चार्ट पैटर्न PDF Free Download in Hindi – [605 KB]

 

Chart Patterns PDF Free Download in Hindi

अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो यह पता लगाना कि मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे, कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस के कई सारे factors को देखना पड़ता है जैसे; वॉल्यूम, ट्रेडिंग इंडिकेटर, ऑप्शन चेन, सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस आदि.

लेकिन आप इन सबके बिना भी ट्रेडिंग में सफल हो सकते हैं और हर दिन पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको शेयर मार्केट के अलग-अलग चार्ट पेटर्न (chart patterns) के बारे में सीखना होगा जैसे;

  • शेयर मार्केट में चार्ट पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं,
  • कौन से चार्ट पेटर्न को कैसे ट्रेड किया जाता है,
  • किस चार्ट पेटर्न में कब एंट्री और एग्जिट करना चाहिए,
  • इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कौन सा चार्ट पैटर्न सबसे प्रॉफिटेबल है,
  • चार्ट पैटर्न को ट्रेड करके regular पैसे कैसे कमा सकते हैं,

देखिए ट्रेडिंग करते समय आपको चार्ट पर अलग-अलग कैंडलस्टिक पैटर्न बनते देखते हैं. अगर आप इन trading patterns को पहचानना और अच्छे से ट्रेड करना सीख गए तो आप पहले से ही यह पता लगा सकते हैं कि यहां से प्राइस ऊपर जाएगा 📈 या नीचे📉…

देखा जाए तो चार्ट पेटर्न सबसे प्रॉफिटेबल जरिया है ट्रेडिंग से पैसे कमाने का. क्योंकि इसमें आप लाइव मार्केट में चार्ट पर बन रहे अलग-अलग patterns को पहचान कर सही समय पर entry और exit करके daily profit कमा सकते हैं।

तो आज हम आपको Best Trading Chart Patterns PDF Free Download के लिए उपलब्ध कराने वाले हैं. तो इस शेयर मार्केट चार्ट पेटर्न पीडीएफ में आपको all most profitable chart patterns के बारे में बताया जाएगा.

इस पोस्ट में आप जानेंगे-

Chart Patterns हिंदी PDF 2024 के बारे में

Trading Chart Patterns PDF details in hindi

इस Chart patterns hindi Pdf में 10 सबसे प्रॉफिटेबल चार्ट पेटर्न के बारे में उदाहरण के साथ बताया है जिसे आप free download कर सकते हैं. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते समय यह पैटर्न बार-बार बनते हैं और उन्हें ट्रेड करके ट्रेडर्स प्रॉफिट या लॉस बुक करते हैं. इस पीडीएफ में आप जानेंगे कि किस पैटर्न में कब एंट्री और एग्जिट करना है, साथ ही स्टॉप लॉस और टारगेट क्या लगाना है आदि के बारे में बताया है।

नीचे इस चार्ट पैटर्न पीडीएफ के बारे में पूरी डिटेल दी गई है–

NameChart Pattern PDF 2024
LanguageHindi
FormatPDF
Pages36
Ratings4.9/5
AuthorDeepak Sen
Total patterns10
PDF Size605 KB
Download LinkGiven Below

Best Trading Chart Patterns PDF Free Download in Hindi

चलिए अब जानते हैं कि इस चार्ट पैटर्न पीडीएफ को डाउनलोड करने पर आपको कौन-कौन से trading chart Patterns के बारे में पता चलेगा. ✅

नीचे हमने एक एक करके इन सभी ट्रेडिंग पैटर्न्स के नाम बताए हैं. ये सभी most profitable chart patterns हैं जिनको intraday में ट्रेड करके आप रोजाना शेयर मार्केट से प्रॉफिट कमा सकते हैं।

यह सभी chart patterns कुछ इस प्रकार हैं–

  1. डबल टॉप चार्ट पेटर्न (Double Top Chart Pattern in Hindi)
  2. ट्रिपल टॉप चार्ट पैटर्न (Triple Top chart pattern in Hindi)
  3. डबल बॉटम चार्ट पेटर्न (Double Bottom Chart Pattern in Hindi)
  4. ट्रिपल बॉटम चार्ट पेटर्न (Triple Bottom Chart Pattern in Hindi)
  5. हेड एंड शोल्डर चार्ट पेटर्न (Head and Shoulders Chart Pattern in Hindi)
  6. रिवर्स हेड एंड शोल्डर चार्ट पेटर्न (Reverse Head and Shoulders Chart Pattern in Hindi)
  7. बुलिश रेक्टेंगल (Bullish Rectangle Chart Pattern in Hindi)
  8. बेरिश रेक्टेंगल (Bearish Rectangle Chart Pattern in Hindi)
  9. Symmetrical Contracting Triangle Chart Pattern in Hindi
  10. Symmetrical Expanding Triangle Chart Pattern in Hindi

इस chart pattern pdf में आपको इन सभी trading patterns के बारे में screenshots और images की मदद से उदाहरण के द्वारा बिल्कुल प्रैक्टिकल तरीके से बताया जाएगा.

यह PDF आपके बहुत काम की होने वाली है क्योंकि इसे पढ़ने के बाद आप सीख जाएंगे कि कौन से चार्ट पैटर्न को कैसे ट्रेड करना है, कहां पर एंट्री और एग्जिट करना है और स्टॉप लॉस या टारगेट किस पॉइंट पर लगाना है.

Types of chart patterns Book PDF in Hindi

Chart Pattern TypeName of Chart Patterns
Reversal Chart Pattern
  • Double Top
  • Double Bottom
  • Triple Top
  • Triple Bottom
  • Head and shoulder
  • Reverse Head and shoulder
Continuation Chart Pattern
  • Bullish Rectangle 
  • Bearish Rectangle
Neutral Chart Pattern
  • Symmetrical Contracting Triangle
  • Symmetrical Expanding Triangle

Share Market Chart Patterns Pdf in Hindi

नीचे हमने Top 10 most profitable chart patterns के बारे में बताया है जो हर समय शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते समय आपको चार्ट बनते हुए देखते हैं–

1. Double Top Chart Pattern in Hindi

Trading chart patterns PDF in Hindi

ट्रेडिंग के लिए डबल टॉप चार्ट पेटर्न सबसे बेस्ट है क्योंकि यह पैटर्न स्टॉक चार्ट पर बार-बार बनते हुए दिखेगा। डबल टॉप सबसे कॉमन चार्ट पेटर्न है जो आपने कई बार देखा होगा।

यह पैटर्न चार्ट पर अंग्रेजी के अक्षर ‘M‘ के आकार का दिखता है।

इस पैटर्न में आप देखेंगे कि पहले स्टॉक प्राइस ऊपर की ओर बढ़ता है फिर किसी रेजिस्टेंस लेवल से टकराकर नीचे की ओर जाता है और फिर किसी सपोर्ट लेवल से टकराकर वापस ऊपर की ओर जाता है। इसके बाद प्राइस दोबारा उसी रेजिस्टेंस लेवल पर टकराकर वापस नीचे की ओर लौट जाता है।

तो इस प्रकार की प्राइस मूवमेंट के कारण चार्ट पर जो पैटर्न बनता है उसे हम ‘डबल टॉप चार्ट पेटर्न‘ कहते हैं।

2. Double Bottom Chart Pattern in Hindi

intraday chart patterns pdf free download

यह डबल टॉप चार्ट पेटर्न के बिल्कुल विपरीत है। इसमें जब प्राइस 2 बार उसी रेजिस्टेंस लेवल पर टकराकर ऊपर की ओर लौट जाता है तो चार्ट पर डबल बॉटम चार्ट पेटर्न बनता है।

इस पैटर्न में 2 सपोर्ट या बॉटम क्रिएट हो जाते हैं इसीलिए इसे डबल बॉटम बोला जाता है। यह पैटर्न चार्ट पर अंग्रेजी के अक्षर ‘W‘ के आकार का दिखता है।

ठीक इसी प्रकार जब प्राइस तीन बार same सपोर्ट लेवल से टकराकर वापस ऊपर की ओर लौट जाए तो चार्ट पर ‘डबल बॉटम चार्ट पेटर्न‘ बनेगा।

3. Triple Top Chart Pattern in Hindi

कभी-कभी आप चार्ट पर देखेंगे की प्राइस same हाई प्वाइंट को टच करके लगातार तीन बार वापस नीचे की ओर लौट आता है.

मतलब अगर 3 बार प्राइस उसी रेजिस्टेंस लेवल से टकराकर वापस नीचे की ओर लौट जाता है तो ट्रिपल टॉप चार्ट पैटर्न बनता है।

4. Triple Bottom Chart Pattern in Hindi

यह ट्रेडिंग पेटर्न ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न का बिल्कुल उल्टा है. इसमें आप कभी-कभी चार्ट पर देखेंगे की प्राइस same bottom यानी support point को टच करके लगातार तीन बार वापस ऊपर की ओर लौट जाता है.

मतलब अगर 3 बार प्राइस उसी सपोर्ट लेवल से टकराकर वापस ऊपर की ओर लौट जाता है तो ट्रिपल बॉटम चार्ट पैटर्न बनता है।

बाकी सब लगभग same ही रहता है। इसीलिए इस पर ज्यादा बात करना व्यर्थ होगा। अब जानते हैं अगले पैटर्न के बारे में–

5. Head and Shoulder Chart Pattern in Hindi

trading chart patterns book pdf free download

इस पैटर्न में आपको तीन टॉप देखने को मिलेंगे लेकिन बीच वाला टॉप ऊपर को होगा और अगल बगल वाले दोनों टॉप उससे थोड़ा नीचे होंगे.

जो बीच वाला टॉप होता है वह सिर की तरह लगता है और जो अगल बगल वाले टॉप होते हैं वह कंधे की तरह लगते हैं इसीलिए इस चार्ट पेटर्न को ‘हेड एंड शोल्डर चार्ट पैटर्न‘ कहा गया है।

6. Reverse Head and Shoulder Chart Pattern in Hindi

Most profititable chart patterns in Hindi pdf

जब आपको चार्ट पर उल्टा हेड एंड शोल्डर पेटर्न देखने को मिले तो उसे ‘रिवर्स हेड एंड शोल्डर चार्ट पेटर्न’ कहते हैं। इसमें सिर नीचे की ओर होता है और कंधे ऊपर की ओर।

इस पैटर्न में आपको दिखेगा की प्राइस पहले डाउनट्रेंड में चल रहा होता है और फिर किसी सपोर्ट से टकराकर ऊपर जाना शुरू होता है फिर थोड़ा ऊपर जाने पर किसी रेजिस्टेंस लेवल्स टकराकर नीचे चला जाता है।

लेकिन इस बार पहले वाली सपोर्ट से थोड़ा और नीचे वाले सपोर्ट लेवल से टकराकर ऊपर की ओर बढ़ना शुरू होता है और फिर पहले वाली रेजिस्टेंस से टकराकर नीचे की ओर जाता है और पहले वाले सपोर्ट से ही बढ़ना शुरू हो जाता है।

तो इस प्रकार की प्राइस मूवमेंट की वजह से चार्ट पर रिवर्स हेड एंड शोल्डर पेटर्न बनते हुए दिखता है।

अभी तक हमने ऊपर जितने भी चार्ट पेटर्न्स के बारे में बात की यह सभी रिवर्सल चार्ट पेटर्न थे. चलिए अब हम बात करते हैं कंटीन्यूअस चार्ट पेटर्न्स के बारे में–

Continuation chart patterns में दो पैटर्न आते हैं–

  • Bullish Rectangle
  • Bearish Rectangle

सबसे पहला continuation पैटर्न जो चार्ट पर बनता है उसका नाम है–

7. Bullish Rectangle Chart Pattern in Hindi

big book of chart patterns pdf free download

इसमें सबसे पहले आप देखेंगे कि प्राइस uptrend में होता है उसके बाद जहां से प्राइस नीचे जाना शुरू हुआ वहां से उसे रेजिस्टेंस मिला और जहां से ऊपर जाना शुरू हुआ वहां उसे सपोर्ट मिला तो प्राइस सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच में कुछ देर तक घूमता रहता है।

अगर आप इस सपोर्ट और रेजिस्टेंस की रेंज के चारों ओर एक Rectangle या box बना दें तो यह बुलिश रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न कहलायेगा।

8. Bearish Rectangle Chart Pattern in Hindi

Types of chart patterns PDF in Hindi

यह चार्ट पैटर्न बुलिश रेक्टेंगल का बिल्कुल उल्टा है।इसमें आप देखेंगे कि मार्केट में mazor downtrend चल रहा होता है और अचानक से मार्केट sideways हो जाती है मतलब प्राइस सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच घूमने लगता है तो इसके चारों ओर बॉक्स बनाने पर Bearish Rectangle Chart Pattern बनता है।

अब बात करते हैं न्यूट्रल पैटर्न्स (Neutral patterns) के बारे में, ये दो प्रकार के होते हैं-

  • Symmetrical Contracting Triangle
  • Symmetrical Expanding Triangle

जिसमें सबसे पहला है,

9. Symmetrical Contracting Triangle Chart Pattern in Hindi

Trading chart patterns PDF in Hindi download

इस चार्ट पेटर्न की खास बात यह है कि इसमें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच की रेंज लगातार छोटी होती जाती है।

इसमें आप देखेंगे कि कॉन्ट्रैक्ट होते हुए प्राइस एक रेंज में आकर फस जाता है। इसमें प्राइस ऊपर जाता है रेजिस्टेंस मिलने पर नीचे आता है फिर जो सपोर्ट मिलता है वह पहले वाले सपोर्ट से ऊपर होता है फिर जो रेजिस्टेंस बनता है वह पहले वाले रेजिस्टेंस से नीचे बनता है।

जब आप ऊपर के सभी रेजिस्टेंस को मिलाकर ट्रेंडलाइन बनाते हैं तो वह ट्रेंडलाइन नीचे की ओर झुकी रहती है और जब आप नीचे के सभी सपोर्ट को मिलाकर ट्रेंडलाइन बनाते हैं तो वह ऊपर की ओर होती है और यह सपोर्ट और रेजिस्टेंस वाली दोनों ट्रेंडलाइन किसी एक पॉइंट पर जाकर मिलती हैं जिससे एक Triangle का आकार बन जाता है।

जोकि एक Symmetrical Contracting Triangle है।

10. Symmetrical Expanding Triangle Chart Pattern in Hindi

Candlestick chart patterns PDF download in Hindi

इस चार्ट पेटर्न की खास बात यह है कि इसमें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच की रेंज लगातार बड़ी होती जाती है।

इस चार्ट पैटर्न में आप देखेंगे कि हर बार जो सपोर्ट और रेजिस्टेंस बनेगा वह पहले वाले सपोर्ट या रेजिस्टेंस के ऊपर या नीचे बनेगा।

मतलब जब दूसरा वाला रेजिस्टेंस बनेगा तो वह पहले रेजिस्टेंस से थोड़ा ऊपर बनेगा, और तीसरा रेजिस्टेंस दूसरे वाले रेसिस्टेंट से थोड़ा ऊपर बनेगा।

ठीक इसी प्रकार जब दूसरा वाला सपोर्ट बनेगा तो वह पहले वाले सपोर्ट से थोड़ा नीचे बनेगा और तीसरा सपोर्ट दूसरे वाले सपोर्ट से थोड़ा और नीचे बनेगा।

इस प्रकार चार्ट पर आपको एक Symmetrical Expanding Triangle बनते हुए दिखता है।

अब तक हम तीनों (Reversal, Continuation और Neutral) चार्ट पेटर्न्स के बारे में बात कर चुके हैं। हर प्रकार की ट्रेडिंग में आपको यह तीनों ही चार्ट पेटर्न बार-बार बनते हुए दिखेंगे। 

ऊपर हमने सभी पैटर्न के बारे में आपको थोड़ा शॉर्ट में बताया है अगर आप इन सभी पेटर्न्स के बारे में बिल्कुल डिटेल में जानना चाहते हैं जैसे कि–

  • कौन से पैटर्न में कब एंट्री और कब एग्जिट करना चाहिए,
  • सपोर्ट और रेजिस्टेंस पॉइंट किस लेवल पर लगाना चाहिए,
  • स्टॉप लॉस और टारगेट कहां पर लगाना चाहिए,

अगर आप इन सभी ट्रेडिंग पेटर्न्स के बारे में स्टॉक मार्केट में इन पेटर्न्स के बनने से लेकर ट्रेड करने तक सब कुछ बिल्कुल डिटेल में जानना चाहते हैं तो अभी यह ट्रेडिंग चार्ट पेटर्न्स पीडीएफ डाउनलोड करें।

All Chart Patterns Hindi PDF Overview

तो अगर आप भी यह Chart Patterns PDF Free Download करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए steps फॉलो करें–

How to Download Trading Chart Patterns PDF Free in Hindi?

चार्ट पैटर्न pdf free download कैसे करें?

  • All Chart patterns पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए ‘इस लिंक’ पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपको गूगल ड्राइव के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • इसी पेज पर ऊपर दिए गए डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करते ही यह chart pattern pdf डाउनलोड हो जाएगा.
  • फिर आप इसे जब चाहे तब ऑनलाइन पढ़ सकते हैं.

Best trading chart pattern pdf download free

ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी आप इस चार्ट पेटर्न पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं.

कैंडलस्टिक पेटर्न के बारे में सबसे आसान भाषा में और उदाहरण के साथ सीखने के लिए आपको नीचे दी गई किताब जरूर पढ़नी चाहिए जो अब तक की कैंडलस्टिक पर लिखी गई सबसे बेस्ट किताब है. नीचे दिए इमेज पर क्लिक करके आप इस किताब को डाउनलोड कर सकते हैं―

Best Candlestick book in hindi PDF download

FAQ’s (Chart Patterns PDF Free Download in Hindi)

क्या यह चार्ट पैटर्न पीडीएफ हिंदी भाषा में है?

जी हां, यह चार्ट पेटर्न पीडीएफ पूरी तरह से हिंदी भाषा में है जिसमें हर एक ट्रेडिंग पैटर्न के बारे में उदाहरण के साथ स्टेप बाय स्टेप उसको ट्रेड करने के बारे में बताया गया है।

क्या इस चार्ट पैटर्न बुक को पढ़कर ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं?

जी हां, इस chart pattern book की मदद से आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना तो सीख ही सकते हैं. साथ ही आपको प्राइस मूवमेंट और मार्केट ट्रेंड के बारे में भी काफी इंपॉर्टेंट जानकारी मिलेगी जिसके द्वारा आप लाइव मार्केट में ट्रेडिंग करके daily profit कमा सकते हैं।

क्या यह chart pattern pdf book इंट्राडे ट्रेडिंग या ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए बेस्ट है?

यह chart pattern pdf intraday और option trading दोनों के लिए बेस्ट है क्योंकि इसमें आपको लाइव शेयर मार्केट में चार्ट पर बन रहे अलग-अलग पैटर्न की जानकारी दी जाएगी जिनको ट्रेड करके आप इंट्राडे या ऑप्शन ट्रेडिंग से रोज पैसे कमा सकते हैं

क्या यह ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न pdf free है?

जी हां, यह ट्रेडिंग चार्ट पेटर्न बुक बिल्कुल मुफ्त है जिसका पीडीएफ आप free download कर सकते हैं. इस वीडियो को डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया गया है।

इस बेस्ट चार्ट पेटर्न बुक में हमें क्या सीखने को मिलता है?

इस बेस्ट चार्ट पैटर्न बुक में आपको most profitable intraday pattern और अलग-अलग trading patterns को ट्रेड करना सिखाया जाता है जैसे कहां पर एंट्री लेना है, स्टॉप लॉस और टारगेट क्या रखना है, ये सब इस बुक में आपको समझाया गया है।

चार्ट पेटर्न हिंदी पीडीएफ– निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप 2024 में ट्रेडिंग से हर दिन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको chart patterns की नॉलेज तो होनी ही चाहिए क्योंकि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते समय जब आप टेक्निकल एनालिसिस करते हैं तो सबसे पहले आपको चार्ट पेटर्न एनालिसिस के बारे में सीखना चाहिए.

तो अगर आप भी अलग-अलग ट्रेडिंग चार्ट पेटर्न के बारे में उदाहरण के साथ विस्तार से सीखना चाहते हैं तो इस best chart pattern PDF को अभी free download कर लें.

ये भी पढ़ें–

मुझे पूरी उम्मीद है इस पीडीएफ की मदद से आप चार्ट पेटर्न का एनालिसिस करना और इसे ट्रेड करना आसानी से सीख जाएंगे.

4.1/5 - (90 votes)

Leave a Comment