।

एलआईसी की जीवन उमंग प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए इस वीडियो को जरूर देखिए–

इस पोस्ट में जितनी भी वीडियो अटैच की गई है वह सभी Insurance clinic यूट्यूब चैनल से ली गई हैं तो अगर आपको एलआईसी जीवन बीमा संबंधी अधिक वीडियो देखना चाहते हैं तो आप इस चैनल पर जाकर देख सकते हैं।

अब बढ़ते हैं अगले बेस्ट चाइल्ड प्लान की ओर–

8. LIC Single Premium Endowment Plan– (Best girl child plan)

Best lic policy for girl child

यह LIC Child Plan एक Single Premium प्लान है जिसमें one time investment करना पड़ता है। एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान आपके girl child के लिए बेहतरीन प्लान है। इस प्लान में आपको एक बार में प्रीमियम भरना होता है और मैच्योरिटी पर एकमुश्त (Lumpsum) रकम मिलती है।

  • मान लीजिए आप 1,00,000 Rs का one time premium plan लेना चाहते हैं, और पॉलिसी अवधि 10 साल है। इस मामले में, maturity पर आपको परिपक्वता राशि मिलेगी, जो पॉलिसी के नियम शर्तों शर्तें के हिसाब से तय होती है।

इस योजना में आप नॉमिनी भी रख सकते हैं, जिससे अगर पॉलिसीधारक की अचानक मृत्यु हो जाए तो maturity amount नॉमिनी को मिल जाता है। इस तरह, आप अपनी बालिका के भविष्य की सुरक्षा कर सकते हैं।

ये सिर्फ एक उदाहरण है, वास्तविक परिपक्वता राशि और पॉलिसी की विशेषताओं के बारे में जानने के लिए, एलआईसी से संपर्क करके जानकारी प्राप्त करना जरूरी है।

9. LIC Child Fixed Deposit Plan

LIC Child FD Plan (एलआईसी चाइल्ड फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान) आपको बचत योजना प्रदान करता है, जिसे एलआईसी न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान के रूप में जाना जाता है। यह योजना विशिष्ट अंतराल पर नियमित भुगतान प्रदान करते हुए आपके बच्चे के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है।

LIC Child Fixed Deposit Plan की मुख्य विशेषताएं यहां दी गई हैं:

  1. Maturity Benefit: यह योजना एक परिपक्वता लाभ प्रदान करती है जहां बच्चे को पॉलिसी अवधि के अंत में किसी भी अर्जित बोनस के साथ बीमा राशि प्राप्त होगी।
  2. Survival Benefit: योजना समय-समय पर उत्तरजीविता लाभ भी प्रदान करती है। ये लाभ पॉलिसी अवधि के दौरान विशिष्ट अंतराल (जैसे, पॉलिसी के 5वें, 10वें और 15वें वर्ष) पर देय होते हैं। ये उत्तरजीविता लाभ बीमा राशि का एक प्रतिशत है और बच्चे के जीवित रहने की परवाह किए बिना भुगतान किया जाता है।
  3. Death Benefit: पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में, मृत्यु लाभ का भुगतान नामांकित व्यक्ति को किया जाएगा। मृत्यु लाभ में बीमा राशि और कोई भी अर्जित बोनस शामिल होता है, और यह आम तौर पर भुगतान किए गए प्रीमियम की तुलना में अधिक राशि होती है।
  4. प्रीमियम भुगतान विकल्प: योजना विभिन्न प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान करती है जैसे नियमित प्रीमियम भुगतान या सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि विकल्प।
  5. पॉलिसी अवधि: LIC Child FD Plan प्लान की पॉलिसी अवधि आम तौर पर एक लंबी अवधि होती है, जो आपको अपने बच्चे के भविष्य के लक्ष्यों के लिए योजना बनाने की अनुमति देती है।
  6. ऋण सुविधा: आप योजना के नियमों और शर्तों के अधीन, पॉलिसी के विरुद्ध ऋण (loan) प्राप्त कर सकते हैं।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सटीक सुविधाएँ, लाभ और शर्तें विशिष्ट योजना प्रकार और एलआईसी के प्रचलित नियमों और शर्तों के आधार पर भिन्न हो सकती हैं। एलआईसी चाइल्ड फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान के बारे में विस्तृत और सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए, सीधे एलआईसी से संपर्क करने या एलआईसी एजेंट से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।

10. LIC Child Marriage Plan

आखिरी प्लान है LIC Child Marriage Plan जो बच्चों के भविष्य के लिए बनाया गया बचत प्लान है। इस योजना का उद्देश्य यह है कि माता-पिता अपने बच्चों की शादी (marriage) और शिक्षा (education) के खर्चे के लिए सही तरह से तैयार हो सकें।

एलआईसी बाल विवाह योजना की मुख्य विशेषताएं हैं:

  1. परिपक्वता लाभ: योजना के अंत में, एकमुश्त राशि, जिसकी बीमा राशि और संचित बोनस शामिल होता है, दी जाती है।
  2. मृत्यु लाभ: यदि पॉलिसी धारक की अचानक मृत्यु हो जाती है योजना के दौरान, तो नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ दिया जाता है। मृत्यु लाभ में बीमा राशि और संचित बोनस शामिल होता है, जो प्रीमियम से अधिक होता है।
  3. उत्तरजीविता लाभ: योजना में नियमित अंतराल पर उत्तरजीविता लाभ भी दिया जाता है। ये बेनिफिट सम एश्योर्ड का एक हिस्सा होता है, जो पॉलिसी टर्म के निर्धारित समय पर दिया जाता है। उत्तरजीविता लाभ तब भी मिलता है जब पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है।
  4. प्रीमियम भुगतान विकल्प: योजना में flexible प्रीमियम भुगतान विकल्प होते हैं, जैसे नियमित प्रीमियम भुगतान या सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि के विकल्प।
  5. लचीली पॉलिसी अवधि: आप अपने बच्चे के उम्र और विशिष्ट जरुरतों के अनुरूप पॉलिसी अवधि चुन सकते हैं। न्यूनतम पॉलिसी अवधि 13 साल है, जबकी अधिकतम कुछ हद तक आपकी उम्र पर निर्भर करती है।
  6. अतिरिक्त राइडर्स: आप योजना को और भी मजबूत बनाने के लिए गंभीर बीमारी कवरेज या आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता लाभ जैसे पूरक राइडर्स जोड़ सकते हैं, ध्यान रखिये योजना पर नियम और शर्तें लागू होंगी।

ये याद रखना ज़रूरी है कि योजना की मुख्य विशेषताएं, फ़ायदे और शर्तें, एलआईसी के विशिष्ट योजना संस्करण और एलआईसी के प्रचलित नियम और शर्तें अलग-अलग हो सकते हैं। LIC Child Marriage Plan के बारे में सही और विस्तृत जानकारी के लिए, सीधे एलआईसी से संपर्क करना या एलआईसी एजेंट से सलाह लेना सही रहेगा।

तो यह थे कुछ Best LIC Child Plan 2023 के लिए, जिनको आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए खरीदने पर विचार कर सकते हैं।



ये भी पढ़ें,


LIC Child Plan Policy List 2023

Best Child Plan 2023
No.Policy Name
1.LIC Jeevan Tarun Plan (934)
2.LIC Child Money Back Plan (932)
3.LIC Jeevan Lakshya Plan (933)
4.LIC SIP Plan (852)
5.LIC Jeevan Umang Plan (945)
6.LIC Single Premium Endowment Plan
7.LIC Child Fixed Deposit Plan
7.LIC Child Marriage Plan

Also Read–


LIC Child Future Plan – ‘FAQs’

कौन सा एलआईसी चाइल्ड प्लान 2023 में सबसे अच्छा है?

LIC Jeevan Tarun Plan (934), LIC Money Back Plan (932) और LIC Jeevan Umang Plan (945) बेस्ट एलआईसी चाइल्ड प्लान है जो आप अपने बच्चों के भविष्य की सुरक्षा के लिए 2023 में खरीद सकते हैं।

एलआईसी की best girl child policy कौन सी है?

अगर आप अपनी बच्ची की शादी के लिए एलआईसी पॉलिसी लेना चाहते हैं तो LIC child marriage plan लेना बेस्ट होगा. और अगर आप बच्चे की पढ़ाई यानी education के लिए one time premium plan लेना चाहते हैं तो LIC single premium endowment plan बढ़िया है।

8 साल के बच्चे के लिए बेस्ट एलआईसी पॉलिसी कौन सी है?

LIC Jeevan Tarun Plan 8 साल के बच्चे (8 year old child) के लिए बेस्ट पॉलिसी है. इस पॉलिसी के मेच्योरिटी आयु 25 साल है जबकि प्रीमियम आपको केवल 20 साल तक ही भरना पड़ता है। इस प्लान की खासियत यह है आपकी अचानक दुर्घटना होने पर बच्चों को मैच्योरिटी तक कोई प्रीमियम नहीं भरना पड़ता जबकि लाभ बराबर मिलते रहते हैं।

Best LIC Child Plan 2023 in Hindi – ‘Conclusion’

इस पोस्ट में हमने आपको Best LIC Child Plan 2023 के बारे में बताया जिसमें हमने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए एलआईसी के अलग-अलग प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी दी है।

तो अगर आप भी अपने बच्चों के लिए कोई बेस्ट एलआईसी चिल्ड्रन प्लान ढूंढ रहे थे तो यह पोस्ट आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगी. लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है इसीलिए किसी भी एलआईसी पॉलिसी को खरीदने से पहले एक बार एलआईसी से संपर्क करके जरूर पता कर लीजिए।


ये भी पढ़ें,


मैं उम्मीद करता हूं आपको यह लेख ‘Best LIC Child Insurance Plan‘ जरूर पसंद आया होगा. अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछिए।

5/5 - (5 votes)