शेयर मार्केट क्या है हिंदी में? शेयर बाजार की पूरी जानकारी विस्तार से | Share Market kya hai? | What is share market in hindi? | Share Market full information in Hindi?
अगर आप स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ हिंदी में सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको शेयर बाजार से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा और अगर आप Stock Market या Share market में बिल्कुल beginner भी हैं तो भी आप इसे अच्छे से समझ जाएंगे।

क्योंकि आज हम आपको शेयर मार्केट की Full knowledge और इससे जुड़े हुए आपके सभी basic सवालों का जवाब देने वाले हैं जैसे:
- शेयर मार्केट क्या है,
- शेयर मार्केट कैसे काम करता है,
- शेयर मार्केट कैसे सीखे,
- शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं,
- शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए,
- शेयर मार्केट में कितना risk या जोखिम है,
- क्या सच में शेयर मार्केट से रातों-रात लोग करोड़पति बन जाते हैं?
तो अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिया तो मैं वादा करता हूं कि फिर आपके मन में शेयर मार्केट के बारे में कोई भी doubt नहीं रहेगा।
क्योंकि आज मैं आपको शेयर मार्केट की basic knowledge तो दूंगा ही, साथ ही शेयर बाजार के सभी जरूरी basic और advanced concepts को भी detail से हिंदी में explain करने वाला हूं ताकि आपको वास्तव मेंं पता चल सके कि आखिर Share Market kya hota hai?
शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market in Hindi
“शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां पर BSE या NSE भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर ट्रेड (खरीदे और बेचे) जाते हैं। शेयर मार्किट के द्वारा एक आम निवेशक भी निफ़्टी या सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में पैसा निवेश करके शेयर होल्डर बन सकता है।”
बाजार का मतलब होता है एक ऐसी जगह जहां पर चीजों की खरीद और बिक्री की जाती है ठीक इसी प्रकार शेयर बाजार (Stock Market) एक ऐसी जगह है जहां पर बहुत सारी कंपनियां listed होती हैं और वो सभी कंपनीज अपने कुछ शेयर जारी करती हैं (बेचने के लिए) अलग-अलग प्राइस में.
और फिर लोग उनके शेयर्स को खरीदते हैं और जब शेयर का प्राइस बढ़ जाता है तो उसे बेच देते हैं और पैसा कमा लेते हैं।
लेकिन वहीं दूसरी ओर अगर शेयर का प्राइस कम हो जाता है तो उसे बेचने पर नुकसान भी हो जाता है।
आपको बता दें कि शेयर का प्राइस कम या ज्यादा (Fluctuate) होता रहता है आज कुछ और है तो कल कुछ और होगा।
Stock Market में ज्यादातर लोग सिर्फ इसीलिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं ताकि उन्हें फ्यूचर में ज्यादा से ज्यादा Return मिल सके और वह जल्दी से जल्दी अमीर बन सके.
लेकिन शेयर मार्केट को समझना इतना आसान नहीं है इसमें बहुत सारी Basic Terms आपको पता होनी चाहिए जैसे: SEBI यानी Security and Exchange board of India जिसका बहुत बड़ा रोल होता है शेयर मार्केट में.
इसके अलावा IPO, Demat Account, Sensex and Nifty, Equity, Commodity, Currency, Derivatives, डिविडेंड, Bonus इन सभी चीजों को समझना आपके लिए बहुत जरूरी है तो अगर आप शेयर मार्केट में बिल्कुल नए है तो आइए इसे एक आसान example के द्वारा समझते हैं:
Share Market for beginners in Hindi
नए beginner लोग शेयर बाजार को कैसे समझें और शेयर बाजार में शुरुआत का पहला कदम क्या होना चाहिए यह समझने के लिए आइये एक उदाहरण देखें–
Example:
- मान लीजिए आपने कोई कंपनी स्टार्ट की और कुछ समय तक आपकी कंपनी बहुत अच्छी चली लेकिन अब आपको अपनी कंपनी को और आगे बढ़ाना है जिसके लिए आपको 10 लाख रुपये की जरूरत है लेकिन आपके पास इतना पैसा नहीं है और ना ही आपका कोई फैमिली या फ्रेंड इतना पैसा लगा सकता है तो ऐसे में आप क्या करोगे?
शायद आप सोचोगे कि मैं बैंक से लोन ले लूंगा और अपनी कंपनी में लगा दूंगा लेकिन आपको भी पता है कि उस पर आपको काफी ब्याज देना होगा तो फिर हम और क्या कर सकते हैं?
- एक तरीका है आप अपनी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करवा दें और अपनी कंपनी के शेयर जारी कर दें फिर लोग आपकी कंपनी में पैसा लगाएंगे।
लेकिन अब सवाल यह आता है कि किसी कंपनी का Share bazar में लिस्ट कैसे करते हैं―
किसी भी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट कैसे करें?
अगर आपको 10 लाख रुपये की जरूरत है तो आप अपनी कंपनी को शेयर मार्केट पर लिस्ट करके 10 लाख रुपए आसानी से इकट्ठा कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को Stock Exchanges (BSE या NSE) पर लिस्ट कराना होगा।
BSE यानी Bombay Stock Exchange जिस पर 4000 से भी ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं. और NSE मतलब National Stock Exchange जिस पर 1500 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं।
तो अपनी कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराने के लिए आपको सबसे पहले जाना होगा सेबी (SEBI) के पास। सेबी के पास आपको अपनी कंपनी की सभी डिटेल्स देनी पड़ती है और एक बार जब SEBI आपकी कंपनी को verify करके approval दे देती है. इसके बाद आप अपनी कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करवा सकते हैं।
तो अब आप पहली बार अपनी कंपनी के शेयर बेचने जा रहे हैं और आपको 10 लाख रुपये की जरूरत है तो आप ₹100 के हिसाब से 10,000 शेयर निकालेंगे और इसी को बोला जाता है IPO यानी Initial Public Offering मतलब कि जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर निकालती है और शेयर मार्केट पर लिस्ट होती है तो उसे ही IPO बोलते हैं.
इसके बाद जब लोग आपकी कंपनी के शेयर्स को खरीदेंगे और जब सारे शेयर बिक जाएंगे तो हमें 10 लाख रुपये मिल जाएंगे अपने बैंक account में।
आपने यह तो समझ लिया कि Share market kya hai चलिए अब समझते हैं कि;
शेयर क्या होता है? What is Share in Hindi
शेयर का मतलब होता है किसी कंपनी में आपकी हिस्सेदारी। अगर आपने किसी कंपनी का शेयर खरीदा है तो इसका मतलब है कि आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक हैं। मतलब उस कंपनी में आपका कुछ पैसा लगा हुआ है तो अगर कंपनी लाभ कमाती है या प्रॉफिट में जाती है तो आपका भी profit होता है और अगर कंपनी का नुकसान (loss) होता है तो आपका भी नुकसान हो जाता है।
- मान लो किसी कंपनी के कुल 100 शेयर हैं और उनमें से 10 शेयर आपके पास हैं तो आप उस कंपनी के 10% इक्विटी के मालिक कहलाएंगे। ठीक इसी प्रकार से किसी भी कंपनी के शेयर होल्डर उसके अलग-अलग प्रतिशत के मालिक होते हैं।
आज आप किसी की कंपनी के शेयर को घर बैठे ब्रोकर के द्वारा ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं। ब्रोकर कुछ वेबसाइट या apps होते हैं जो आपको शेयर्स को खरीदने और बेचने की सुविधा देती हैं। इंडिया में बहुत सारे ब्रोकर हैं जैसे: Zerodha, Upstox, Angel broking, Sherekhan आदि। इन ब्रोकर्स की apps या वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी शेयर को खरीद और बेच सकते हैं।
Share Market kya hai इसकी पूरी जानकारी लेने के बाद आप जानते हैं कि―
शेयर की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है?
शेयर मार्केट में किसी भी शेयर का भाव (Price) Demand और Supply के आधार पर बढ़ता या कम होता है। मांग और पूर्ति के आधार पर ही कंपनी के शेयरों का मूल्यांकन होता है।
अगर किसी कंपनी के शेयर की ज्यादा demand होती है और supply कम होती है तो उसके शेयर का प्राइस बढ़ जाता है ठीक इसी प्रकार जब supply ज्यादा होती है और demand कम होती है तो शेयर का प्राइस घट जाता है।
हर कंपनी के शेयर का मूल्य (price) अलग-अलग होता है। हर छोटी बड़ी लिस्टेड कंपनी रोज कारोबार करती है जिसमें उसे कभी मुनाफा तो कभी नुकसान होता है और इसीलिए समय के साथ साथ कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव आता रहता है।
तो जब कंपनी का व्यापार बढ़ता है और कंपनी को मुनाफा होता है तो बहुत सारे इन्वेस्टर्स उस कंपनी के शेयर खरीदने लगते हैं और share का price बढ़ जाता है। ठीक इसके विपरीत जब कंपनी को घाटा (loss) होता है तो लोग उसके शेयर को जल्दी-जल्दी बेचने लगते हैं जिससे शेयर का प्राइस डाउन हो जाता है (ताकि आगे चलकर अगर शेयर का price और कम हो तो उन्हें और ज्यादा नुकसान ना झेलना पड़े)
आइये इसे एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं-
For Example:
- 2007 से लेकर 2016 तक Reliance Industries के 1 शेयर का प्राइस लगभग ₹500 के आसपास रहता था लेकिन 2016 के बाद जैसे ही जिओ (Jio) लांच होने के बाद कंपनी ने बहुत सारे initiative लिए जिससे इसका व्यापार धीरे धीरे बढ़ता ही चला गया और आज रिलायंस के 1 शेयर की कीमत ₹2000 के आसपास है।
इसीलिए जैसे-जैसे ज्यादा से ज्यादा लोग इसके शेयर खरीदते जा रहे हैं इनके शेयर का रेट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इसीलिए अगर आप शेयर मार्केट में नए हैं और आपको नहीं पता कि किस कंपनी के शेयर खरीदें तो आप रिलायंस कंपनी का शेयर खरीद कर शुरुआत कर सकते हैं।
अब तक आपको Share Market kya hai इसकी Basic Knowledge तो हो गई होगी अब आइए जानते हैं किसी भी शेयर को कैसे खरीदते और बेचते हैं?
शेयर कैसे खरीदें और बेचे
शेयर बाजार में शेयर को खरीदने और बेचने के लिए बोलियां लगाई जाती हैं मतलब शेयर की नीलामी की जाती है।
इसमें जो विक्रेता सबसे कम कीमत पर शेयर बेचने को तैयार होता है और जो खरीददार सबसे अधिक कीमत पर शेयर खरीदने को तैयार होता है उन दोनों के बीच शेयर का आदान-प्रदान हो जाता है और यह दोनों एक दूसरे से शेयर को खरीद और बेच लेते हैं। मतलब जो सबसे ऊंची बोली लगाता है वह शेयर को खरीद लेता है।
इसे ही Bid price और Ask price बोला जाता है। विक्रेता जिस कीमत पर शेयर को बेचने के लिए तैयार होता है उसे “Bid Price” और खरीददार जिस कीमत पर खरीदने के लिए तैयार होता है उसे “Ask Price” कहते हैं।
किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीदें?
किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए आपको 3 चीजों की जरूरत पड़ती है-
- Saving Account या Bank account: आपके पास किसी भी बैंक में saving अकाउंट होना चाहिए। जिससे आप पेमेंट करोगे शेयर को खरीदने के लिए।
- Demat Account: जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आपको उस कंपनी में हिस्सेदारी या equity मिलती है लेकिन उसके लिए आपके पास कोई proof भी तो होना चाहिए जिससे कि अगर भविष्य में कहीं कोई गड़बड़ हो तो आप बता सको कि मेरा पैसा इस कंपनी में लगा हुआ है। इसीलिए आपने जो शेयर खरीदा है वह डिजिटल फॉर्म में प्रूफ के तौर पर आपके डीमैट अकाउंट में स्टोर हो जाता है। और जब आप उसे बेचते हो तो वहाँ से उठकर वापस कंपनी के पास चला जाता है। लगभग सभी ब्रोकर जहां पर आप ट्रेडिंग अकाउंट खोलते हो वह आपका फ्री में डिमैट अकाउंट भी खोल देते हैं।
- Trading Account: इंडिया में जो Stock Exchanges हैं जैसे: BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) ये Direct किसी कंपनी का शेयर नहीं खरीदते बेचते हैं, इसके लिए कुछ डिस्काउंट ब्रोकर कंपनियां हैं जैसे: Angel Broking, Zerodha आदि। जिन पर जाकर ही हम किसी भी शेयर को Trade करते हैं मतलब खरीदते और बेचते हैं और इन्हीं ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर हमारा जो अकाउंट खुलता है (जिसमें आप शेयर को Buy या Sell करते हैं) उसे ही ट्रेडिंग अकाउंट या ब्रोकर अकाउंट कहते हैं।
शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको किसी ब्रोकर (Angel Broking, Zerodha आदि) की मदद से अपना Demat Account खुलवाना होगा फिर अपने बैंक अकाउंट को Demat Account से लिंक करना होगा और अपने बैंक अकाउंट में कुछ Fund मतलब पैसा ऐड करना होगा।
इसके बाद जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट से निकल कर ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से उस कंपनी के पास चला जाता है और शेयर आपके डिमैट अकाउंट में डिजिटल proof के रूप में सेव हो जाता है। और जब आप उस शेयर को बेचते हैं तो वह वापस आपके डिमैट अकाउंट से निकलकर कंपनी के पास चला जाता है और पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
शेयर बाजार (Stock Market) में Investment करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि कितने तरीकों से हम स्टॉक मार्केट से पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
- एक दिन पहले कैसे पता करें किस शेयर की कीमत बढ़ने वाली है?
अब तक अपने जाना कि share marketing kya hai, share market को कैसे use करते है? मतलब अब तक आप शेयर मार्केट की full details in hindi में समझ चुके हैं अब जानते हैं कि―
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके
स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट से हम कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कुछ तरीके नीचे दिए गए हैं:
1.शेयर का प्राइस बढ़ने पर उसे बेचकर सबसे ज्यादा लोग पैसे कमाते हैं और यह तरीका सबसे ज्यादा पॉपुलर है मैं भी तरीके से लोग पैसे कमाते हैं जैसे;
- इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading)
- स्विंग ट्रेडिंग (Swing Trading)
- शोर्ट टर्म ट्रेडिंग (Short Term Trading)
- लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग (Long Term Trading)
2. जब कंपनी को प्रॉफिट होता है तो वह अपने शेयर होल्डर्स को Dividend (लाभांश) यानी अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा देती है। इसके अलावा कंपनी शेयर के बदले कुछ बोनस भी देती है।
3. Intraday शेयर मार्केट में आप शॉर्ट सेलिंग (Short Selling) करके पैसे कमा सकते हैं।
4. शेयर बाजार के दुसरे सेगमेंट में ट्रेडिंग करके भी आप पैसे कमा सकते हैं जैसे;
- फ्यूचर मार्केट ट्रेडिंग (Future Market Trading)
- ऑप्शन मार्केट ट्रेडिंग (Option Market Trading)
तो यह कुछ तरीके थे जिनसे आप शेयर मार्केट में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।
- ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है– ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?
- शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए? (10 तरीके)
अब आइए जानते हैं किसी भी कंपनी का शेयर कब खरीदना चाहिए?
शेयर कब खरीदें?
एक बार जब आप शेयर खरीदना और बेचना सीख जाते हैं तो आपके मन में यह डाउट जरूर आता है कि आखिर किस समय शेयर को खरीदना चाहिए।
स्टॉक मार्केट में किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए-
- किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें।
- उस कंपनी के पिछले कुछ सालों के प्रॉफिट और लॉस की History देख लें।
- उस कम्पनी के Assets और Liabilities को अच्छे से देख लें।
- उस कंपनी के Cash Flow statement के बारे में पता लगा ले।
- कंपनी की बैलेंस शीट (Balance Sheet) अच्छे से पढ़ लें।
- इसके अलावा कुछ वेबसाइट हैं जैसे: Economic Times, NDTV Business इनसे लगातार अपडेट रहें। इन पर आने वाली शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज़ देखें।
जैसे-जैसे आपकी शेयर मार्केट की knowledge और एक्सपीरियंस बढ़ता चला जाएगा वैसे-वैसे आप अच्छे से अच्छे प्रॉफिटेबल शेयर को खरीद पाएंगे।
Share market basic details in hindi: शेयर मार्केट में बहुत सारे फ़्रॉड (Scams) भी होते हैं तो जो लोग यहाँ पर अपना पैसा गवा देते हैं या कंगाल हो जाते हैं उसका सबसे बड़ा कारण होता है knowledge और एक्सपीरियंस की कमी। अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके अंदर पेशेंस होना चाहिए नहीं तो आप यहां पर आप अपने काफी पैसे का नुकसान सकते हैं।
अगर आप शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपने हर्षद मेहता scam case और केतन पारेख scam के बारे में तो जरूर सुना होगा। कुछ सालों पहले पहले ही हर्षद मेहता scam पर एक वेब सीरीज “Scam 1992” आई थी जो कि काफी ज्यादा पॉपुलर हुई। इस वेब सीरीज को देखने के बाद जो लोग शेयर मार्केट की basic information भी नहीं थी वो भी जानने लग गए।
मेरा suggestion है कि आप शेयर बाजार (Stock Market) में invest करने से पहले इसके बारे में अच्छे से सीख लें कि आखिर शेयर मार्केट कैसे काम करता है, इसके अलावा शेयर मार्केट के विषय में पूरी जानकारी और अनुभव हासिल कर लें इसके बाद ही इंडियन शेयर मार्केट में कदम रखें।
जैसे आपने दुनिया के सबसे अमीर investor Warren Buffett का नाम तो जरूर सुना ही होगा। उन्होंने अपनी जिंदगी में अपना सारा पैसा शेयर बाजार (Stock Market) में invest करके ही कमाया है और पिछले कुछ सालों से दुनिया के Top 5 अमीर इंसानों में से एक हैं।
Related:
शेयर बाजार में कितना रिस्क है?
एक तरफ लोग कहते हैं कि ―
- शेयर बाजार बहुत रिस्की है ‘इसमें पैसा मत लगाओ कंगाल हो जाओगे’ इसमें इतना जोखिम है कि आपका मेहनत से कमाया हुआ लाखों करोड़ों रुपए 1 दिन में डूब सकता है।
बेशक शेयर बाजार में बहुत रिस्क है लेकिन उन लोगों के लिए जो बिना सोचे समझे किसी भी घटिया कंपनी के शेयर में निवेश कर देते हैं।
- मान लो आपके पास केवल 10000 रुपये हैं जिन्हें आप डबल करना चाहते हैं तो ऐसे में कुछ sheyar market beginners सोचते हैं कि 1 रुपये वाले सस्ते शेयर खरीद लेते हैं और जब उनकी कीमत 2 रुपये हो जाएगी तो उनका पैसा डबल हो जाएगा ( मतलब उनके द्वारा लगाया गया 10000rs अब 20000rs बन जाएगा )
- ठीक इसी प्रकार अगर उस 1 rs के शेयर की कीमत 5 rs हो गई तो उनका पैसा 5 गुना यानी 50000 हो जाएगा।
और यही सोचकर नए लोग सस्ती कंपनियों के शेयर में निवेश कर देते हैं और बाद में पता चलता है कि 99% कंपनियां या तो फ्रॉड होती हैं, दिवालिया हो जाते हैं या उन पर कर्ज बहुत ज्यादा होता है जिसकी वजह से वह प्रॉफिट नहीं कमा पाती और शेयर ऊपर जाने की जगह और डाउन हो जाता है।
- इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में नए (beginner) हैं तो Large cap और ब्लू चिप कंपनियों में ही निवेश करें जैसे― Reliance, TCS, Infosys, Asian Paints, Pidilite, HDFC Bank आदि।
ये कुछ ऐसी कंपनियां में जिनमें अगर आप लंबी अवधि (5 साल, 10 साल या और अधिक) समय के लिए निवेश करते हैं तो आप अपने इन्वेस्ट किए हुए पैसे पर काफी अच्छा रेट और भविष्य में कमा सकते हैं। इसके अलावा एक ही कंपनी में पूरा पैसा लगाने के बजाय अपना पोर्टफोलियो अलग-अलग कंपनियों में डायवर्सिफाई करें।
शेयर मार्केट कैसे सीखे? How to learn share market in hindi
अगर आप शेयर मार्केट में अभी एक beginner हैं और एक सफल इन्वेस्टर बनना चाहते हैं और शेयर मार्केट से पैसे कमा कर इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको शेयर मार्केट को अच्छे से सीखना और समझना होगा।
जिस तरह से जब आप कोई कोर्स करते हैं तो उसमें अलग-अलग subject पढ़ते हैं और उन्हें सीखते हैं ठीक इसी प्रकार शेयर मार्केट (Stock Market) में भी आपको अलग-अलग चीजें सीखनी होगी। तो सबसे पहले आपको Share Market की Basic चीज़ों को यानी कि Basics of Share Market पहले क्लियर करना पड़ेगा जैसे:
- Share Market काम कैसे करता है?
- सेंसेक्स क्या होता है?
- निफ्टी क्या होता है?
- IPO क्या होता है?
- Demat Account क्या है?
तो Stock Market में investment करने से पहले इसके बारे में जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके Research करें और सीखें।
शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट कोर्स (Share Market Course In Hindi)
वैसे तो आजकल बाजार में शेयर मार्केट सीखने के लिए काफी सारे ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं लेकिन यहां पर मैं आपको इंडिया के ‘बेस्ट शेयर मार्केट कोर्स‘ के बारे में बतानेे वाला हूं जिसके द्वारा आप share market को step by step learn कर सकते हैं। अगर आप शेयर मार्केट कोर्स खरीदने में interested हैं तो आपको एक बार इस कोर्स को जरूर लेना चाहिए 👍
👉मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस कोर्स में आपको beginner से advance level तक शेयर मार्केट को वीडियोस और PDF के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से प्रैक्टिकल उदाहरण के साथ समझाया गया है। आज तक जितने भी लोगों ने यह कोर्स लिया है सबने इसकी तारीफ ही की है।🙂
तो अगर आप भी शेयर मार्केट को शुरू से अंत तक सीखना चाहते हैं और शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग के द्वारा अमीर बनना चाहते हैं एक बार आपको यह शेयर मार्केट कोर्स जरूर खरीदना चाहिए.
जानिए इस कोर्स में आपको क्या-क्या सीखने को मिलेगा– Share Market Full Course in Hindi
नीचे दी गई इमेज पर क्लिक करके आप इस ‘बेस्ट शेयर मार्केट कोर्स’ को डायरेक्ट खरीद सकते हैं–
शेयर बाजार को कैसे समझें? Share Market kaise samjhe?
शेयर मार्केट को पूरी गहराई से समझने के लिए आपको इसकी complete basic knowledge होना जरूरी है। उम्मीद करता हूं अब तक इस पोस्ट से आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी (full information) हो चुकी होगी।
- देखिए भारत में केवल 4% से 5% लोग ही शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करते हैं जबकि वहीं अमेरिका में यह आंकड़ा 30 से 40% है मतलब अभी इंडियन शेयर मार्केट में बहुत सारे छोटे निवेशकों का आना बाकी है।
इतने कम लोगों का शेयर बाजार में निवेश का सबसे बड़ा कारण है― “पैसे डूबने का डर”
- क्योंकि शेयर बाजार में आने वाले 90% नए निवेशक अपने पैसे का नुकसान कर बैठते हैं और बाद में shayer market का नाम बदनाम करते हैं।
जबकि सच तो यह है कि इसी मार्केट से राकेश झुनझुनवाला जैसे Big bull निकले हैं और यहीं से share marketing और investment के जरिये Warren Buffet दुनिया के सबसे सफल और अमीर इन्वेस्टर बने हैं।
मैं आपको बता दूं कि अगर आप सच में शेयर मार्किट से पैसा कमाना चाहते हैं तो पहले आपको इसे समझना होगा.
और शेयर मार्केट को सीखने और समझने के लिए अगर दुनिया में सबसे अच्छी कोई किताब है तो वह है “The Intelligent Investor”
इसका जीता जागता उदाहरण खुद दुनिया के सबसे अमीर निवेशक वारेन बुफेट है. वह कहते हैं कि―
“इस किताब ने मेरी जिंदगी बदल दी और शेयर मार्केट निवेश के ऊपर लिखी गई अब तक की यह बेस्ट बुक है.”
इसलिए मैं इस बुक को डाउनलोड करने का लिंक नीचे दे रहा हूं और आप नीचे दी गई इमेज पर क्लिक करके भी यह किताब डाउनलोड कर सकते हैं।

मैं वादा करता हूं कि अगर आपने इस किताब में दी गई बातों को फॉलो किया तो ना केवल आप शेयर मार्केट में एक्सपर्ट बन जाएंगे बल्कि share bazar से एक सफल और अमीर निवेशक बनने से आपको कोई नहीं रोक पायेगा।
ये भी पढ़ें:
Questions About Share Market in Hindi
शेयर बाजार क्या है हिंदी में बताये?
एक ऐसा बाजार जिसमें स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर को रोज खरीदा बेचा जाता है मतलब ऐसा मार्केट जहां पर शेयर की ट्रेडिंग की जाती है उसे ही हिंदी में शेयर मार्केट कहते हैं और अंग्रेजी में स्टॉक मार्केट बोलते हैं।
शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में क्या अंतर है?
जी नहीं कोई अंतर नहीं है यह दोनों एक ही है बस नाम का फर्क है जहां एक और हिंदी में इसे शेयर बाजार बोलते हैं तो वहीं कुछ लोग अंग्रेजी में इसे स्टॉक मार्केट का नाम देते हैं।
शेयर मार्किट कैसे खेला जाता है?
वैसे शेयर मार्केट को ट्रेडर्स लोगों के द्वारा खेला जाता है ना कि इन्वेस्टर्स के द्वारा। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले लोग ही इसे खेल समझते हैं और एक ही दिन में फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग करके या तो खूब पैसा कमा लेते हैं या पूरा पैसा डुबो देते हैं।
भारत में कितने शेयर बाजार हैं?
इंडिया में सिर्फ दो ही प्रमुख शेयर बाजार हैं जहां पर शेर को खरीदा बेचा जाता है― पहला है BSE मतलब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा है NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज।
शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?
अगर आपने शेयर बाजार की पूरी जानकारी ले ली और यह मार्किट कैसे काम करता है यह समझने के बाद समझदारी से निवेश किया तो आप महीने का करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं डिविडेंड के रूप में. उदाहरण आपके सामने हैं― राकेश झुनझुनवाला, राधाकृष्ण दमानी, विजय केडिया, रामदेव अग्रवाल।
लोग शेयर बाजार में पैसा निवेश क्यों करते हैं?
इसका सीधा सा जवाब है― अपने पैसे को कई गुना करने के लिए या उस पर अच्छा रिटर्न कमाने के लिए. क्योंकि बात करने की तो बहुत सारे रास्ते हैं जैसे; FD, म्यूच्यूअल फंड, बॉन्ड, रियल एस्टेट, सोना आदि। लेकिन शेयर बाजार एक ऐसा माध्यम है जहां से आप बाकी सभी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन से जल्दी और तेजी से अपने पैसे को मल्टीप्लाई कर सकते हैं।
शेयर बाजार क्या है? | शेयर खरीदने बेचने वाला बाजार |
शेयर कौन बेचता है? | NSE और BSE पर लिस्टेड कंपनियां। |
शेयर बाजार पर निगरानी कौन रखता है? | SEBI यानी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया। |
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव कौन दर्शाता है? | निफ्टी और सेंसेक्स। |
शेयर खरीदने का सबसे पहला कदम क्या है? | डिमैट अकाउंट खुलवाना। |
भारत में सबसे अच्छे डिमैट अकाउंट कौन से हैं? | जीरोधा Upstox और एंजल ब्रोकिंग। |
ये भी पढ़ें―
- शेयर मार्केट में पैसा कब लगाना चाहिए?
- शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए?
- शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
Share market kya hai in Hindi Conclusion
मैं आशा करता हूं कि आपको शेयर मार्केट क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में (What is share market in Hindi) पोस्ट पसंद आई होगी। और आपको शेयर बाजार (Stock Market kya hota hai) इसके बारे में काफी चीजें पता चल गई होगी.
अगर आप शेयर मार्केट को आसान भाषा में हिंदी में सीखना चाहते हैं तो इस blog की और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Option Trading Group | 👉 यहां क्लिक करें |
Please present here about intraday option swing trading.. In Hindi
Ok Noticed👍
Agr ham ek kapni ka shab sheash kharid le to kya usne ham apni ret ke hisab she bech shakte hai
Yes, लेकिन पूरी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए आपको कई करोड़ों रुपए की आवश्यकता होगी।
Thank you so much sir
very nice article i also write on share market but really this is a very good article. reader is article
Thankyou so much ❤️ for appreciate.
Aapka samjhane ka tareeka kaafi accha hai
Sir ap share market mein explain bohat hi acha kiye hai mujhe bohat hi acha laga
Tahnk you 🙂
Welcome Tarannum ❤️
There is no such content on any other website. Very important information for many new comers.Thanks for the Very helpful information. Keep it up. Thank You.
Welcome Money Roma ❤️
I am nandkumar nishad namste sar mujhe achha lage apke ye marg me chlunga aur mere bhaiyo ko bhi bataunga ayse hi bataya karo sar ji
Ji bilkul🙂
Very nice information this page
Thanku mam and sir
Welcome Madhuri ji 🙂
very nice information sir
Thanks❤️
Your information is very good, all the things have been explained very deeply thank you
Suresh Kumar Parashar Indore
👍
needless to say, sir good explain about to stock market.
thank you so much
Good to know you like my effort 🙂
Share market mein kam se kam kitne rupye ke share kharid sakte he?
अगर आप पेनी स्टॉक्स खरीदते हैं तो ऐसे शेयर आपको 1 ya 2 rs में भी मिल जाएंगे लेकिन मैं आपको पेनी स्टॉक्स खरीदने के बजाय अच्छे मजबूत फंडामेंटल कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह दूंगा. वैसे आप ₹100 से भी शेयर मार्केट में शेयर खरीद सकते हैं बस आपको इतने पैसों में अच्छी कंपनी का शेयर ढूंढना है।
Bhai mai bhi ek bloger banna chata hu koi hint digye
Bro ek tip yhi duga ki Content quality par focus kro.
Nice
शेयर बाजार बेसिक को आपने इस आर्टिकल के अंदर बहुत अच्छे से समझाया है। खासकर स्टॉक मार्केट को छोटे छोटे टर्म्स को भी समझाया हैं। ये आर्टिकल हर नए इनवेस्टर और ट्रेडर को एक बार जरूर पड़ना चाहिए। धन्यवाद
Thanks
Very nice information for beginners like me
Thanks, keep reading…🙂
Hello
Sir आपका ये आर्टिकल बहुत अच्छा है । इससे मुझे Share market को जानने में बहुत आसानी हुई है । इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद।
Welcome Adarsh 🙂
apka samjhane ka tarika bahot achcha hai.
Ji sukriya 🙏
बहुत सुंदर उत्कृष्ट जानकारी, आदरणीय सर जी 🙏
धन्यवाद आपका सुरेश जी 🙏
very nice article i also write on share market but really this is a very good article. reader is article
Thankyou so much Mahendrakumar ji ❤️
Mujhe share market me paise lagane hai
Saurabh Aap ye post padhiye–
Share market me paisa kaise lagaye?
बहुत अच्छी जानकारी sir , में खुद काफी सालों से एक निवेशक और ट्रेडर हूँ काफी दोस्तों को सिखाया भी है ,आपके द्वारा दी गई जानकारी परफेक्ट है ,दुबारा से धन्यवाद iii
Thanks for reading Sandeep ji ❤️
Kaise kiya jata hai share market
Very good and half full thanks..
share market एक ऐसा गहरा कुआँ है जो पुरे देश के पैसे की प्यास बुझा सकता है
Thanks For sharing this information
Usually, I never comment on blogs but your article is so convincing that I never stop myself to say something about it. You’re doing a great job Man, Keep it up. 👍 💯 % surely I will share your post on YouTube, & Social media with my friends and family…
Thank you so much ❤️
बहुत शानदार मेरे भाई…!
बहुत बढ़िया कंटेंट लिखते हो दोस्त..!
में भी जल्द ही फाइनेंस सेक्टर का ब्लॉग बनाऊंगा..!
The stock market presents incredible opportunities for growth and financial security, but it’s important to approach it with diligence and a long-term mindset. With the right approach, investing in the stock market can be a powerful tool for achieving your financial goals….Good Article in Hindi language 👏
thank you sir for sharing good knowledge
Good presentation.
Stop loss kase lgaye
2-3 acchi company batayie jis mea 1saal ya- six month ke liye invest kar sake aur ek acchi return mile.. aur kaise invest kare saral tarike sea bataiye bhaiya…
Thanks, आपने बोहत ही अच्छे तरीके से डिटेल्स के साथ समझाया है, बोहत ही साधरण भाषा है, जिसे आसानी से समझा जा सकता है, कृपया ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहे, हम जैसे बिगनर्स के लिए ये सब बोहत ज्यादा हेल्पफुल सामग्री है।
इसके अलावा
Equity, Commodity, Currency, Derivatives, डिविडेंड, Bonus इन सभी चीजों को कृपया हेडिंग वाइज बताए
धन्यवाद
किसी कंपनी के maximum कितने Shere होते हैं।