Low Risk High Return Stock Portfolio: ये 6 शेयर खरीद कर भूल जाओ, भविष्य में अमीर बनने के लिए!

दोस्तों अगर आपको शेयर बाजार में wealth क्रिएट करना है तो यह आपके Share Portfolio पर डिपेंड करता है मतलब आपने किस प्रकार के शेयर खरीदे हुए हैं यह तय करेगा की फ्यूचर में आपको कितना रिटर्न मिलेगा.

Best share portfolio for long term

तो आज मैं आपको 6 ऐसे Low risk और High return वाले स्टॉक्स के बारे में बताने वाला हूं जिन्हें अगर आप आज खरीद लेते हैं तो भविष्य में आपको शानदार रिटर्न मिलने से कोई नहीं रोक सकता.

Best Stock Portfolio for Long Term in India

याद रखिए– यह पोर्टफोलियो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए रामबाण है क्योंकि नीचे बताई गई सभी कंपनियों के बिजनेस और फंडामेंटल काफी मजबूत हैं और लंबी अवधि में शेयर होल्डर्स को बेहतरीन रिटर्न देने की पूरी क्षमता रखते हैं. तो आइये एक-एक करके इन सभी best stocks के बारे में जान लेते हैं, इसमें सबसे पहले शेयर है–

1. Bajaj Finance

High Return stock portfolio की लिस्ट में सबसे पहला नाम है ‘बजाज फाइनेंस’ कंपनी का. दोस्तों यह एक लार्ज कैप स्टॉक है लेकिन रिटर्न मिडकैप की तरह देता है मतलब यह लार्ज कैप की तरह स्लो नहीं चलता है बल्कि इसके रिटर्न बहुत ही तेजी से बढ़ते हैं.

यह कंपनी एक NBFC यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कारपोरेशन के रूप में काम करती है जो की इस सेक्टर की मार्केट लीडर है. पिछले 10 सालों में यह स्टॉक पहले ही मल्टीबैगर बन चुका है और आगे भी हाई ग्रोथ का पोटेंशियल लगता है.

इनकी सबसे खास बात यह है कि इस कंपनी के पास इतना सारा डेटा है जितना कि इस इंडस्ट्री में किसी अन्य प्लेयर के पास नहीं है जिसकी वजह से यह अपने कंपटीशन से हमेशा आगे रहते हैं और जैसा कि आपको पता है कि किसी भी कंपनी को फ्यूचर में आगे बढ़ना है तो data कितना ज्यादा जरूरी है. और यही कारण है कि भविष्य में बजाज फाइनेंस का स्टॉक आपको मालामाल बना सकता है।

Bajaj Finance Share Fundamentals

ParameterValue
Market Cap₹ 4,62,158 Cr.
Current Price₹ 7,478
High / Low₹ 8,192 / 5,486
Stock P/E35.3
Book Value₹ 988
Dividend Yield0.39 %
ROCE11.8 %
ROE23.5 %
Face Value₹ 2.00
Debt to equity4.28
Profit after tax₹ 13,118 Cr.
Promoter holding54.8 %
Debt₹ 2,56,549 Cr.
EPS₹ 217

2. Titan Company

लिस्ट में दूसरा नाम है टाटा ग्रुप की ज्वेलरी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी ‘Titan’ का जो की एक समय पर घड़ियां बेचती थी लेकिन गोल्ड ज्वेलरी में मार्केट लीडर बन चुकी है।

यह कंपनी कितनी अच्छी है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि राकेश झुनझुनवाला जो इंडिया के नंबर 1 इन्वेस्टर थे उन्होंने अपनी आधी से ज्यादा दौलत सिर्फ इसी एक स्टॉक के जरिए कमाई है.

और यह कंपनी लगातार इनोवेशन करती रहती है जिससे यह अपने कंपीटीटर से हमेशा आगे रहते हैं। तो अगर आप अपने पोर्टफोलियो में टाटा ग्रुप की किसी अच्छी कंपनी का शेयर ऐड करना चाहते हैं तो टाइटन सबसे अच्छा स्टॉक साबित होगा.

Titan Share Fundamentals

ParameterValue
Market Cap₹ 3,33,697 Cr.
Current Price₹ 3,759
High / Low₹ 3,784 / 2,269
Stock P/E101
Book Value₹ 140
Dividend Yield0.27 %
ROCE25.1 %
ROE30.8 %
Face Value₹ 1.00
Debt to equity1.15
Profit after tax₹ 3,302 Cr.
Promoter holding52.9 %
Debt₹ 14,254 Cr.
EPS₹ 37.2

3. Dmart

लिस्ट में तीसरा नाम है राधाकृष्ण दमानी की कंपनी डी-मार्ट का जिसे एवेन्यू सुपरमार्ट के नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो यह कंपनी एक रिटेल सेक्टर में काम करती है लेकिन उनके पास इतनी ज्यादा खुद की जमीन हो चुकी है कि यह रियल एस्टेट टाइप की कंपनी हो गई है क्योंकि इनके एसेट की वैल्यू भी इतनी ज्यादा है जिसे बीट करना किसी भी अन्य कंपनी के लिए बहुत मुश्किल है।

इस कंपनी के पास खुद के रिटेल स्टोर्स हैं इसीलिए इनको रेंट नहीं देना पड़ता जो की dmart को अपने कंपीटीटर से आगे रखता है.

रिटेल सेक्टर में अभी dmart एक बहुत ही फंडामेंटली मजबूत बिजनेस ऑपरेट करती है इसलिए अगर आप चाहे तो इस कंपनी के शेयर को भी अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं।

Dmart Share Fundamentals

ParameterValue
Market Cap₹ 2,51,069 Cr.
Current Price₹ 3,858
High / Low₹ 4,206 / 3,292
Stock P/E103
Book Value₹ 268
Dividend Yield0.00 %
ROCE20.1 %
ROE16.0 %
Face Value₹ 10.0
Debt to equity0.04
Profit after tax₹ 2,433 Cr.
Promoter holding74.6 %
Debt₹ 630 Cr.
EPS₹ 37.4

4. Fine Organics

अगर स्मॉल कैप या मिडकैप कैटेगरी की बात करें तो Fine Organics कंपनी आपको अपनी रडार पर जरूर रखना चाहिए क्योंकि यह केमिकल सेक्टर की एक बहुत ही मजबूत कंपनी है जिसकी मार्केट कैप आज के समय में लगभग 14000 करोड़ के आसपास है।

इस कंपनी पर कर्ज बिल्कुल ना के बराबर है और इनका पोर्टफोलियो बहुत ही डायवर्सिफाइड है जिससे निवेशकों का रिस्क बिल्कुल ना के बराबर हो जाता है.

सबसे अच्छी बात यह है कि उनके किसी भी क्लाइंट से 5% से ज्यादा रेवेन्यू नहीं आता है जिसका मतलब यह है कि अगर कोई भी एक क्लाइंट इनके साथ डील करने से मना कर देता है तो कंपनी की रेवेन्यू और प्रॉफिट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

साथ ही कंपनी का मैनेजमेंट भी बहुत ही एक्सपीरियंस्ड है और पोलियो केमिकल इंडस्ट्री में यह एक मार्केट लीडर कंपनी है तो अगर आप चाहे तो इस कंपनी के शेर को भी अपनी पोर्टफोलियो में जगह दे सकते हैं.

Fine Organics Share Fundamentals

ParameterValue
Market Cap₹ 14,499 Cr.
Current Price₹ 4,729
High / Low₹ 5,663 / 4,031
Stock P/E31.6
Book Value₹ 559
Dividend Yield0.19 %
ROCE65.3 %
ROE49.4 %
Face Value₹ 5.00
Debt to equity0.01
Profit after tax₹ 459 Cr.
Promoter holding75.0 %
Debt₹ 13.6 Cr.
EPS₹ 150

5. LTIMindtree

LTIMindtree को हमने इस लिस्ट में इसलिए रखा है क्योंकि भारत की टॉप फाइव आईडी कंपनियों की लिस्ट में अभी हाल ही में यह स्टॉक टेक महिंद्रा को पीछे छोड़कर जगह ले चुका है.

LTI ग्रुप में जब से mindtree का मर्जर हुआ है तब से इस कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट बहुत ही तेजी से बढ़ चुका है क्योंकि पहले mindtree एक सेपरेट कंपनी हुआ करती थी लेकिन अब इसी में मर्ज हो चुकी है.

देखा जाए तो आईटी सेक्टर में यह कंपनी एक बहुत ही स्ट्रांग पोजीशन पर खड़ी है जिसको हिलाना बहुत मुश्किल है और उनके पास कैसे भी बहुत ज्यादा है जिसके कारण यह आने वाले समय में नंबर 3 नंबर 2 पोजीशन पर भी पहुंच सकती है.

LTIMindtree Share Fundamentals

ParameterValue
Market Cap₹ 1,84,719 Cr.
Current Price₹ 6,237
High / Low₹ 6,356 / 4,120
Stock P/E41.7
Book Value₹ 610
Dividend Yield0.96 %
ROCE37.7 %
ROE28.6 %
Face Value₹ 1.00
Debt to equity0.10
Profit after tax₹ 4,428 Cr.
Promoter holding68.7 %
Debt₹ 1,742 Cr.
EVEBITDA27.3
EPS₹ 150

6. Varun Beverage

कम रिस्क और हाई रिटर्न वाली पोर्टफोलियो में आखिरी शेर है वरुण बेवरेज कंपनी का. दोस्तों यह पेय पदार्थ के सेक्टर की एक बहुत ही शानदार कंपनी है जिसका अंदाजा आप इस कंपनी के रिटर्न देखकर ही लगा सकते हैं.

अभी आप देख रहे होंगे कि इस कंपनी के शेरहोल्डर्स को लगातार जबरदस्त रिटर्न मिल रहे हैं जिसका कारण है इस कंपनी के बिजनेस का लगातार एक्सपेंड होना.

वरुण बेवरेज कंपनी का मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए इनोवेशन कर रहा है और अन्य क्षेत्रों में अपने व्यापार को फैला रहा है जिसके कारण कंपनी का रेवेन्यू तो बढ़ेगा ही बढ़ेगा बल्कि इनका मार्जिन इंप्रूव होगा और आगे चलकर इस सेक्टर में यह कंपनी लीडिंग पोजीशन हासिल कर सकता है.

Varun Beverage Share Fundamentals

ParameterValue
Market Cap₹ 1,65,221 Cr.
Current Price₹ 1,272
High / Low₹ 1,380 / 550
Stock P/E82.6
Book Value₹ 50.0
Dividend Yield0.10 %
ROCE27.4 %
ROE33.5 %
Face Value₹ 5.00
Debt to equity0.57
Profit after tax₹ 1,999 Cr.
Promoter holding63.1 %
Debt₹ 3,726 Cr.
EPS₹ 15.4

तो दोस्तों यह थे 6 ऐसे स्टॉक जो बहुत ही कम रिस्क में आपको हाई रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. अगर आप चाहे तो इन सभी कंपनियों पर अच्छे से रिसर्च करके इन्हें अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.

Disclaimer: यह आर्टिकल हमने केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा है. हमारा मकसद आपको किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह देना नहीं है इसलिए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें

3.5/5 - (4 votes)