All 35 Powerful Candlestick Patterns PDF Download in Hindi (FREE)

35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पेटर्न की पीडीएफ हिंदी में डाउनलोड करें उदाहरण के साथ:

All 35 Candlestick Patterns PDF Download in Hindi

अगर आप अपनी trading skills को सुधारना चाहते हैं तो यह All 35 Powerful Candlestick Patterns PDF आपके लिए एक उपयोगी गाइड है. इस पीडीएफ में हमने सभी प्रकार के bullish और bearish कैंडलस्टिक पेटर्न्स को बिल्कुल आसान हिंदी भाषा में समझाया है।

चाहे आप शेयर मार्केट ट्रेडिंग में beginner हों या फिर experienced trader, यह कैंडलस्टिक पीडीएफ आपको बाजार के ट्रेंड को पहचानने, सही डिसीजन लेने और प्रॉफिट कमाने में मदद करेगी.

इसमें आपको प्रत्येक कैंडलस्टिक पेटर्न को उदाहरण के साथ visuals और स्क्रीनशॉट के द्वारा समझाया गया है👍 तो अगर आप अपनी trading strategies को improve करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से यह Candlestick Patterns Hindi PDF गाइड Free Download कर सकते हैं।

इस पोस्ट में आप जानेंगे-

35 Powerful Candlestick Patterns PDF Details in Hindi

PDF NameAll Candlestick Patterns in Hindi
LanguageHindi
FormatPDF
Pages20
Ratings4.9/5
AuthorDeepak Sen
Total patterns35
PDF Size408 KB
Download LinkGiven Below

35 Candlestick Patterns PDF Overview

List of All 35 Candlestick Patterns Hindi

Bullish Candlestick
Patterns
Bearish Candlestick
Patterns
Continuation Candlestick
Patterns
Bullish EngulfingBearish EngulfingDoji
HammerHanging ManFalling Three Methods
Inverted HammerShooting Star PatternSpinning Top
Morning Star PatternEvening Star PatternHigh Wave
Bullish Piercing PatternDark Cloud CoverRising Three Methods
Three White SoldiersThree Black CrowsRising Window
Bullish HaramiBearish HaramiFalling Window
Three Inside Up PatternThree Inside DownUpside Tasuki Gap
Tweezer BottomTweezer TopDownside Tasuki Gap
Bullish CounterattackBearish CounterattackMat Hold
Three Outside UpThree Outside Down 
Bullish MarubozuBearish Marubozu 
On-Neck Pattern

All Candlestick Patterns in Hindi (With Examples)

चलिए अब ऊपर दिए गए सभी कैंडलस्टिक पेटर्न को एक-एक करके शॉर्ट में जान लेते हैं–

1. Hammer (हथौड़ा कैंडलस्टिक पेटर्न)

Hammer candlestick pattern in hindi

Hammer एक सिंगल कैंडलस्टिक पेटर्न है मतलब इसमें केवल एक ही कैंडल बनती है जिसके बाद ट्रेंड रिवर्स हो जाता है. यह कैंडल हथौडे के आकार की होती है मतलब जिसकी बॉडी छोटी और lower shadow बॉडी से लगभग दो गुना बड़ी होती है उसे हैमर कैंडल कहते हैं।

लेकिन ध्यान रखिए यह पैटर्न केवल तभी काम करेगा जब hammer कैंडल डाउन ट्रेंड में बनती है मतलब अगर शेयर प्राइस लगातार गिर रहा है और उसके बाद आपको चार्ट पर hammer कैंडल बनती हुई दिखती है तो इसका मतलब है कि वहां से शेयर प्राइस ऊपर जाने की उम्मीद है।

क्योंकि इस पैटर्न के बनने के बाद शेयर प्राइस जो कि अब तक लगातार नीचे जा रहा था अब वह रिवर्स होकर ऊपर जाने लगता है मतलब बढ़ने लगता है इसीलिए इसे हम ‘bullish reversal candlestick pattern’ की कैटेगरी में रखते हैं।

नीचे दी गई बातें याद रखिए–

  • इससे फर्क नहीं पड़ता कि hammer कैंडल किस रंग की बनती है मतलब चाहे वह हरी (green) बने या लाल (red) दोनों के बनने के बाद शेयर प्राइस ऊपर ऊपर जाना शुरू हो जाता है.
  • वैसे तो यह कैंडलस्टिक पेटर्न 10 में से 7 या 8 बार काम करता है लेकिन बस शर्त इतनी है कि hammer कैंडल हमेशा डाउनटट्रेंड में बननी चाहिए और उसके बाद वाली अगली कैंडल हमेशा hammer candle के ऊपर बननी चाहिए केवल तभी यह पैटर्न अच्छे से काम करता है।
  • अगर hammer candle के बाद अगली कैंडल इसके नीचे बनती है मतलब इसका ‘low’ break कर देती है तो यह pattern काम नहीं करता है।
  • याद रखें कि Hammer candle की upper shadow बहुत छोटी या बिल्कुल ना के बराबर होनी चाहिए अपर शैडो नहीं भी है तब भी चलेगा लेकिन ध्यान रहे कभी भी upper shadow बड़ी नहीं होना चाहिए।
  • इसी के विपरीत lower shadow हमेशा बड़ी होनी चाहिए मतलब यह hammer candle की body की कम से कम दोगुना साइज की होनी चाहिए.

अगर आप इस कैंडल को और आसान तरीके से समझे तो अपने हथोड़ा देखा होगा जिसमें नीचे का डंडा लंबा होता है और ऊपर हथौड़ी का साइज छोटा सा होता है और उसके ऊपर थोड़ा सा डंडा निकाल रहता है तो ठीक इसी प्रकार hammer कैंडल बनती है।

चलिए अब जानते हैं कि इस पैटर्न को ट्रेड कैसे करना है–

Hammer कैंडल के बाद जो अगली कैंडल बनती है, आपको उसके close होने का इंतजार करना है। अगर वह कैंडल हैमर कैंडल की हाई को ब्रेक कर देती है केवल आपको तभी entry करना है मतलब शेयर खरीदना है।

लेकिन अगर अगली कैंडल hammer candle के high को ब्रेक नहीं कर पाती है और नीचे जाकर क्लोज हो जाती है तो आपको buy नहीं करना है।

👉एक बार जब आप buy कर लें तो आपको stoploss हैमर कैंडल के low पर लगाना है और target आप entry और stoploss point के बीच जितना अंतर है उसका दोगुना रख सकते हैं।

चलिए अब बढ़ते हैं next पैटर्न की ओर–

2. Hanging Man (हैंगिंग मैन पैटर्न)

Hanging man candlestick pattern in hindi pdf

Hanging Man पैटर्न में भी hammer कैंडल ही बनती है लेकिन देखा जाए तो यह पैटर्न हैमर का बिल्कुल उल्टा है क्योंकि इसमें कैंडल uptrend में बनती है और उसके बनते ही शेयर प्राइस गिरने लगता है।

जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि यह कैंडल same हैमर की तरह बनती है लेकिन uptrend में बननी चाहिए ना कि downtrend में.

याद रखिए, इसमें जो अगली कैंडल बनती है वह हमेशा hanging man कैंडल के नीचे क्लोज होनी चाहिए तभी आपको entry लेना है।

Stoploss हैंगिंग मैन कैंडल का high point होना चाहिए और target आप stoploss का दोगुना रख सकते हैं।

👉वैसे आपको आगे जितने भी पैटर्न बताने वाले हैं उन सभी में टारगेट आपको stoploss का 1.5 गुना या 2 गुना ही सेट करना है इसलिए इस बात को हम बार-बार नहीं बताएंगे.

चूंकि इस पैटर्न में शेयर प्राइस जो कि अब तक लगातार बढ़ रहा था और hanging man कैंडल के बनते ही अब वह रिवर्स हो जाता है मतलब गिरने लगता है इसीलिए इसे bearish reversal pattern भी कहते हैं।

उम्मीद करता हूं यह पैटर्न भी आप समझ गए होंगे, अब बढ़ते हैं अगले पैटर्न की ओर जिसका नाम है–

3. Piercing Line (पियरसिंग लाइन पैटर्न)

Piercing line candlestick pattern pdf in hindi

Piercing Line कैंडलस्टिक पेटर्न दो कैंडल से मिलकर बनता है. यह एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है जो downtrend में बनता है.

  • इसमें पहली कैंडल लाल (bearish candle) बनती है जो डाउनट्रेंड के कंटिन्यू होने का संकेत देती है
  • और उसके बाद दूसरी कैंडल हरी (buliish candle) बनती है जो पहले कैंडल के नीचे खुलती है लेकिन उसके 50% के ऊपर बंद होती है।

कहने का मतलब है की दूसरी जो green कैंडल बनती है वह पहली कैंडल को ऊपर की तरफ क्रॉस नहीं कर पाती है लेकिन close होते होते 50% तक जरूर आ जाती है।

  • इस पैटर्न में आपको तब एंट्री लेना है जब तीसरी कैंडल बनना शुरू होती है मतलब जैसे ही दूसरी कैंडल बनाकर क्लोज हो जाए तो आपको एंट्री ले लेनी है.
  • और stoploss दूसरी कैंडल का low होगा।

यह पैटर्न दिखाता है कि मार्केट में अब तक downtrend चल रहा था लेकिन अब इस पैटर्न के बनते ही uptrend की शुरुआत हो सकती है।

जानिएStopLoss क्या है और स्टॉपलॉस कैसे लगाते हैं (पूरी जानकारी)

4. Shooting Star (शूटिंग स्टार पेटर्न)

Shooting star candlestick pattern Hindi pdf

शूटिंग स्टार पेटर्न बिल्कुल हैंगिंग मैन जैसा है बस फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें उल्टा हैमर बनता है जबकि hanging man में uptrend में सीधा hammer बनता था।

जिस प्रकार आप हथौड़ी को उल्टा रख देते हैं तो ठीक उसी प्रकार शूटिंग स्टार कैंडल दिखती है जिसमें upper शैडो body की 2 गुना लम्बी होती है और lower shadow बिल्कुल ना के बराबर होती है।

  • Entry– जब अगली कैंडल शूटिंग स्टार कैंडल के नीचे बंद होती है.
  • Stoploss– शूटिंग स्टार कैंडल का high
  • Target– स्टॉप लॉस का लगभग दो गुना

याद रखिए शूटिंग स्टार कैंडल हमेशा uptrend में बनती है और जितना स्ट्रांग uptrend होगा, इस कैंडल के बनने के बाद उतना ही तेजी से नीचे की तरफ रिवर्सल आएगा.

5. Morning Star (मॉर्निंग स्टार पेटर्न)

Morning Star Candlestick pattern in hindi

मॉर्निंग स्टार पैटर्न तीन कैंडलस्टिक से मिलकर बनता है. इसमें पहली bearish candle बनती है, दूसरी doji candle बनती है और तीसरी bullish candle बनती है।

आपको बता दें कि डोजी कैंडल वह होती है जिसकी बॉडी बिल्कुल छोटी या फिर ना के बराबर होती है।

  1. इसमें जो पहली bearish candle है वह मार्केट के कंटिन्यू downtrend को दर्शाती है,
  2. दूसरी doji कैंडल sideways होती है मतलब यह बताती है कि buyers और sellers दोनों बराबर ताकत लगा रहे हैं,
  3. और तीसरी bullish कैंडल हमें बताती है कि अब buyers price को ऊपर लेकर जा रहे हैं मतलब यहां से मार्केट uptrend में जा सकता है।

इस पैटर्न को ट्रेड करने के लिए आप तीसरी कैंडल बनने के बाद buy कर सकते हैं और stoploss दूसरी डोजी कैंडल के low पर सेट कर सकते हैं।

6. Evening Star (इवनिंग स्टार पैटर्न)

Evening star candlestick pattern in hindi

Evening Star पैटर्न मॉर्निंग स्टार का उल्टा है. इसमें भी तीन कैंडल बनती हैं लेकिन वह uptrend में बनती हैं.

इसमें पहली bullish candle बनती है, दूसरी doji candle बनती है और तीसरी bearish candle बनती है।

  1. इसमें पहली bullish candle मार्केट के लगातार uptrend को दर्शाती है,
  2. दूसरी doji कैंडल sideways होती है मतलब यह बताती है कि buyers और sellers दोनों बराबर ताकत लगा रहे हैं,
  3. और तीसरी bearish कैंडल हमें बताती है कि अब sellers price को ऊपर लेकर जा रहे हैं मतलब यहां से मार्केट में downtrend आ सकता है।

इस पैटर्न में आपको तीसरी candle बनते ही entry लेना है मतलब short sell करना है और दूसरी कैंडल का high होगा।

7. Doji (डोजी कैंडलस्टिक पेटर्न)

जैसा कि मैंने आपको बताया कि doji candle बनने का मतलब है कि मार्केट में buyers और sellers बराबर ताकत लगा रहे हैं.

मतलब bulls शेयर प्राइस को ऊपर ले जाना चाहते हैं और bears शेयर प्राइस को नीचे खींचना चाहते हैं और ऐसे में दोनों ही अपना-अपना जोर लगाते हैं.

Doji candle in hindi
Doji candlesticks in hindi
  • Doji candle की बॉडी बिल्कुल ना के बराबर होती है जबकि high और low पॉइंट कितने भी ऊपर नीचे हो सकते हैं.
  • यह कैंडल दर्शाती है कि price जहां से ओपन होता है उसी level के आसपास आकर क्लोज हो जाता है.

Doji candle दो प्रकार की होती है–

  1. Dragonfly doji
  2. Gravestone doji

पहला है– Dragonfly डोजी जिसे हम bullish doji कहते हैं जिसकी lower shadow लंबी होती है जबकि upper शैडो बहुत छोटी या ना के बराबर होती है.

ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पेटर्न पीडीएफ इन हिंदी

यह candle downtrend में बनती है और इसके बनते ही मार्केट ऊपर जाने लगता है।

दूसरा है–

Gravestone doji जिसे हम bearish doji कहते हैं जिसकी upper shadow लंबी होती है जबकि upper शैडो बहुत छोटी या बिल्कुल ना के बराबर होती है.

ग्रेवस्टोन दोजी पीडीएफ इन हिंदी

यह कैंडल uptrend में बनती है और इसके बनते ही मार्केट नीचे गिरने लगता है।

इस पैटर्न को ट्रेड करने के लिए आप डोजी कैंडल बनने के बाद अगली कैंडल में एंट्री ले सकते हैं और स्टॉपलॉस की बात करें तो downtrend में bullish doji बनता है तो इसके low पॉइंट पर लगा सकते हैं

और अगर uptrend में bearish doji कैंडल बनती है तो stoploss आप इसी candle के high पर सेट कर सकते हैं।

8. Engulfing (एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पेटर्न)

Engulfing Candlestick Pattern For Intraday Trading

Engulfing pattern दो कैंडल से मिलकर बनता है. जिसमें दूसरी कैंडल पहले कैंडल को पूरा cover कर लेती है मतलब उसे engulf कर लेती है इसलिए इसे हम ‘Engulfing candlestick pattern‘ कहते हैं।

Engulfing पैटर्न दो प्रकार का होता है–

  1. Bullish Engulfing
  2. Bearish Engulfing

पहले बात करते हैं बुलिश एंगल्फिंग पैटर्न की जो कुछ इस तरह दिखता है–

Bullish engulfing candlestick pattern pdf hindi

  • Bullish Engulfing पैटर्न downtrend में बनता है जिसमें पहली Red candle बनती है जो मार्केट के लगातार downtrend को दर्शाती है,
  • इसके बाद दूसरी green candle बनती है जो पहली कैंडल को लगभग पूरा कवर कर लेती है मतलब उससे बड़ी बनती है, यह कैंडल संकेत देती है कि यहां से मार्केट ऊपर जा सकता है.
  • जब दूसरी कैंडल बनकर close हो जाए तो आप buy कर सकते हैं और स्टॉपलॉस दूसरी कैंडल के low पर लगा सकते हैं।

अब बात करते हैं Bearish एंगल्फिंग पैटर्न की जो चार्ट पर इस प्रकार दिखता है–

Bearish engulfing candlestick pattern pdf hindi

  • Bearish Engulfing पैटर्न uptrend में बनता है जिसमें पहली Green candle बनती है जो मार्केट के लगातार uptrend को दर्शाती है,
  • इसके बाद दूसरी Red candle बनती है जो पहली कैंडल को लगभग पूरा कवर कर लेती है मतलब उससे बड़ी बनती है, यह कैंडल संकेत देती है कि यहां से मार्केट नीचे जा सकता है.
  • जब दूसरी कैंडल बनकर close हो जाए तो आप short sell कर सकते हैं और स्टॉपलॉस दूसरी कैंडल के high पर लगा सकते हैं।

9. Marubozu (मारुबोजू कैंडल पैटर्न)

Marubozu एक शक्तिशाली सिंगल कैंडलस्टिक पेटर्न है जो strong uptrend या downtrend का संकेत देता है। इस कैंडल की बॉडी बहुत बड़ी होती है जबकि upper और lower shadow दोनों बिल्कुल ना के बराबर होती हैं।

इस पैटर्न के बनते ही मार्केट तेजी से रिवर्स होना शुरू हो जाता है इसलिए इसे हम ‘रिवर्सल पैटर्न‘ भी कहते हैं।

यह पैटर्न भी दो प्रकार का होता है–

  1. Bullish Marubozu
  2. Bearish Marubozu

Bullish Marubozu में downtrend में एक बड़ी बॉडी वाली green candle बनती है जिसकी दोनों shadow बिल्कुल ना के बराबर होती हैं.

Bullish marubozu candlestick pattern in hindi

यह कैंडल शेयर प्राइस के ऊपर जाने का संकेत देती है।
इस candle के high पर आप buy कर सकते हैं और low पर stoploss लगा सकते हैं।

अब जानते हैं बेरिश मारुबोजू के बारे में–

Bearish marubozu candle pattern hindi

Bearish Marubozu में uptrend में एक बड़ी बॉडी वाली red candle बनती है जिसकी दोनों shadow बिल्कुल ना के बराबर होती हैं.

यह कैंडल शेयर प्राइस के नीचे गिरने का संकेत देती है।
इस candle के low पर आप sell कर सकते हैं और high पर stoploss लगा सकते हैं।

10. Harami (बुलिश और बियरिश हरामी पैटर्न)

Harami पैटर्न, Engulfing पैटर्न का बिल्कुल उल्टा है. यह भी दो कैंडल से मिलकर बनता है. जिसमें पहली कैंडल, दूसरी कैंडल को पूरा cover कर लेती है.

यह पैटर्न दो प्रकार का होता है–

  1. Bullish Harami
  2. Bearish Harami

सबसे पहले बात करते हैं Bullish Harami pattern की जो चार्ट पर ऐसा दिखता है–

Bullish harami candlestick pattern in hindi

  • Bullish Harami पैटर्न downtrend में बनता है जिसमें पहली बड़ी Red candle बनती है जो अगली कैंडल को पूरा cover कर लेती है।
  • इसके बाद दूसरी green candle बनती है जो पहली कैंडल से इतनी छोटी होती है कि वह पहले कैंडल के अंदर फिट हो जाए, यह कैंडल संकेत देती है कि यहां से मार्केट ऊपर जा सकता है.
  • जब दूसरी कैंडल बनकर क्लोज हो जाए तो आप buy कर सकते हैं और स्टॉपलॉस पहली बड़ी कैंडल के low पर लगा सकते हैं।

अब बात करते हैं बियरिश पैटर्न की जिसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं –

Bearish harami candlestick pattern in hindi

  • Bearish Harami पैटर्न uptrend में बनता है जिसमें पहली बड़ी Green candle बनती है जो दूसरी कैंडल को पूरा कवर कर लेती है,
  • इसके बाद दूसरी Red candle, पहली कैंडल के अंदर बनती है जो मार्केट के नीचे जाने का संकेत देती है.
  • जब दूसरी कैंडल बनकर close हो जाए तो आप short sell कर सकते हैं और स्टॉपलॉस पहली कैंडल के high पर लगा सकते हैं।

तो अब तक ऊपर मैंने आपको “Top 10 Powerful candlestick patterns” के बारे में बताया है.

अगर आप सभी 35 कैंडलस्टिक पेटर्न्स के बारे में उदाहरण के साथ विस्तार से सीखना चाहते हैं तो नीचे हमने All candlestick patterns का Hindi Pdf दिया है जिसे आप free में download कर सकते हैं।

ALSO READ

Download 35 Powerful Candlestick Patterns in Hindi PDF

नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस free candlestick Pdf को में हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं।

DOWNLOAD PDF


कैंडलस्टिक पैटर्न हिंदी पीडीएफ से जुड़े सवाल जवाब

इस कैंडलस्टिक पेटर्न की पीडीएफ में हमें क्या-क्या सीखने को मिलता है?

इसमें आपको All 35 बेस्ट कैंडलस्टिक पेटर्न के बारे में उदाहरण के साथ बताया जाता है कि कौन से पैटर्न को कब ट्रेड करना है उसमें एंट्री या एग्जिट कब करना है और स्टॉपलॉस या टारगेट किस लेवल पर लगाना है।

क्या यह पीडीएफ पूरी तरह से हिंदी भाषा में है?

जी हां, यह कैंडलस्टिक पीडीएफ पूरी तरह से हिंदी में है।

क्या यह पीडीएफ 100% फ्री है?

जी हां ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप यह कैंडलस्टिक पीडीएफ बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion ‘Best candlestick pattern PDF free download’

देखिए ट्रेडिंग में कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न्स बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि यह प्राइस मूवमेंट की सटीक जानकारी देते हैं. सिर्फ candlestick को देखकर ही आप buyers और sellers की ट्रेडिंग साइकोलॉजी पता कर सकते हैं और उसे अपने फेवर में use करके प्रॉफिट कमा सकते हैं.

कैंडलस्टिक पैटर्न आपको यह पता लगाने में मदद करते हैं कि किस candle के बनने के बाद मार्केट ऊपर जा सकता है और कहां से मार्केट में गिरावट आ सकती है.

मुझे पूरा विश्वास है कि अगर आपने ऊपर PDF में बताए गए अभी candlestick patterns को अच्छे से सीख लिया तो आप शेयर मार्केट में swing, इंट्राडे, scalping या ऑप्शन ट्रेडिंग करके डेली प्रॉफिट कमा सकते हैं.

अगर आप सभी प्रकार के कैंडलस्टिक पेटर्न को हिंदी में बिल्कुल आसान तरीके से उदाहरण और स्क्रीनशॉट के साथ सीखना चाहते हैं तो नीचे दी गई “बेस्ट कैंडलस्टिक पेटर्न बुक” डाउनलोड कर सकते हैं–

Best Candlestick book in hindi PDF download

ये भी पढ़ें–

5/5 - (2 votes)