एलआईसी में कितना ब्याज मिलता है – LIC Interest Rates 2023 in Hindi

जानिए एलआईसी कितना ब्याज देती है, LIC में कितना पैसा मिलता है, LIC interest rate 2023 यानी ब्याज दरें क्या है और एलआईसी की कौन सी पॉलिसी पर कितना ब्याज मिलता है?

आज हम बात करेंगे कि एलआईसी में कितना ब्याज मिलता है मतलब जब आप एलआईसी में अपना जीवन बीमा करवाते हैं या अन्य कोई पॉलिसी लेते हैं और उस पॉलिसी को खरीदने के लिए आप जो पैसा देते हैं उस पर कितना interest मिलता है?

तो इसी टॉपिक के बारे में आज हम बात करने वाले हैं कि आखिर LIC में कितना interest मिलता हैं? क्योंकि बहुत सारे लोगों को अभी भी नहीं पता कि एलआईसी पॉलिसी खरीदने पर कितने पर्सेंट ब्याज मिलता है. तो आज हम इसके बारे में विस्तार से बताने वालेे हैं।

एलआईसी में कितना ब्याज मिलता है (LIC me kitna interest milta hai)

एलआईसी में कितना ब्याज मिलता है, LIC me kitna interest milta hai

एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को कई पॉलिसी ऑफर करती है जिनमें सालाना 4% से लेकर 6.75% ब्याज (interest) मिलता है। इसके अलावा अगर आप LIC में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के रूप में 1 से 5 साल के लिए पैसे जमा करते हैं तो आपको 7.25% से 7.75% की ब्याज दरों के हिसाब से पैसा मिलता है।

लेकिन याद रखिए एलआईसी की ब्याज दरें (interest rates) समय-समय पर बदलती रहती हैं इसीलिए बेस्ट यही होगा कि LIC की वेबसाइट के द्वारा डायरेक्ट संपर्क करके current rates के बारे में एक बार जरूर पता कर लें.

एलआईसी की कौन सी पॉलिसी कितना ब्याज देती है?

जैसा कि हमने बताया कि एलआईसी में विभिन्न प्रकार की पॉलिसी है और उनकी ब्याज दर में भी अलग अलग है मतलब प्रत्येक जीवन बीमा (life insurance) पॉलिसी की अपनी अलग ब्याज दरें हैं. चलिए इन सभी LIC interest rates के बारे में नीचे दी गई टेबल के माध्यम से जान लेते हैं–

LIC Policies Interest Rates 2023 in Hindi

LIC PolicyInterest Rate
LIC Endowment Policy6%
LIC Money-back Policy5.5% – 6.75%
LIC Term PolicyNo interest
LIC Pension PolicyVaries
LIC Jeevan Anand Policy5.5% – 6.5%
LIC Jeevan Labh Policy5.5% – 6.5%
LIC Jeevan Umang Policy5.5% – 6.5%
LIC Jeevan Tarun Policy5.5% – 6.75%
LIC New Endowment Policy5.5% – 6.5%
LIC Single Premium Endowment Plan5.5% – 6.5%
LIC Aadhaar Shila Policy5.5% – 6.5%
LIC Aadhaar Stambh Policy5.5% – 6.5%
LIC Jeevan Lakshya Policy5.5% – 6.5%
LIC Jeevan Shiromani Policy5.5% – 6.5%
LIC Bima Bachat Policy5.5% – 6.5%

नोट– एलआईसी पॉलिसी की ब्याज दरें समय-समय पर बदल सकते हैं इसीलिए नजदीकी एलआईसी ब्रांच में जाकर एक बार कंफर्म कर लें।

LIC में कितना पैसा मिलता है?

एलआईसी में कितना पैसा मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने LIC में अपने कितना पैसा कितने समय के लिए जमा किया है. और आपके उसी जमा किये deposited money पर आपको ब्याज (return) मिलता है।

🔥 Whatsapp Group👉 अभी जुड़ें
🔥 Telegram Group👉 अभी जुड़ें

एलआईसी में जमा किये गए पैसे पर मिलने वाले रिटर्न किसी विशेष पॉलिसी (lic plan) या उसके terms and conditions पर निर्भर करते हैं।

आपको बता दें कि एलआईसी के पैसे पर मिलने वाला interest आपके पॉलिसी के प्रकार और उसके परफॉर्मेंस पर भी बहुत ज्यादा निर्भर करते हैं.

उदाहरण के लिए–

  • LIC Pension policies में रेगुलर पेंशन मिलती है,
  • LIC endowment policies में sum assured और अन्य bonus लाभ मिलते हैं,
  • LIC money back policies में पालिसी टर्म के द्वारा periodic returns मिलते हैं,
  • जबकि LIC Term policies में आपके पैसे पर कोई ब्याज नहीं मिलता है बल्कि आपको death benefit दिया जाता है।

अगर देखा जाए तो LIC की अलग-अलग पॉलिसी में आपके पैसे पर मिलने वाले ब्याज में भी अंतर होता है।

एलआईसी कितना जमा करने पर कितना ब्याज देती है?

नीचे दी गई टेबल के द्वारा आप समझ सकते हैं कि एलआईसी में कितना पैसा जमा करने का कितना ब्याज मिलेगा–

Invested MoneyTimeInterest RateReturn
10000 Rs1 year4%Rs 10,400
50000 Rs5 years5%Rs 64,125
100000 Rs10 years6%Rs 179,084
200000 Rs20 years7%Rs 732,447
500000 Rs40 years7.5%Rs 7,169,664

एलआईसी में कितना पर्सेंट ब्याज मिलता है?

LIC में आपको 4% से 6.75% ब्याज मिलता है और यह interest rate सालाना होती है. अगर एलआईसी में सावधि जमा (fixed deposit) की बात करें तो इसमें आपके जमा किए गए पैसे पर 7.5% ब्याज मिलता है। लेकिन याद रखिए यह ब्याज दरें समय-समय पर बदल सकती हैं इसलिए एक बार एलआईसी संपर्क जरूर कर लें।

एलआईसी में पैसा जमा करने पर कितना ब्याज मिलता है?

एलआईसी में पैसा जमा करने पर 1 साल में लगभग 6% ब्याज मिलता है. अगर आप LIC में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो 1 साल बाद आपको 100000 Rs पर 6% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से 6000 रुपये सालाना इंटरेस्ट मिलता है मतलब इस निवेश पर आपको कुल पैसा 106000 रुपये मिलेगा।

LIC me kitna interest milta hai – ‘Conclusion’

इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि एलआईसी में कितना ब्याज मिलता है, LIC policies की interest rate क्या हैं और एलआईसी में कितने समय के लिए हम कितना पैसा जमा करें तो हमें कितना ब्याज मिलेगा इसके बारे में भी हमने आपको समझाने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें,

मैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी. अगर आपका इस टॉपिक से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

5/5 - (4 votes)