इस हफ्ते (11 मार्च से 15 मार्च) शेयर बाजार कैसा रहेगा? – (5 BIG NEWS)

Share Market Prediction This Weak: इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आने वाला हफ्ता यानी next 5 दिन शेयर बाजार के लिए कैसे रहेंगे? मतलब कितने दिन शेयर मार्केट खुलेगा और इस हफ्ते यानी (11 मार्च से लेकर 15 मार्च तक) बाजार में कौन-कौन सी बड़ी खबरें हमें देखने को मिल सकती हैं जिससे कि बाजार में बड़ी तेजी मंदी आ सकती है.

Weakly share market prediction hindi

तो आज हम ऐसी ही 5 बड़ी खबरों के बारे में आपको बताएंगे जो इस हफ्ते बाजार में बड़ा उतार- चढ़ाव ला सकती हैं. मतलब अगर आप शेयर बाजार में काम करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा इसलिए अंत तक पूरा जरूर पढ़ना.

इस हफ्ते कितने दिन शेयर बाजार खुलेगा?

इस हफ्ते बाजार 11 मार्च से लेकर 15 मार्च तक पूरा पांचो दिन खुलेगा. मतलब इस हफ्ते आप बिना किसी रुकावट के पूरे पांचों दिन बिना किसी रूकावट के स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग कर सकते हैं।

अभी शेयर बाजार का माहौल कैसा है?

आपको पता होगा कि अभी तो बाजार में एकदम दमदार माहौल चल रहा है मतलब bulls की पकड़ में बाजार आजकल देखने को मिल रहा है क्योंकि Nifty ने तो 22000 के लेवल को तोड़कर क्लोजिंग दे दी है और इतनी तेजी का सबसे बड़ा कारण है– इंडिया का जबरदस्त GDP डेटा जिसमें इस बार 8.4% की ग्रोथ देेखी गई जोकि मार्केट की उम्मीद से बहुत अच्छा है. मतलब इंडेक्स लेवल पर देखा जाए तो काफी अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है।

पिछले 5 दिनों में देखा जाए हमें Nifty 50 में हमें 1.68% की तेजी देखने को मिली है, और BankNifty में 2.92% की तेजी देखने को मिली है.

तो चलिए एक-एक करके इस हफ्ते बाजार में हलचल लाने वाली कुछ इंपॉर्टेंट खबरों के बारे में जान लेते हैं–

इस हफ्ते आएगा Inflation का डेटा

सबसे पहले तो बता दें कि FOMC की बैठक इस हफ्ते नहीं है लेकिन FOMC की बैठक में क्या होगा उससे रिलेटेड अनुमान लगाने वाला जो एक की पैरामीटर होता है मतलब ‘इन्फ्लेशन यानी मंहगाई का डाटा’ इस हफ्ते यहां पर सामने आने वाला है तो अमेरिका का inflation का डेटा कैसे रह सकता है वह अभी इस हफ्ते हम लोग को पता चलेगा और सिर्फ अमेरिका नहीं हमारा भारत देश का भी इंप्रेशन का डाटा आएगा

लेकिन आपको पता ही है कि हमारा डाटा कैसा भी आये, दुनिया का डाटा कैसा भी आये लेकिन अमेरिका का डेटा ही सबसे इंपॉर्टेंट रहता है क्योंकि पूरे world economy का 50% इन्हीं के पास है मतलब पूरे दुनिया भर के मार्केट का 50% पैसा इन्हीं के पास है मतलब डायरेक्टली इनडायरेक्टली अमेरिका में क्या होता है उसी के हिसाब से हम लोग को दुनिया भर में चीजें देखने मिल जाती है।

एक या दो बार आपको कभी चीजें विपरीत देखने को मिल सकती हैं लेकिन एवरेज अगर आप देखोगे तो इसी चीज को ज्यादा से ज्यादा फॉलो किया जाता है और अगर इस हफ्ते की बात करें तो हमारा भी और अमेरिका में भी inflation का डेटा सामने आएगा लेकिन अमेरिका की ओर थोड़ा सा ज्यादा फोकस बाजार का यहां पर रहने वाला है।

ग्लोबल इकोनॉमिक डाटा भी इस हफ्ते सामने आ सकता है

इस हफ्ते की अगर हम बात करें तो ग्लोबल इकोनामिक डाटा भी कुछ यहां पर आते हुए देखने को मिलेगा. CPI (Consumer Price Index)का तो डाटा है लेकिन उसी के साथ-साथ USA का PPI (Producer Price Index) की अगर हम लोग बात करें तो उसका भी डाटा हम लोग को देखने को मिलेगा

साथ ही जापान का जीडीपी का डाटा भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा चीन का व्हीकल सेल्स यानी कितनी गाड़ियां बिकी हैं उसका फरवरी महीने का डाटा भी इसी हफ्ते आपको देखने को मिल सकता है। साथ ही फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व के दाता पर भी इस हफ्ते बाजार की नजर रहेगी।

तो यह कुछ ऐसे डाटा थे जिन पर इस हफ्ते बाजार का फोकस रहने वाला है और और यह डाटा कैसे आते हैं उसके चलते बाजार में थोड़ी बहुत हलचल जरूर देखने को मिल सकती है।

Rate cut से रिलेटेड अनाउंसमेंट

दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में काम करते हैं तो आपको इतना पता होना चाहिए कि इंडिया में जब भी RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज दरें कम (cut) करने की घोषणा करता है तो शेयर बाजार बढ़ने लगते हैं और ठीक इसके विपरीत जब ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा होती है तो शेयर मार्केट गिरने लगता है.

देखा जाए तो आजकल मार्केट में इंटरेस्ट रेट कट होने से रिलेटेड काफी खबरें चल रही हैं कि आखिर रिजर्व बैंक कितने प्रतिशत ब्याज दरों में कटौती कर सकता है और इसी के चलते बाजार की इस खबर पर भी नजर जरूर रहेगी.

सरकार पर फोकस

आजकल गवर्नमेंट आफ इंडिया पर हर किसी का फोकस है बहुत सारी खबरें सरकार की ओर से आते हुए देखने को मिल रही हैं. अलग-अलग meetings होते हुए देखने को मिल रही हैं जैसे अभी हाल ही में हमने देखा कि डिफेंस की ओर से सरकार ने एक बड़ा ऑर्डर यानी उसके लिए अप्रूवल दे दिया है.

साथ ही इन्फ्लेशन को कम करने के लिए सरकार FMCG प्रोडक्ट के ऊपर export को ban कर दे या import से रिलेटेड कोई ऐसा फैसला सुना दे जैसे कहीं पर टैक्स या कोई ड्यूटी कम या ज्यादा कर दे तो गवर्नमेंट की ओर से आने वाली इस प्रकार की खबरों पर इस हफ्ते बाजार का फोकस रहेगा.

यानी कि सरकार की ओर से देखा जाए तो इस प्रकार की बहुत सारी खबरें बाजार में हमें इस हफ्ते देखने को मिल सकती हैं चाहे वह रेलवे सेक्टर से संबंधित हो या फिर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से इसलिए गवर्नमेंट पर इस हफ्ते भी बाजार में सभी का फोकस रहेगा।

इलेक्शन के चलते बाजार में आ सकती है वोलैटिलिटी

और जैसा कि आपको पता है कि इलेक्शन का टाइम नजदीक आ रहा है इसलिए बाजार में सरकार के हर एक डिसीजन से काफी फेर बदल आ सकता है.

अभी के माहौल की बात करें तो काफी सारी चुनावी पार्टियां एक्सचेंज हो चुकी है और यह सभी करंट गवर्नमेंट की जीत की ओर इशारा कर रही हैं।

इस हफ्ते के लिए अन्य महत्वपूर्ण पॉइंट

इस हफ्ते के लिए जानने योग्य कुछ अन्य इवेंट भी हैं जिसका डायरेक्ट या इनडायरेक्ट असर हमें शेयर मार्केट पर इस हफ्ते दिख सकता है जैसे–

  1. इस हफ्ते भी IPO का माहौल यानी बड़े मेनबोर्ड IPO का GMP देखा जाए तो काफी जबरदस्त देखने को मिल रहा है जिनके ऊपर बाजार का फोकस रहेगा
  2. FII DII डेटा की बात करें तो थोड़ा मिक्स टाइप का डाटा हमें देखने को मिल रहा है मतलब विदेशी निवेशक कभी खरीदारी तो कभी बिकवाली कर रहे हैं जबकि घरेलू निवेशक तो लगातार खरीदारी ही करते जा रहे हैं ताकि बाजार को और अधिक ऊपर ले जाया जा सके तो इस हफ्ते मार्केट का फोकस FII कितना माल खरीदने या बेचते हैं इस पर जरूर रहेगा।
  3. इंडियन रुपीस के मुकाबले अमेरिकी डॉलर का भाव तो हमें मजबूत होते हुए ही देखने को मिल रहा है जो की $1 अभी फिलहाल 82.75 रुपए टच कर चुका है।
  4. गोल्ड का रेट देखा जाए तो 67,300 रुपये को टच कर चुका है।
  5. क्रिप्टोकरंसी मार्केट में बिटकॉइन ने भी आजकल काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिखाना शुरू कर दिया है और इसका प्राइस 69,644 डॉलर पर पर पहुंच चुका है
  6. Next अगर बात करें तो क्रूड (crude) कंपोनेंट जिसमें पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते थोड़ी बहुत तेजी देखने को मिल रही है. अभी फिलहाल BRENT CRUDE ‘82.08’ पर और WTI CRUDE ‘78.01’ पर देखने को मिल रहा है।
  7. इस हफ्ते के लिए ऑप्शन चेन की अगर बात करें तो निफ्टी 22300 के लेवल को भी तोड़कर ऊपर ही जाते हुए देखने को मिल रहा है मतलब इस हफ्ते देखने वाली बात यह होगी कि यह 22500 तक जा पाता है या नहीं…

निष्कर्ष,

कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाला यह हफ्ता बाजार के लिए काफी इंपोर्टेंट होने वाला है, जिसमें मार्केट का फोकस CPI यानी इन्फ्लेशन के डाटा पर और ग्लोबल इकोनामिक डाटा पर रहेगा, साथ ही गवर्नमेंट की ओर से आने वाली खबरों पर, RBI पर और इलेक्शन से संबंधित खबरों पर रहने वाला है।

ये भी पढ़ें–

3.2/5 - (11 votes)