एलआईसी सबसे सस्ता प्लान 2023, एलआईसी का सबसे सस्ता प्लान कौन सा है, LIC की सबसे सस्ती पॉलिसी, LIC cheapest plan, एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान, Lic best plan of 2023 in Hindi
क्या आप भी 2023 में एलआईसी का सबसे सस्ता प्लान खरीदना चाहते हैं, क्या आपको पता है एलआईसी का सबसे सस्ता प्लान कौन सा है उसके लिए monthly कितना premium या किश्त देना होगा…
अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे LIC cheapest plan 2023 के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आपको हर महीने काफी lowest premium देना होगा जिससे आपके पैसे की भी बचत होगी और इन सभी योजनाओं में लाभ भी भरपूर मिलेंगे.
एलआईसी सबसे सस्ता प्लान 2023 (Cheapest LIC Plan)

नीचे मैंने आपको एक-एक करके एलआईसी के सबसे सस्ते प्लान और एक से बढ़कर एक पॉलिसी के बारे में बताया है जिसमें सबसे पहला lic का सस्ता प्लान है–
1. LIC Jeevan Amar Plan (सबसे सस्ता एलआईसी प्लान)
LIC Jeevan Amar Plan 2023 एलआईसी का सबसे सस्ता टर्म प्लान है जिसकी पॉलिसी अवधि 10 से 40 साल तक है. एलआईसी का यह सस्ता टर्म इंश्योरेंस प्लान आप 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच ले सकते हैं. इस प्लान में आपको 3000 रुपये रेगुलर मंथली प्रीमियम या 30000 रुपये सिंगल प्रीमियम भरने का विकल्प दिया जाता है।
इस जीवन बीमा पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी धारक को दो मृत्यु लाभ प्राप्त होते हैं– 1. Level Sum Assured और 2. Increasing Sum Assured.
इस योजना में 80 साल का कवरेज मिलता है और पॉलिसी होल्डर की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के केस में बीमाधारक के परिवार को वित्तीय सुरक्षा दी जाती है।
इस पॉलिसी के बारे में जानने योग्य जरूरी बातें–
- धूम्रपान नहीं करने वाले (non smokers) और महिलाओं को इस पॉलिसी में कुछ डिस्काउंट दिया जाता है जिससे उन्हें lower premium जमा करना पड़ता हैं।
- आपको बता दें कि एलआईसी के इस जीवन अमर प्लान में आपको कोई सरेंडर वैल्यू नहीं मिलती है.
- एक पॉलिसी में आपको इनकम टैक्स एक्ट 1961 के Section 80C and 10(10D) के तहत Tax benefit भी मिलता है.
यह Jeevan Amar Plan (855) Lic का minimum premium plan है जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं. तो अगर आप एलआईसी का यह सस्ता प्लान खरीदना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी–
- Identity proof
- Age proof
- Address proof
- Income proof (if applicable)
- Recent photographs
- Bank account statement
LIC Jeevan Amar Plan Details in Hindi
Policy Name | LIC Jeevan Amar Plan |
---|---|
Premium Amount | 3000 Rs Per Month |
Policy Term | 10 to 40 years |
Coverage Age | 18 to 80 years |
Premium Options | Single Premium Regular Premium Limited Premium |
Special Discounts | Available for non-smokers |
Benefits for Women | Lower premiums |
Application Options | Online Offline (through agents or branches) |
Tax Benefits | Under Section 80C and 10(10D) of the Income Tax Act, 1961 |
तो LIC Jeevan Amar Policy उन लोगों के लिए सबसे अच्छी है जो एलआईसी का सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं कम प्रीमियम देकर अधिक लाभ की आशा करते हैं तो आप इस प्लान को लेने पर विचार कर सकते हैं।
2. LIC jeevan lakshya policy
LIC की जीवन लक्ष्य पॉलिसी 2023 की सबसे सस्ती एलआईसी पॉलिसी में से एक है. इस प्लान में सिर्फ हर दिन 172 रुपये देकर मैच्योरिटी पर साढ़े 28 लाख रुपये मिलते हैं. मतलब आपको मंथली प्रीमियम 5169 Rs भरना होगा. इस पॉलिसी के अंतिम 3 वर्षों में आपको कोई प्रीमियम राशि नहीं भरनी पड़ती है।
मान लो अगर आप 30 साल की उम्र में एलआईसी का यह प्लान 25 साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने किस्त के रूप में 5169 रुपये जमा करने होंगे और 55 साल की उम्र में आपको 28.5 लाख रुपये मिल जाएंगे.
LIC Jeevan Lakshya Policy Details in Hindi
Policy Name | LIC Jeevan Lakshya |
---|---|
Plan Type | LIC Sabse sasta plan 2023 |
Policy Term | 25 years |
Coverage Age | 13 to 25 years |
Premium Options | Monthly, Quarterly or Yearly |
Premium Amount | 172 Rs Per day |
Application Options | Online Offline (through agents or branches) |
Tax Benefits | Under Section 80C and 10(10D) of the Income Tax Act, 1961 |
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी के बारे में जरूरी बातें–
- इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी उम्र 13 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- यह पॉलिसी लेने के बाद आप इसे 18 वर्ष की आयु से लेकर 50 वर्ष की आयु तक चला सकते हैं।
- इस पॉलिसी में आपको कम से कम एक लाख रुपये का Sum Assured भी मिलता है।
- इसमें पॉलिसी धारक को Annual Income Benefit का लाभ मिलता है।
- इसमें प्रीमियम का भुगतान आप मंथली, तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक रूप से कर सकते हैं।
- पॉलिसी खत्म होने से पहले मृत्यु के केस में मैच्योरिटी का पूरा पैसा नॉमिनी को मिलता है।
तो अगर आप किसी ऐसी LIC ki sabse sasti policy की तलाश में है जिसमें lowest premium देकर जबरदस्त return का लाभ मिल सके तो यह पॉलिसी आपके लिए बेस्ट है।
3. LIC Aadhar Stambh (LIC 500 Rs Plan)
Most Cheapest lic policy 2023: एलआईसी के इस 500 रुपये वाले प्लान का नाम है ‘LIC Aadhar Stambh‘ यह प्लान lic का lowest monthly plan है जिसमें आपको हर महीने मात्र 500 Rs प्रीमियम देना पड़ता है और मैच्योरिटी पर 2 लाख रुपये का लाभ मिलता है।
इस पॉलिसी का लाभ सिर्फ पुरुष ले सकते हैं लेकिन अगर आप एक महिला हैं और एक ही तरह की पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आप ‘Lic Aadhashila policy‘ की तरफ देख सकती हैं.
- LIC Aadhar Stambh पॉलिसी लेने के लिए मेडिकल टेस्ट करवाने की कोई जरूरत नहीं होती.
- इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र 8 से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
- इस पॉलिसी को कम से कम 10 साल और अधिक से अधिक 20 साल के लिए ले सकते हैं।
- इस योजना में आपको 6 महीने का ऑटो कवर का लाभ भी मिलता है लेकिन वह 3 साल से अधिक और 5 साल से कम अवधि के लिए ही मिलता है।
- 5 साल से अधिक अवधि तक पॉलिसी चलने पर केवल 1 साल का ऑटो कवर ही मिलता है.
- इसमें आप कम पैसे देकर 75000 रुपये का Sum assured यानी रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
- पॉलिसी टर्म के दौरान मृत्यु होने पर नॉमिनी को 1.5 लाख रुपये मिलता है।
- इसमें आपको टैक्स बेनिफिट का लाभ भी दिया जाता है।
यह पॉलिसी उन लोगों के लिए है जिनके परिवार की आमदनी बहुत कम है और जो एलआईसी का सबसे सस्ता प्लान खरीदना चाहते हैं वह इस पॉलिसी को खरीदने पर विचार कर सकते हैं।
4. LIC Aam Aadmi Bima Scheme
LIC sabse sasta plan 2023: एलआईसी आम आदमी बीमा पॉलिसी में आप केवल 200 रुपये प्रतिमाह प्रीमियम देकर हजारों का फायदा पा सकते हैं। यह अब तक की एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए है जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।
LIC Aam Aadmi Bima Scheme सबसे अच्छी एलआईसी पॉलिसी है उन लोगों के लिए जिनके पास खुद की जमीन नहीं है या फिर जो मछुआरे, रिक्शा चालक, ईंट-भट्टा मजदूर हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कोई जीवन बीमा पॉलिसी का लाभ लेना चाहते हैं।
जैसा कि आपको पता है कि कोई दुर्घटना या गंभीर बीमारी के समय गरीब लोगों को ही सबसे ज्यादा मुसीबत झेलनी पड़ती है इसीलिए एलआईसी ने उन लोगों के लिए यह पॉलिसी बनाई है।
- यह पॉलिसी लेने के लिए आपकी आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- अगर डॉक्यूमेंट की बात करें तो पॉलिसी खरीदने के लिए आपको आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।
- इस पॉलिसी में आपको लाइफ इंश्योरेंस कवरेज मिलता है और परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर 30000 रुपये की बीमा राशि परिवार के सदस्यों को दी जाती है।
- पॉलिसी धारक की दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु के मामले में परिवार को 75000 रुपये दिए जाते हैं।
- पूरी तरह से विकलांग होने की स्थिति में 75000 रुपये मिलते हैं और मानसिक रूप से विकलांग होने पर 37500 मिलते हैं।
- इसके अलावा मृत व्यक्ति के 2 बच्चों को 100 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति (Scholarship) भी दी जाती है.
तो अगर आप LIC 100 Rs policy या 200 rs या 300 rs lic policy की तलाश में है तो ‘LIC Aam Aadmi Bima Scheme‘ आपके लिए बेस्ट एलआईसी प्लान साबित होगा। तो कैसा लगा आपको यह LIC 200 Rs Plan, चलिए अब जान लेते हैं की अगली lic chepest policy के बारे में–
5. LIC Dhan Rekha Policy
LIC का ‘Dhan Rekha Policy’ सबसे अच्छा प्लान माना जाता है क्योंकि इसमें आपको हर महीने सिर्फ 833 रुपये का प्रीमियम भरना पड़ता है और पॉलिसी खत्म होने पर 1 करोड़ रुपये का लाभ मिल सकता है। यह lic का non-linked टर्म इंश्योरेंस प्लान है जिसमें एक्सीडेंटल डेथ के मामले में परिवार को 50 लाख की बीमा राशि दी जाती है।
LIC 800 Rs plan की बात करें तो एलआईसी धन रेखा पॉलिसी सबसे पॉपुलर और आकर्षक स्कीम है जिसमें आप सालाना 10000 रुपये का प्रीमियम भरकर मेच्योरिटी तारीख पर या मृत्यु के मामले में 50 लाख रुपए की राशि अपने परिवार के भविष्य के लिए सुरक्षित कर सकते हैं।
- एलआईसी की धनरेखा पॉलिसी में प्रीमियम देते समय रेगुलर या सिंगल प्रीमियम दोनों भरने का विकल्प मिलता है।
- इस पॉलिसी में एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर, क्रिटिकल इलनेस राइडर और डिसएबिलिटी बेनिफिट राइडर का लाभ मिलता है।
- एक्सीडेंटल डेथ राइडर की मदद से आप अपनी पॉलिसी का कवरेज बढ़ा सकते हैं।
- इसमें इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
एलआईसी सबसे सस्ता प्लान खरीदने की लिस्ट में अगला प्लान है–
6. LIC Jeevan Umang Policy
एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी सबसे सस्ता एलआईसी प्लान है जिसमें आपको हर दिन सिर्फ 44 रुपये का प्रीमियम भरना होता है और मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपए मिलते हैं। हर महीने के हिसाब से इस LIC policy में आपको 1302 रुपये देना होगा मतलब हर साल के हिसाब से 15298 रुपये जमा करने होगें।
- इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपये की policy करवाना अनिवार्य है।
- इस पॉलिसी में आपको टर्म राइडर का बेनिफिट मिलता है लेकिन यह केवल विकलांग होने की स्थिति में या फिर अचानक मृत्यु के मामले में मिलता है।
- यह एक लॉन्ग टर्म lic policy है जिसमें आपको एक समय के बाद fixed income मिलने लगती है।
- इस पॉलिसी का एक बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको 100 साल तक का कवर मिलता है।
एलआईसी सबसे सस्ता प्लान 2023 की लिस्ट
LIC Sabse Saste Plan 2023 | ||
No. | Policy Name | Premium |
---|---|---|
1. | LIC Jeevan Amar Plan | 3000 Rs/ month |
2. | LIC Jeevan Lakshya Policy | 172 Rs/ day |
3. | LIC Aadhar Stambh Plan | 500 Rs/ month |
4. | LIC Aadhar Shila Plan | 500 Rs/ month |
5. | LIC Aam Aadmi Bima Scheme | 200 Rs/ month |
6. | LIC Dhan Rekha Policy | 833 Rs/ month |
7. | LIC Jeevan Umang Policy | 44 Rs/ day |
Also Read,
FAQ’s (LIC sabse sasta plan 2023)
एलआईसी सबसे सस्ता प्लान कौन सा है?
LIC का ‘Aam Aadmi Bima Scheme’ सबसे सस्ता (cheapest) एलआईसी प्लान है जिसमें आपको सिर्फ 200 रुपये का lowest monthly premium हर महीने जमा करना होता है और इसमें 75000 रुपये return के रूप में मिलता है।
एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है 2023?
LIC का Jeevan lakshya policy 2023 का सबसे अच्छा प्लान है क्योंकि इसमें आपको हर दिन सिर्फ 172 रुपये जमा करना होता है मतलब आपको केवल 5169 रुपये मंथली प्रीमियम देना पड़ता है और मैच्योरिटी पर आपको 28.5 लाख रुपये मिलते हैं। इस प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको पॉलिसी के अंतिम 3 वर्षों मैं कोई प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है।
एलआईसी में सबसे बढ़िया पॉलिसी कौन सी है?
LIC jeevan lakshya, lic jeevan umang और LIC Dhan Rekha सबसे बढ़िया एलआईसी पॉलिसी हैं। LIC Aam Aadmi Bima Scheme गरीब लोगों के लिए बेस्ट है जबकि LIC Jeevan Amar Plan सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस प्लान है जिसे आप 2023 में खरीद सकते हैं।
सबसे कम कीमत वाली एलआईसी पॉलिसी कौन सी है?
‘एलआईसी आम आदमी बीमा स्कीम’ lowest amount lic policy है जिसमें आपको हर महीने सिर्फ 200 रुपये प्रीमियम भरना पड़ता है और पॉलिसी के अंत में 75000 रुपये का लाभ मिलता है। इसके अलावा ‘lic jeevan umang’ पॉलिसी में आपको हर दिन सिर्फ 44 रुपये देना पड़ता है जिसके बदले मैच्योरिटी पर 28.5 लाख रूपते मिलते हैं।
LIC की 100 रुपये वाली जीवन बीमा पॉलिसी कौन सी है?
LIC 100 Rs Policy की बात करें ‘एलआईसी जीवन लाभ प्लान’ में आपको हर दिन 100 Rs का प्रीमियम देना होता है. पॉलिसी की अवधि 15 साल होती है जबकि आपको प्रीमियम केवल 10 साल तक भरना पड़ता है। इसमें आपका कुल निवेश 540000 Rs होता है और 21वें साल 13 लाख रुपये मिलते हैं। मतलब आपको 16 से 20वें वर्ष तक कोई प्रीमियम नहीं चुकाना पड़ता है।
LIC sabse sasta plan 2023 – ‘Conclusion’
इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि एलआईसी का सबसे सस्ता प्लान कौन सा है, वह कौन सा सबसे अच्छा LIC cheapest plan है जो आप 2023 में खरीद सकते हैं और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं आपको इस लेख (LIC sabse sasta plan 2023) में दी गई जानकारी उपयोगी लगी होगी.
Also Read,
- LIC 1000 Per Month Policy for 5 Years
- LIC 1000 Per Month Policy for 10 Years
- LIC 1000 Per Month Policy For 20 Years
अगर आपका इस टॉपिक से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | 👉 यहां क्लिक करें |