अच्छे मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स कैसे ढूंढे? How to select Best Penny Stocks in hindi?

दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं अच्छे पेनी स्टॉक्स कैसे ढूंढे?

How to select best penny stocks in hindi

Yes, बहुत सारे नए लोग कंसिस्टेंटली हमसे जुड़ते रहते हैं और usually उनकी तो फरमाइश यही होती है कि सर हम लोगों को पेनी स्टॉक्स चाहिए, ₹1 से भी सस्ते पेनी स्टॉक्स बता दीजिए

तो ऐसे ही कुछ stocks अभी मैं आप लोगों को बताने वाला हूं but उससे भी इंपॉर्टेंट, कि आप लोगों को ऐसे stocks ढूंढने है तो उसके पीछे का लॉजिक मैं आप लोगों को बताऊंगा तो आप भी ऐसे stocks ढूंढ पाओगे.

कितना पैसा लगाना है वो भी मैं आप लोगों को बता दूंगा तो आप लोगों के जितने भी डाउट्स हैं, वो सारे यहां पर क्लियर, हो जाएंगे.

मैं एक बात आपको पहले ही बताना चाहूंगा कि इसमें आपको भारी भरकम नुकसान हो सकता है अगर आप लोग इस वीडियो को बीच में ही छोड़ दोगे तो, या फिर आगे पीछे करोगे तो, तो फिर आपका सीक्वेंस, ब्रेक हो जाएगा,

पोस्ट को आखिर तक पढ़ लेना तो आप लोगों को समझ में आएगा, कि यहां पे मैं एक्जेक्टली क्या बता रहा हूं क्योंकि पेनी स्टॉक्स की बात आती है, तो बहुत बड़े टर्म्स एंड कंडीशन एप्लीकेबल होती हैं

अगर आप लोग वो नहीं देखोगे, तो आपका पैसा डूब गया समझो और बुरी तरह से फसोगे इसकी गारंटी, मैं आप लोगों को देता हूं क्योंकि, स्टॉक मार्केट में मुझे बहुत समय हो चुका है बहुत अच्छा खासा एक्सपीरियंस है,

मैं देख चुका हूं कि लोगों के कैसे, लाखों रुपये पेनी स्टॉक्स में, अटके रहते हैं और वो गवा देते हैं तो ये आप लोगों के साथ नहीं होना चाहिए तो इसलिए मैंने आप लोग को कहा कि मैं आप आपको खुद, टेकनीक भी बताऊंगा, कि कैसे आप लोग सर्च कर पाओगे पेनी स्टॉक्स को, एंड उसके बाद आप अच्छा खासा चाहे तो निवेश करके रिटर्न भी कमा पाओगे।

पेनी स्टॉक्स कैसे ढूंढे? How to select best penny stocks in hindi

तो दोस्तों सबसे पहले आपको आ जाना है screener.in वेबसाइट पर और यहां सबसे नीचे दिए गए login बटन पर आपको क्लिक करना है।

Step1: How to select best penny stocks in hindi

लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नेक्स्ट पेज पर ‘Register using Google‘ इस ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका जो भी जीमेल अकाउंट है उससे login कर लेना है

Step 2: How to select best penny stocks in hindi

उसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखने लगेगा (यहां पर आपको नीचे जो टूल्स का ऑप्शन दिख रहा है उस पर क्लिक करना है)

How to select good penny stocks in hindi

इसके बाद ‘create a stock screen’ इस पर क्लिक करें

Acche Penny stocks kese select kare

अब next screen पर आपको दो बॉक्स दिखाइ दे रहे होंगे पहला है–

बेस्ट पेनी स्टॉक्स ढूंढने का तरीका

  • create a search query बॉक्स में आपको बहुत सभी कंडीशन डालनी है जो स्टॉक ढूंढना चाहते हैं
  • और इसी के सामने जो दूसरा बॉक्स है custom query example

तो उसमें besically ये बताया गया है कि आपको किस तरह के filters लगाने हैं

मतलब फॉर example आप एक ऐसा स्टॉक ढूंढ रहे हैं जिसकी, मार्केट कैप 500 करोड़ से ज्यादा होनी चाहिए तो यहां पर सबसे पहले आपको टाइप करना है मार्केट capitalization उसके बाद ग्रेटर then का साइन लगाना है और फिर 500 लिखना है जैसा कि आप यहां पर लिखा देख सकते हैं

अगर आप सिर्फ यही लिख कर सर्च कर देंगे तो आपको उन सभी कंपनियों के स्टॉक कि लिस्ट मिल जाएगी जिनकी मार्केट केप 500 करोड़ से ज्यादा है

लेकिन अगर आप इसी में और भी filters लगाना चाहते हैं तो जो query आपने लिखी है उसके आगे बस आपको केपिटल लेटर में AND लिख देना है

इसके बाद आप नेक्स्ट लाइन में जितने चाहे उतने filters लगा सकते हैं जैसा कि यहां पर आप देख सकते हैं कि अगर आप चाहते हैं कि price to earning ratio 15 से कम हो और return on capital employed 22% से ज्यादा होना चाहिए तो आप कुछ इस प्रकार से लिखकर सर्च कर सकते हैं।

अगर आपको और डिटेल में सीखना है कि इस प्रकार के filters लगाकर बेस्ट स्टॉक कैसे सेलेक्ट किए जाते हैं तो आप यहां पर दिए गए ‘detailed guide on creating screen’ ऑप्शन पर जाकर सिख सकते हैं।

फिलहाल यहां पर हम 1 रुपये से कम के पैनी स्टॉक्स ढूंढ रहे हैं तो यहां पर मैने जो सबसे पहला फ़िल्टर लगाया है वो है–

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक कैसे ढूंढे

  • Stock का Current price जोकि 1 रुपये से कम होना चाहिए,
  • उसके बाद मैंने दूसरा फिल्टर लगाया है प्रमोटर्स होल्डिंग, जोकी at least 40% से जादा होनी चाहिए क्योंकि अगर कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी ही 10 20 परसेंट है तो ऐसे स्टॉक में जाने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि प्रमोटर्स अपने सारे शेयर्स बेचकर कब निकल जाएं आपको पता भी नहीं चलेगा

इसलिए जिस कंपनी में आप पैसा लगा रहे हैं उसमें कम से कम प्रमोटर्स की 50% हिस्सेदारी तो होनी ही चाहिए

अब मैं यहां पर सिर्फ यह दो फिल्टर ही लगाने वाला हूं क्योंकि अगर और फिल्टर लगाऊंगा तो शायद आपको एक भी स्टॉक नहीं मिलेगा क्योंकि ₹1 से सस्ते stocks भयंकर रिस्की कंपनियां होती हैं जिसमें प्रमोटर्स होल्डिंग 40% मिल जाए मतलब कह सकते हैं बहुत बड़ी बात है

तो इतना लिखने के बाद आपको Run this query’ बटन पर क्लिक कर देना है

तो दोस्तों नीचे आप यहां पर देख ही सकते हैं कि जैसे ही मैं इस क्वेरी को रन किया

How to find good penny stocks hindi

तो यहां पर हमें सिर्फ और सिर्फ 4 stocks देखने को मिल रहे हैं जिसके शेयर प्राइस ₹1 से कम है और जिनमें प्रमोटर्स होल्डिंग 40% से ज्यादा है

मतलब वैसे कहने को तो शेयर बाजार में 7000 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड है

  • लेकिन ज्यादातर शेयर आपको छोटे पेनी स्टॉक्स के रूप में दिखाई जिसमें या तो प्रमोटर्स अपने सभी शेयर्स बेचकर भाग गए हैं
  • या फिर किसी रीज़न से कंपनी का बिजनेस ही चौपट हो गया है जिसकी वजह से ऐसी कंपनियां अक्सर पैनी स्टॉक के रूप में बाजार में ट्रेड करती रहती है।

तो यहां पर आप इन चार कंपनियों को देखेंगे तो आप देख ही सकते हैं कि इनकी मार्केट कैप कितनी छोटी है मतलब यह एकदम ही रिस्की टाइप की कंपनियां है लेकिन अच्छी बात यह है कि इन कंपनियों में प्रमोटर्स की होल्डिंग 40% से ज्यादा है इसका मतलब है कि प्रमोटर्स को अपनी कंपनी पर भरोसा है और अगर प्रॉफिट हुआ तो सबसे ज्यादा फायदा प्रमोटर्स को ही होगा और नुकसान भी हुआ तो सबसे ज्यादा नुकसान भी उसका ही होगा

तो एक बात तो यहां पर साफ है कि अगर प्रमोटर्स किसी कंपनी में मोस्टली हिस्सेदारी खरीद कर बैठे हैं तो इसका मतलब है कि वह कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ तो जरूर करेंगे और इससे उस कंपनी के शेयरहोल्डर्स को भी अच्छा खासा फायदा होगा.

अब अगर मैं यहां पर प्रमोटर्स होल्डिंग को 40% से कम करके 30% कर देता हूं और फिर इस क्वेरी को रन करता हूं तो पहले मुझे यहां पर सिर्फ 4 stocks दिखाई दे रहे थे लेकिन अब यहां पर 8 स्टॉक दिखाई दे रहे हैं

अच्छे पेनी स्टॉक्स कैसे सेलेक्ट करें

और अगर मैं यहां पर प्रमोटर्स होल्डिंग 50% से ज्यादा कर देता हूं तो आपको सिर्फ 3 स्टॉक ही देखने को मिलेंगे

लेकिन दोस्तों याद रखिए सिर्फ किसी कंपनी में प्रमोटर्स होल्डिंग के अलावा और भी बहुत सारे फैक्टर देखना पड़ता है जैसे;

  • कंपनी का बिजनेस क्या है मतलब वो कंपनी पैसे कैसे कमाते हैं,
  • कंपनी के फ्यूचर प्लान क्या हैं
  • कहीं जिस कंपनी में आप पैसा लगा रहे हैं उस पर इतना कर्ज तो नहीं है कि वह वापस ही ना कर पाए मतलब कंपनी बंद करनी पड़ जाए
  • साथ ही आपको देखना चाहिए कि अभी तक कंपनी में कोई फ्रॉड तो नहीं हुआ है–
  • और इसके लिए आप गूगल पर जाकर किसी भी कंपनी का नाम टाइप कीजिए और उसके आगे scam, froud, case इस तरह के कीबोर्ड लिखकर सर्च करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आज तक कंपनी के प्रमोटर्स पर कोई भी स्कैम या फ्रॉड का केस हुआ है या नहीं..

अगर कंपनी ने कभी भी किसी भी प्रकार का कोई फ्रॉड किया है तो आपको ऐसी कंपनी से पहले ही दूर हो जाना चाहिए

तो किसी भी पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले आपको इन सभी चीजों को जरूर से जरूर देखना चाहिए।

पेनी स्टॉक्स में कितना पैसा लगाना चाहिए?

How much money we should invest in penny stocks: वैसे तो मैं आपको कभी भी रिकमेंड नहीं करता लेकिन फिर भी अगर आप किसी भी पेनी स्टॉक में पैसा लगा भी रहे हैं तो आपको ज्यादा नहीं at least सीखने के लिए 100 200 रुपए लगाकर देखना चाहिए.

आप चाहे तो अपनी रिस्क के हिसाब से 1000 या ₹2000 भी लगा सकते हैं  क्योंकि अगर कंपनी चल गई तो आपके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 100 200 गुना भी हो सकती है।

जी हां दोस्तों एक 1– 2 रुपये वाले stocks में 100 200 गुना या उससे भी ज्यादा पैसा पैसा बन जाता है अगर वह कंपनी चल जाती है तो और वह अगर कंपनी डूब भी जाती है तो इससे आपको कोई खास फर्क भी नहीं पड़ेगा.

तो आज मैंने आपको जो तरीका बताया जिसमें आप screener वेबसाइट पर जाकर जिस भी प्रकार के स्टॉक की आपको लिस्ट चाहिए उसे बड़े आसानी से ढूंढ सकते हैं.

तो उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह जानकारी जरूर काम की लगी होगी अगर आपका स्टॉक मार्केट या किसी भी कंपनी के स्टॉक रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Disclaimer: इस पोस्ट में बताया शेयर के बारे में हमने आपको केवल जानकारी देने के उद्देश्य से बताया है यह कोई investment advice नहीं है. इसलिए किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। 

Related

3.3/5 - (3 votes)