Option Trading Book in Hindi (PDF Download) – बेस्ट ऑप्शन ट्रेडिंग बुक

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Option Trading Book in Hindi PDF Download, Best Book for Option Trading in Hindi PDF, Download Option Trading Book in Hindi for beginners, Option Trading Book Free PDF download in Hindi

क्या आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग को शुरू से अंत तक बिल्कुल आसान भाषा में सीखना चाहते हैं अगर हां तो आज मैं आपको एक ‘बेस्ट ऑप्शन ट्रेडिंग बुक‘ के बारे में बताने वाला हूं जिसके द्वारा आप ऑप्शन ट्रेडिंग को beginner से advance लेवल तक सीख सकते हैं।

अगर आप अभी शेयर मार्केट ट्रेडिंग में बिल्कुल नए हैं और आपको trading बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता तब भी आप इस किताब को पढ़कर लाइव मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग करने तक सब कुछ उदाहरण के साथ प्रैक्टिकल तरीके से सीख सकते हैं.

तो अगर आप जानना चाहते हैं कि–

  • ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और इसे कैसे सीखें,
  • ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे काम करती है,
  • ऑप्शन ट्रेडिंग से हर दिन रेगुलर पैसे कैसे कमाएं,
  • कॉल (CE) और पुट (PE) ऑप्शन्स क्या होते हैं, इनमें क्या अंतर है और इन्हें कैसे ट्रेड करते हैं,
  • कॉल और पुट को कब खरीदना और बेचना चाहिए,
  • ऑप्शन ग्रीक्स यानी डेल्टा, थीटा, गामा, वेगा आदि क्या होते हैं,
  • ऑप्शन ट्रेडिंग में आईटीएम, एटीएम और ओटीएम ऑप्शन क्या होते हैं,
  • Nifty, Banknifty या stocks में ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं,
  • ऑप्शन चेन क्या होती है, ऑप्शन चैन कैसे देखें और समझें और इसकी मदद से ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाते हैं,
  • ऑप्शन ट्रेडिंग में चार्ट एनालिसिस कैसे करते हैं,
  • ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाने के नियम और बेस्ट स्ट्रेटजीस क्या है,

अगर आपको यह सब सीखना है तो ये ‘Best Option Trading Book’ आपके लिए वरदान साबित हो सकती है. इस किताब को पढ़कर आप ऑप्शन ट्रेडिंग में शुरुआत करने से लेकर सफल ऑप्शन ट्रेडर बनने तक सब कुछ प्रैक्टिकल तरीके से डिटेल में जानेगें.

Option Trading Book in Hindi PDF Download

Option Trading Book in Hindi
Option Trading Book PDF in Hindi

नीचे इस ऑप्शन ट्रेडिंग किताब की कुछ डिटेल्स दी गई है–

Book Name Best option trading Book
Language Hindi
Format PDF
Pages 283
Ratings 4.9/5
Author Deepak Sen
Total Chapter 23
Book Size 6.5MB
Download Link Given Below

Option Trading Book PDF in Hindi

चलिए अब जानते हैं कि इस option trading book में आप क्या- क्या सीखेंगे–

  • ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है, ऑप्शन ट्रेडिंग का इतिहास, ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत कब कहां और कैसे हुई थी,
  • शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे काम करती है और इससे पैसा कैसे बनता है,
  • ऑप्शन क्या है और कितने प्रकार के होते हैं (उदाहरण सहित),
  • कॉल ऑप्शन (CE) क्या है, यह कैसे काम करता है और इसे खरीदकर और बेचकर पैसे कैसे कमाते हैं,
  • पुट ऑप्शन (PE) क्या है, यह कैसे काम करता है और इसे खरीदकर और बेचकर पैसे कैसे कमाते हैं,
  • ऑप्शन के प्रीमियम क्या होते हैं और इनका प्राइस कैसे घटता है या बढ़ता है,
  • ऑप्शन ट्रेडिंग में स्ट्राइक प्राइस क्या होते हैं और किसी भी ऑप्शन को किस स्ट्राइक प्राइस पर और कब buy और sell करना चाहिए,
  • ऑप्शन बायर और ऑप्शन सेलर (राइटर) कौन होते हैं, ऑप्शन बाइंग और सेलिंग में क्या ज्यादा प्रॉफिटेबल है,
  • ऑप्शन बायर और ऑप्शन सेलर पैसे कैसे कमाते हैं,
  • ऑप्शंस में एक्सपायरी डेट क्या होती है और आपको किस एक्सपायरी डेट का ऑप्शन कितने समय के लिए खरीदना और बेचना चाहिए,
  • फ्यूचर एंड ऑप्शंस (f&o) कॉन्ट्रैक्ट क्या होते हैं और अंडरलाइंग ऐसेट क्या है,
  • कॉल और पुट ऑप्शन की इंटरिंसिक वैल्यू क्या होती है,
  • Time decay क्या होता है और इसके कारण प्रीमियम की वैल्यू हर समय कम क्यों होती रहती है,
  • ऑप्शन ट्रेडिंग में इन द मनी (ITM), एट द मनी (ATM), और आउट द मनी (OTM) ऑप्शंस क्या होते हैं,
  • ऑप्शन ग्रीक (डेल्टा थीटा, गामा, वेगा, रो) क्या होते हैं उदाहरण के साथ,
  • वोलैटिलिटी क्या है और इससे ऑप्शन ग्रीक्स पर क्या प्रभाव पड़ता है,
  • ऑप्शन ट्रेडिंग में वोलैटिलिटी कम या ज्यादा होने पर आपको अपने रिस्क को कैसे मैनेज करना चाहिए,

ऊपर दी गई सभी चीजें आप इस ऑप्शन ट्रेडिंग बुक में सीखने वाले हैं और वो भी screenshot, images और प्रैक्टिकल उदाहरण के साथ.

केवल इतना ही नहीं इसके अलावा इस किताब में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की बहुत सारी case studies और examples के बारे में बताया है. साथ ही अलग-अलग चार्ट के माध्यम से ऑप्शन ट्रेडिंग में कब और किस स्ट्राइक प्राइस पर कौन सा ऑप्शन कब खरीदना है और कब बेचना है, इसके बारे में बहुत ही सटीक तरीके से बताया गया है।

🔥 Whatsapp Group 👉 अभी जुड़ें
🔥 Telegram Group 👉 अभी जुड़ें
🔥 Option Trading Group 👉 अभी जुड़ें

तो अगर आप एक शुरुआती beginner हैं और ऑप्शन ट्रेडिंग को सीखकर लाइव मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह ‘best option trading book‘ आपको जरूर पढ़ना चाहिए.

How to Download Option Trading Book PDF in Hindi?

‘Best Option Trading Book in Hindi’ कैसे डाउनलोड करें? –

  • यह ऑप्शन ट्रेडिंग बुक डाउनलोड करने के लिए ‘इस लिंक‘ पर क्लिक करें.
  • इस पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस डालना होगा।
  • फिर आपको गूगल ड्राइव के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • इसी पेज पर ऊपर दिए गए डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करते ही यह ऑप्शन ट्रेडिंग किताब डाउनलोड हो जाएगी.
  • फिर आप इसे जब चाहे तब ऑनलाइन पढ़ सकते हैं.

Option trading book pdf free Download in hindi

ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी आप इस बिगनर तो एडवांस ऑप्शन ट्रेडिंग बुक को डाउनलोड कर सकते हैं.

चलिए अब इस किताब से जुड़े हुए कुछ बेसिक सवाल और उनके जवाब जान लेते हैं–

FAQ’s (Option Trading book in hindi)

क्या यह ऑप्शन ट्रेडिंग बुक हिंदी भाषा में है?

जी हां, यह ऑप्शन ट्रेडिंग की किताब हिंदी भाषा में लिखी गई है और हर एक कठिन शब्द को उदाहरण के साथ बहुत सिंपल तरीके से समझाया गया है।

क्या इस बुक को पढ़कर ऑप्शन ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं?

जी हां, इस किताब को पढ़कर ऑप्शन ट्रेडिंग सीखी जा सकती है क्योंकि ऑप्शन ट्रेडिंग से आप तब तक प्रॉफिट नहीं कमा सकते जब तक आपको ऑप्शंस के सभी बेसिक फंडामेंटल पता नहीं होंगे जैसे; कॉल ओरपुर कैसे काम करते हैं, स्ट्राइक प्राइस, वोलैटिलिटी, ऑप्शन ग्रीक्स आदि क्या है और इन सभी के बारे में इस किताब में बहुत ही विस्तार से बताया गया है।

क्या यह किताब ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए बेस्ट है?

जी हां, यह किताब उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ऑप्शन ट्रेडिंग को शुरुआत से सीखना चाहते हैं यानी कि जिनको ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता फिर भी बिल्कुल बेसिक से एडवांस तक उदाहरण के साथ प्रेक्टिकल तरीके से ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं तो यह किताब option trading book आपके लिए बेस्ट है।

क्या यह ऑप्शन ट्रेडिंग बुक फ्री है?

जी नहीं, दोस्तों यह ऑप्शन ट्रेडिंग बुक फ्री नहीं है लेकिन ज्यादा महंगी भी नहीं है इसकी कीमत मात्र 123 रुपये है जिसे आप ऊपर दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।

इस ऑप्शन ट्रेडिंग बुक में हमें क्या सीखने को मिलता है?

इस ऑप्शन ट्रेडिंग बुक में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के हर एक महत्वपूर्ण कांसेप्ट को उदाहरण के साथ बिल्कुल आसान भाषा में समझाया गया है. इस किताब की खासियत यह है कि जितने भी टेक्निकल शब्द इस किताब में उपयोग किए गए हैं उन सभी का मतलब और अर्थ भी समझाया गया है ताकि नए लोगों को यह किताब पढ़ने में कोई भी कठिनाई न आए.

Option Trading book in hindi – Conclusion

दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारी ऑप्शन ट्रेडिंग से रिलेटेड किताबें मिल जाएंगे लेकिन उनमें से किसी भी बुक में आपको इतना डिटेल में नहीं बताया गया है जितना कि इस किताब में आपको हर एक कांसेप्ट को बहुत ही बारीकी से examples देकर समझाया गया है।

मुझे पूरा विश्वास है कि इस ‘best option trading book’ को पढ़कर आप ऑप्शन ट्रेडिंग को शुरू से अंत तक पूरा सीख सकते हैं और वो भी बिल्कुल आसान और प्रैक्टिकल उदाहरण के साथ. और मैं दावा कर सकता हूं कि ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए इससे अच्छी बुक आपको पूरे इंटरनेट पर कहीं नहीं मिलेगी।

तो ऑप्शन ट्रेडिंग से अमीर बनने के लिए आज ही इस किताब को डाउनलोड करके पढ़ना शुरू कर दीजिए और मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में आप एक सफल ऑप्शन ट्रेडर जरूर बनेंगे।

ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में पढ़ने और सीखने के लिए आप नीचे दिए गए अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं–

5/5 - (7 votes)
🔥 Whatsapp Group 👉 यहां क्लिक करें
🔥 Telegram Group 👉 यहां क्लिक करें
🔥 Option Trading Group 👉 यहां क्लिक करें
Deepak SenAbout Author
मेरा नाम दीपक सेन है और मैं इस ब्लॉग का Founder हूं। यहां पर मैं अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से शेयर मार्केट, निवेश और फाइनेंस से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

1 thought on “Option Trading Book in Hindi (PDF Download) – बेस्ट ऑप्शन ट्रेडिंग बुक”

Leave a Comment