Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 (Multibagger)

According to Long term forecast, Tata Power Share Price Target 2023 will be minimum 250 Rs and maximum 265 Rs, 2025 target will be lower 415 Rs and upper 440 Rs and 2030 Price target will be approx 1100 Rs.

आज हम बात करेंगे Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025 और 2030 के बारे में।

  • क्या Tata Power शेयर भविष्य में मल्टीबैगर बन सकता है?
  • क्या Tata Power शेयर के निवेशकों को Future में शानदार रिटर्न मिल सकते हैं?
  • क्या अभी Tata Power के Stock में पैसा निवेश करना सही होगा?

Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

और Tata Power Share price भविष्य में (2023, 2025 या 2030 तक) कितना बढ़ सकता है? अतः Tata Power के Future Share Price Target कितने हो सकते हैं?

इस लेख (Tata Power share price target 2023) में आप 2025 से लेकर 2030 तक Tata power price target की पूरी जानकारी हिंदी में जानेंगे। यह लेख आपको टाटा पावर शेयर में निवेश करने में बहुत मदद करेगा।

Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi

Tata Power Share PriceTarget 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi
Tata Power share price target 20232023 के अंत तक शेयर प्राइस 265 रुपये तक जाएगा।
Tata Power share price target 20242024 में अधिकतम टारगेट 335 रुपये तक जाने का है।
Tata Power share price target 20252025 में TataPower शेयर का प्राइस 440 रुपये टारगेट तक जा सकता है।
Tata Power share price target 20302030 में Tata Power share की कीमत 1100 रुपये तक पहुंच जाएगी।

Tata Power share price target in hindi: यह सभी टारगेट शार्ट में बताए गए हैं, ज्यादा प्रॉफिट के लिए पूरी जानकारी नीचेे पढ़ें।

Tata Power शेयर के बारे में (Tata power share details in hindi)

Tata Power टाटा ग्रुप की एक कंपनी है जो इलेक्ट्रिसिटी यानी पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है। इंडिया के पावर इंडस्ट्री में टाटा पावर का अनुभव बाकी कंपनियों की तुलना में सबसे अधिक है क्योंकि इस कंपनी की शुरुआत 1915 के आसपास हुई थी।

Tata Power के Business Model की बात करें तो इसका 64% रेवेन्यू पावर जेनरेशन से 35% पावर डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन से और बचा हुआ 1% रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट के द्वारा आता है।

  • अभी (2023) में टाटा पावर के पास लगभग 14000 मेगावाट की पावर कैपेसिटी है जिसमें थर्मल पावर की हिस्सेदारी 50%, सोलर पावर की हिस्सेदारी 25%, wind 8%, hydro 7% और Waste-heat recovery 3% के लिए जिम्मेदार है।

टाटा पावर का टारगेट है 2030 से पहले अपने पोर्टफोलियो के 80% हिस्से को रिन्यूएबल एनर्जी पर शिफ्ट करना और 2045 तक 100% यानी पूरी तरह से कार्बन फ्री रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बनना।

शेयर का नामTata Power (टाटा पावर)
शेयर प्राइस205 रुपये के आसपास
इंडस्ट्रीपावर (Energy Sector)
मार्केट कैप65000 करोड़ से ज्यादा
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.tatapower.com/

Tata Power Share Price Target 2023

अगर आप Tata Power का 1 Year का शेयर प्राइस चार्ट देखें

Tata Power Share Price Target 2023

तो आपको इतना कुछ खास परफॉर्मेंस नजर नहीं आएगा जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले कुछ समय से पूरा शेयर मार्केट ही अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है क्योंकि आजकल बाजार में काफी अनिश्चितता बनी हुई है।

सिर्फ टाटा पावर शेयर ही नहीं बल्कि अन्य सभी सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट नजर आ रही है। यह गिरावट केवल तभी रुकेगी जब मार्केट को ऊपर जाने का कोई संकेत मिलेगा मतलब जब ग्लोबल मार्केट में तेजी आएगी तो इंडियन शेयर मार्केट भी ऊपर जाएगा और तभी टाटा पावर शेयर भी बढ़ेगा।

कहने का मतलब है कि टाटा पावर शेयर के फंडामेंटल में कोई दिक्कत नहीं है बिजनेस भी काफी अच्छा चल रहा है। प्रॉब्लम से यह है कि अभी मार्केट में काफी वोलैटिलिटी है जिसका रिकवर होना बाकी है।

  • अगर Tata power शेयर की तुलना अदानी पावर या अन्य पावर सेक्टर की कंपनी से की जाए तो इसका बिजनेस मजबूत नजर आ रहा है।
  • बिजनेस मजबूत होने के साथ-साथ वैल्यूएशन भी काफी अच्छा है और इसीलिए बहुत सारे निवेशक भविष्य के लिए टाटा पावर शेयर खरीदना चाहते हैं।

और इसीलिए अब टाटा पावर शेयर के निवेशक इसके फ्यूचर शेयर प्राइस टारगेट जाना चाहते हैं ताकि इन्वेस्टर्स को इस शेयर को buy, sell या hold करने के लिए clear perspective मिल सके।

तो अब अगर हम Tata Power Share Price Target 2023 की बात करें तो पहला Share Price Target Rs. 250 और दूसरा Price Target of Tata Power Rs. 265 देखने को मिल सकता है तब तक आप इसे Hold कर सकते हैं।

Tata Power Share Price Target 2024

बहुत से लोगों का अनुमान है कि 2024 में Tata Power Share Price काफी High Target को टच कर सकता है।

क्योंकि पावर सेक्टर में टाटा पावर अकेला ऐसा कंपनी है जिसे इस इंडस्ट्री का सबसे लंबा एक्सपीरियंस है. आपको पता है कि टाटा पावर के पास टाटा ग्रुप का पूरा इकोसिस्टम है मतलब टाटा ग्रुप की अलग-अलग कंपनियां इसके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी जो ऐसे बाकी कंपटीशन से आगे रखता है.

इसके अलावा इस इंडस्ट्री में किसी नई कंपनी को शुरू से बिजनेस करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है इसीलिए पावर सेक्टर में कंपटीशन आना बिल्कुल ना के बराबर है इसका मतलब है कि टाटा पावर कंपनी लॉन्ग टर्म में हमेशा टॉप पर ही रहेगी.

और इसी वजह से लोग अभी 2023 में Tata power के Stock को लेकर bullish हैं।

  • तो आपको क्या लगता है कि 2025 से 2030 तक Tata Power का Share price किस Target पर पहुंच सकता है?

अगर हम Tata Power Share price target 2024 का Prediction करें तो पहला Price Target Rs 310 देखने को मिलेगा और दूसरा Target Price Rs 335 तक जाने का अनुमान (Forecast) है।

Tata Power Share Price Target 2025

सबसे ज्यादा लोगों का सवाल यही है कि Tata Power Share Price Target Long Term में यानी कि 2025 या 2030 तक कितना होने वाला है?

क्या साल 2023 में Tata Power के shares को खरीदना सही रहेगा या नहीं?

तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप Long Term निवेशक है पर आपको लगता है कि भविष्य में पावर सेक्टर तेजी से ग्रोथ करेगा तो आप Tata Power कम्पनी के stocks को buy कर सकते हैं।

  • Tata power का लक्ष्य है 2025 तक देश में एक लाख EV चार्जिंग स्टेशन बनाना.
  • और इतने सारे चार्जिंग स्टेशन बनाने वाली यह देश की एकमात्र कंपनी बन जाएगी जिसमें टाटा ग्रुप का पूरा इकोसिस्टम टाटा पावर की मदद करेगा.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भविष्य में रिन्यूएबल एनर्जी की डिमांड बढ़ने वाली है जिसमें बिना प्रदूषण के बिजली उत्पादन करने को बढ़ावा दिया जाएगा और इस पर टाटा पावर बहुत तेजी से काम कर रहा है 2025 आते आते टाटा पावर अपने कई प्रोजेक्ट को पूरा कर लेगा।

अब अगर हम Tata Power Share price target 2025 की बात करें तो पहला share price target Tata power कंपनी के लिए Rs 415 नजर आ सकता है और दूसरा Price target Rs. 440 के आसपास देखने को मिलेगा।

Tata Power Share Price Target 2030

अगर हम 2030 तक की बात करें तो जो Long Term investors हैं जिन्होंने Tata power stock को buy और hold किया हुआ है और है मल्टीबैगर रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है.

2030 तक टाटा पावर देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी बन कर सामने आ सकती है। आने वाले समय में जो इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम होगा उसमें बैटरी को चार्ज करने के लिए EV चार्जिंग स्टेशन की जरूरत पड़ेगी जिनको पूरे देश भर में अलग-अलग जगह स्थापित करने का काम टाटा पावर ने काफी पहले से शुरू कर दिया है

और आने वाले 5 से 10 सालों में EV Revolution में Tata power एक मजबूत कंपनी बनकर सामने आएगी।

इसलिए अभी जिन लोगों ने टाटा पावर के शेयर को खरीद रखा है वह Long Term (2030) तक Hold करें तो शानदार रिटर्न मिलने की काफी हाई चांसेस हैं।

  • अगर आप एक शार्ट टर्म ट्रेडर हैं और आपने Tata power का शेयर buy और hold किया हुआ है तो इसे loss में बिल्कुल मत बेचना,
  • मतलब अगर बाजार में मंदी है तो मार्केट रिकवर होने का इंतजार कीजिए.
  • लेकिन अगर आपको अच्छा खासा प्रॉफिट हो चुका है और आप Long term तक Tata power share को hold नहीं करना चाहते तो आप 5% से ऊपर बढ़े हुए share price पर इसे sell करके profit book कर सकते हैं।

अब अगर हम Tata Power Share price target 2030 की बात करें तो आपको इसका शेयर प्राइस 2030 में 1100 रुपये के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आएगा।

Tata Power Share Price Target Long Term

Tata Power Share Future Price Target Prediction: टाटा पावर शेयर लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीदारी इसलिए है क्योंकि भविष्य में पावर की डिमांड बढ़ने वाली है। और इस डिमांड को जो कंपनी रिन्यूएबल सोर्सेस के जरिए पूरा करेगा वही इस इंडस्ट्री की मोनोपोली कंपनी बनेगा.

अगर टाटा पावर शेयर के 5 साल के रिटर्न देखें तो 100% से भी ज्यादा Returns निवेशकों को दे चुका है.

और अगले 5 से 10 सालों में यानी 2028 या 2030 तक Tata price share शेयरहोल्डर्स के पोर्टफोलियो की सबसे मजबूत कंपनी बनकर सामने आ सकता है।

तो अगर आप भी Tata power stock में long term इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो सही वैल्यूएशन का इंतजार कीजिए और जब आपको लगे कि टाटा पावर का शेयर अपनी वास्तविक दिमाग से कम दाम पर मिल रहा है तो उस समय इसे खरीदना एक बेहतर निर्णय होगा।

Tata Power Share Price Target For Next 5 Years

Tata Power Price Target 5 to 10 YearsShare Price Prediction
Tata Power share price in 2023Rs 265
Tata Power share price in 2024Rs 335
Tata Power share price in 2025Rs 440
Tata Power share price in 2026Rs 540
Tata Power shre price in 2027Rs 650
Tata power share price in 2028Rs 780
Tata Power share price in 2030Rs 1100
Tata Power share price in 2035Rs 1700

अगले 5 से 10 सालों के टारगेट बात करें तो टाटा पावर अपने शेयर प्राइस को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

  • कंपनी का विजन है सबसे पहले अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाना जिसके लिए इस साल उन्होनें 10000 करोड़ इन्वेस्ट किया है जिससे वह 770 मेगावाट capacity रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में बढ़ाने वाले हैं।

क्योंकि जब कंपनी की प्रोडक्शन Capacity बढ़ेगी तो रिवेन्यू और प्रॉफिट भी बढ़ेगा और इस प्रकार Tata power का शेयर प्राइस भी बढ़ने लगेगा।

इसके अलावा अभी कंपनी के पास इसके सोलर EPC (इंजीनियरिंग procurement और कंस्ट्रक्शन) बिजनेस का 13000 करोड़ का order book है। इसी ऑर्डर को execute करने के लिए कंपनी 14000 करोड़ का और इन्वेस्टमेंट इसी साल करने वाली है।

इन सभी डिटेल्स के बारे में टाटा पावर के चेयरमैन एन चंद्रशेखर शेयरहोल्डर्स मीटिंग में खुद announce करते हैं।

मतलब कंपनी ने अपने future vision को पूरा करने के लिए actions लेना शुरू कर दिया है।

Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

IEX Share Price TargetIEX Share Price
First Target 2023Rs 170
Second Target 2023Rs 180
First Target 2024Rs 230
Second Target 2024Rs 250
First Target 2025Rs 280
Second Target 2025Rs 300
First Target 2026Rs 380
Second Target 2026Rs 400
IEX Price Target 2030Rs 1000

Tata Power Share Financial Results

अब आइये Tata Power शेयर के फाइनेंशियल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

Tata Power Share Price Fundamental Analysis in Hindi

  • ROCE यानी Return On Capital Employee की अगर बात की जाए तो 9.5% है।
  • ROE यानी Return On Equity 8.42% है जो इतने कैपिटल इंटेंसिव बिजनेस में ठीकठाक ही माना जाएगा।
  • Debt to Equity Ratio 2.07 है जो प्रॉफिट बढ़ने पर अपने आप कम हो जाएगा।
  • Sales growth की अगर बात करें तो 10 साल में 5%, 5 साल में 9%, 3 साल में 13% है।
    Profit growth देखें तो 10 साल में 17%, 5 साल में 9%, 3 साल में 104% से भी ज्यादा है।

तो अगर Long term नजरिए से देखा जाए तो Sales growth और Profit growth फ्यूचर में बढ़ने की उम्मीद है।

  • EPS growth भी 5 सालों में शानदार रही है।
  • Current EPS 5.45 है और Current पीई रेश्यो 21% के आसपास है जबकि Tata Power का Low P/E की अगर बात करें तो ये 12 पर ट्रेड किया है High P/E 38 पर और Medium P/E 28 पर ट्रेड किया है।

वैसे Fair P/E को 20 बोला जाता है इसीलिए Tata Power का 21% P/E बिल्कुल जस्टिफाइड है है मतलब इस P/E पर Tata power Share को ना तो overvalue और ना ही undervalued माना जा सकता है।

Shareholding Pattern of Tata Power Share–

अब अगर Tata Power में Shareholder पैटर्न के बारे में बात करें तो Promoters holding इसमे 46.86% है, FII लगभग 9.63%, DII 14.32%, Government के पास 0.32% और Retail investors यानी पब्लिक के पास 28.87% हिस्सेदारी है।

अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो Tata Power कंपनी के “Financials” पावर सेक्टर की बाकी कंपनियों की तुलना में काफी अच्छे हैं और यही कारण है जो टाटा पावर को इस इंडस्ट्री का लीडर बनाता है।

टाटा पावर के बिजनेस और फाइनेंशियल्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए आप नीचे दी गई Tata power की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ सकते हैं–

Read Tata power Share Latest Annual Report

Tata Power शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025 और 2030

ऊपर वीडियो में बताया है कि Tata Power शेयर प्राइस भविष्य में कितने टारगेट तक पहुंचेगा? 2025 और 2030 में Tata power शेयर की कीमत कितनी होगी। इसके अलावा आपको 2023 में टाटा पावर शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं और Future में Tata Power कंपनी का बिजनेस कितना बढ़ने वाला है इसकी जानकारी विस्तार से दी गई है।

Tata Power Share Price Target Prediction 2025 to 2030 – FAQ’s

क्या अभी टाटा पावर शेयर खरीदना चाहिए?

टाटा ग्रुप की कंपनी के टाटा पावर का बिजनेस काफी मजबूत है तो अगर Tata power शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत गिरावट होती है तो आपको नीचे लेवल्स पर टाटा पावर शेयर में खरीदारी करनी चाहिए. इसका फायदा आपको long-term में मिलेगा।

भविष्य में टाटा पावर शेयर प्राइस कितना बढ़ सकता है?

जब भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ेगी तो फ्यूचर में टाटा पावर शेयर में भी अच्छा खासा उछाल देखने को मिल सकता है। इस इंडस्ट्री का आकार बढ़ने से टाटा पावर के रिवेन्यू और मुनाफे में कई गुना की बढ़ोतरी होगी जिसका सीधा फायदा Tata power के निवेशकों को मिलेगा।

2030 तक टाटा पावर शेयर कितने रिटर्न दे सकता है?

साल 2025 या 2030 तक Tata power एक मल्टीबैगर शेयर बनकर बन सकता है जो कि निवेशकों को कई गुना रिटर्न देकर मालामाल बना सकता है। इसीलिए आपको इस शेयर में गिरावट होने पर थोड़ा-थोड़ा करके खरीदारी करते रहना चाहिए।

क्या लंबे समय के लिए Tata Power स्टॉक में निवेश करना चाहिए?

जी हां, अगर आप एक लोंग टर्म निवेशक हैं तो अगले कुछ सालों में टाटा पावर आपके लिए एक बेहतर स्टॉक साबित हो सकता है। अगर भविष्य में यह कंपनी अच्छे तिमाही नतीजे पेश करती है तो निवेशकों को शेयर प्राइस ग्रोथ के जरिए बेहतरीन रिटर्न मिलने की उम्मीद है इसीलिए आपको नीचे levels पर इस शेयर में कम quantity में निवेश करते रहना चाहिए।

Tata Power शेयर प्राइस 2025 में क्या होगा?

भविष्य में साल 2025 के अंत तक टाटा पावर शेयर की कीमत 280 रुपये के प्राइस टारगेट तक पहुंच सकती है। अतः लंबे समय के लिए टाटा पावर शेयर में निवेश करने से अच्छा रिटर्न और प्रॉफिट होगा।

Tata Power share price target Forecast 2023 to 2025 in hindi

इसमें कोई डाउट नहीं है कि Long term में यानी 2025, 2030 तक टाटा पावर कंपनी बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखती है क्योंकि पावर सेक्टर में Tata power Share में future में सबसे ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है।

मैं आशा करता हूं कि आपको “Tata power share price target 2023, 2024, 2025 और 2030” पोस्ट को पढ़ने के बाद Tata power आने वाले सालों में कैसा perform करने वाला है इसका अनुमान लग गया होगा।

आशा करता हूं आपको जानकारी यूज़फुल लगी होगी।

ये भी पढ़िए,

अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं और Share Price Target के बारे में हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं।

4.6/5 - (9 votes)