EKI Energy Share Price Target 2022, 2025, 2030 (Multibagger Share)

What is EKI Energy Share Price Target 2022, its price on BSE and NSE India, news about eki energy stock prediction, its products, IPO & many more information about this company.

आज हम आपको Enking International यानी Eki energy Services Limited कंपनी के Share Price Target 2022, 2025 और 2030 के बारे में बताने वाले हैं।

क्या जिस तरह अभी Eki energy का शेयर 2021 में तेजी दिखा रहा है उसी तरह भविष्य में भी अच्छे प्रॉफिट और रिटर्न दे पाएगा।

  • क्या आपको Eki energy के share में निवेश करना चाहिए?
  • क्या Eki energy का शेयर मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है और 2022, 2025 या 2030 तक अच्छे रिटर्न कमा कर आपको अमीर बना सकता है?

आज हम आपको इस कंपनी के बारे में सब कुछ बताएंगे और हमारा मुख्य फोकस रहेगा इसके Eki energy share price target के ऊपर, तो आइए जानते हैं-

Eki energy Share Price Target 2022

Eki energy share price target 2022

सबसे पहले तो आपको पता होना चाहिए कि यह कंपनी करती क्या है और निवेशक Eki energy का stock क्यों खरीदना चाहते हैं?

इसका जवाब है कि-

रिटेल निवेशक Eki energy का stock इसीलिए खरीदना चाहते हैं क्योंकि इस शेयर ने सिर्फ 9 महीनों में 5000% से ज्यादा रिटर्न अपने निवेशकों को दिए हैं।

मैं जानता हूं आप में से कुछ लोगों को विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है जिसे आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं-

🔥 Whatsapp Group👉 अभी जुड़ें
🔥 Telegram Group👉 अभी जुड़ें

Eki energy share price target 2022

या फिर गूगल पर Eki energy share price लिखकर भी सर्च कर सकते हैं तो आपको इस कंपनी का चार्ट दिख जाएगा।

मैं आपको बता दूं कि Eki energy कंपनी का आईपीओ (IPO) अप्रैल 2021 में आया था और तब से लेकर अब तक लगातार यह शेयर तेजी दिखा रहा है.

इस शेयर को खरीदने वाले लोग इतने ज्यादा है कि इसमें रोजाना 5%, 10% या 20% के अपर सर्किट लगते रहते हैं और बेचने वाले लोग ना के बराबर हैं।

मतलब आप इस शेयर को एक लिमिट के बाद नहीं खरीद सकते हैं, सिर्फ बेच सकते हैं जिससे दिन भर के लिए इस शेयर में ट्रेडिंग बंद हो जाती है।

लेकिन अब सवाल आता है कि आखिर इस कंपनी का शेयर केवल 8 महीनों में 5000% कैसे बढ़ गया और इस तेजी का क्या कारण है?

  • क्या हमें इस तेजी को देखते हुए ही Eki energy का शेयर खरीद लेना चाहिए?

या फिर इसे खरीद कर हमें नुकसान भी हो सकता है क्योंकि ज्यादातर जिन स्टॉक्स में circuit लगते हैं उनका शेयर उतनी ही तेजी से नीचे भी आता है।

  • तो आखिर हमें Eki energy का share लेना चाहिए या नही? इसके 2022 के share price target क्या हो सकते हैं?

Eki energy Share Target Price Prediction For 2022

Eki energy share के 2022 Price Target के बारे में जानने से पहले आईएएस कंपनी की बेसिक इंफॉर्मेशन जान ले-

कंपनी की मार्केट कैप कितनी है?

कंपनी की मार्केट कैप लगभग 5300 करोड़ है।

Eki energy किस स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है?

यह BSE पर “543284” कोड से लिस्टेड है जबकि NSE पर लिस्टेड नहीं है।

Eki energy Services की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

http://www.enkingint.org/

Eki energy का ipo कब आया था?

इसका ipo अप्रैल 2021 में आया था और कंपनी 180 मिलियन रुपए पब्लिक से जुटाना चाहती थी।

Ipo के पहले दिन स्टॉक कितने रुपए पर लिस्ट हुआ था?

लिस्टिंग के पहले दिन यह stock 147 रुपये पर लिस्ट हुआ था और उसके बाद से ही यह लगातार तेजी दिखा रहा है।

Eki energy कंपनी कब शुरू हुई थी?

Eki energy कंपनी की शुरुआत इंडिया में 2011 में हुई थी।

Eki energy के CEO कौन है?

Enking International के CEO और CMD, Manish Dabkara जी हैं।

Eki energy कंपनी क्या करती है?

यह कंपनी कार्बन क्रेडिट इंडस्ट्री में काम करती है.

Enking International की मुख्य सर्विसेस क्या-क्या है?

  • जलवायु परिवर्तन सलाहकार (Climate change advisory)
  • कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग (Carbon credits trading),
  • बिजनेस एक्सीलेंस एडवाइजरी (Business excellence advisory)
  • इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट (Electrical safety audits)

यह सभी सेवाएं कंपनी अपने क्लाइंट्स को प्रदान करती है लेकिन इनका मुख्य बिजनेस कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग करना है।

Enking International के मुख्य क्लाइंट कौन-कौन है?

NTPC, NHPC, Indian Oil Corporation, Indian Railways, SB Energy, The World Bank, और Fortum फिर के सबसे बड़े क्लाइंट हैं।

कार्बन क्रेडिट क्या होते हैं?

कार्बन क्रेडिट एक प्रमाण पत्र या सर्टिफिकेट होता है जो यह दर्शाता है कि वातावरण से 1 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम हो गया है। कार्बन ट्रेडिंग में यह सर्टिफिकेट बहुत जरूरी होता है।

कार्बन क्रेडिट सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त किया जाता है?

इस सर्टिफिकेट को वातावरण से कार्बन उत्सर्जन को कम करके, पेड़ लगाकर और औद्योगिक अप्लाईकेशन्स जैसी गतिविधियों पर काम करके प्राप्त किया जाता है।

कार्बन क्रेडिट सर्टिफिकेट कौन सी कंपनियां खरीदती हैं?

जिन कंपनियों के लिए 1 टन कार्बन उत्सर्जन की बचत करना महंगा होता है वह कंपनियां eki energy कम्पनी के द्वारा कार्बन क्रेडिट को खरीद लेती हैं।

क्या EKI Energy कंपनी का share एक पेनी स्टॉक है?

नहीं, इस कंपनी का शेयर अभी लगभग ₹7500 से ज्यादा प्राइस पर ट्रेड कर रहा है और इतने प्राइस पर तो आपको भी पता होगा कि कोई लार्ज कैप कंपनी का स्टॉक ही ट्रेड होता है।

Eki energy Share Price Target BSE 2022

दोस्तों ये तो आप भी जानते होंगे कि शेयर बाजार में कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी के शेयर का Price Target उसके past परफॉर्मेंस के आधार पर बताता है।

अब अगर हम Eki energy का पिछला परफॉर्मेंस देखें तो इसका share forecast करके यह बताना काफी मुश्किल है कि 2022 में Eki energy services यानी Enking international का Future share price कितना होगा?

लेकिन अगर इस कंपनी का शेयर इसी तरह बढ़ता रहा तो यह निश्चित ही एक मल्टीबैगर शेयर साबित होगा।

लेकिन मैं आपको बता दूं कि जो शेयर जितनी तेजी से ऊपर जाते हैं वह उतनी ही तेजी से नीचे भी आते हैं लेकिन आखिर ऐसा क्यों होता है?

और ऐसे में हम कैसे पता करें किस शेयर की सही वैल्यू क्या है और किस समय हमें उसे खरीदना चाहिए?

तो इसके लिए आपको नीचे दी गई दोनों पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए-

Enking Internation (Eki energy) Ltd Share Price Forecast 2022

अब आप सोच रहे होंगे कि मैंने इस पोस्ट में आपको Eki energy Share Price Target 2022 के बारे में तो बताया ही नहीं?

यह सच है लेकिन दोस्तों इसके पीछे भी एक कारण है…

जब आप इस शेयर को गूगल में सर्च करते हैं तो आपको Eki energy services कंपनी के बारे में बहुत कम जानकारी मिलती है।

और ना ही यह कंपनी न्यूज़ में आती है।

इसका मतलब है कि इस कंपनी का स्टॉक लेना थोड़ा रिस्की साबित हो सकता है क्योंकि इस प्रकार के स्टॉक्स में ज्यादातर ऑपरेटर एक्टिव रहते हैं जो कि किसी भी शेयर का प्राइस तेजी से ऊपर बढ़ाते रहते हैं

आज आप रिटेल निवेशक ऐसे शेयरों को खरीदने लगते हैं और जब शेयर का प्राइस काफी ज्यादा बढ़ जाता है तब ऑपरेटर्स अपने सारे शेयर को बेच देते हैं और उसे शेयर का प्राइस अचानक से नीचे गिरने लगता है।

फिर इसमें लोअर सर्किट लगने लगते हैं और आप अपने खरीदे गए शेयर नहीं बेच पाते हैं जिससे छोटे निवेशकों को बहुत नुकसान हो जाता है।

इसीलिए दोस्तों मैं इस प्रकार की किसी भी कंपनी का share आपको suggest नहीं करता हूं जिसमें Upper circuit या Lower circuit लग रहे हो

और Eki energy services भी इसी प्रकार का स्टॉक है।

लेकिन इस कंपनी की बैलेंस शीट देखें तो फंडामेंटल थोड़े मजबूत देखने को मिल रहे हैं क्योंकि ये कम्पनी almost debt free है, ROE और ROCE में भी अच्छा खासा उछाल देखने को मिला है।

और बाकी सभी पैरामीटर भी अच्छे ही देखने को मिल रहे हैं तो अगर आप चाहे तो इस कंपनी के बारे में रिसर्च कर सकते हैं।

मैं आशा करता हूं आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी उपयोगी लगी होगी।

अगर आपका कोई सवाल है तो मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Rate this post