₹1 वाले शेयर: क्या आप भी ₹1 से कम कीमत वाले शेयर (सबसे सस्ते शेयर) 2023 में खरीदना चाहते हैं जो मजबूत फंडामेंटल वाला शेयर हो, debt free कंपनी हो, ROE अच्छा हो और भविष्य में अच्छे रिटर्न्स मिले
तो दोस्तों अगर में आपको सच्चाई बताऊं तो पूरे शेयर मार्केट में ऐसा कोई भी पैनी स्टॉक नही है जो 1 रुपये से कम कीमत पर ट्रेड कर रहा हो और ऊपर दिए गए सभी criteria को पूरा करता हो।
ऐसा क्यों है? इसके बारे में मैं आपको आगे इस पोस्ट में बताने वाला हूँ और क्या आपको 1rs से कम कीमत वाले शेयर खरीदना चाहिए या नहीं, ये भी बताऊंगा।
साथ ही अगर स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए कोई 1₹ वाला अच्छा स्टॉक मौजूद है तो उसके बारे में भी बताऊंगा
तो आइये जानते हैं best stocks under 1rs के बारे में हिंदी में विस्तार से-
1 रुपये से कम कीमत के शेयर | Stocks Under 1 Rupees in India

सबसे पहले तो आपके मन में यह सवाल आना चाहिए कि कोई भी कम्पनी जिसका शेयर प्राइस 1 रुपये है या इससे कम कीमत पर खरीदने को मिल है
तो ऐसा क्यों है?
मतलब उस कम्पनी का शेयर इतना सस्ता क्यों मिल रहा है आपके दिमाग में यह सवाल आना जरूरी है
क्योंकि शेयर मार्केट में ज्यादातर उन्हीं निवेशकों का नुकसान होता है जो शेयर मार्किट को बिना सीखे निवेश कर देते हैं या फिर जिन्हें ये तक पता नहीं होता कि शेयर मार्केट काम कैसे करता है और फिर वे ये गलतियां कर बैठते है जैसे-
- बिना किसी लॉजिक के केवल शेयर का प्राइस देखकर या उसका चार्ट पैटर्न देखकर ही उसमें पैसा निवेश कर देते हैं।
- सस्ते शेयर या छोटे शेयर लेने के चक्कर में, कम्पनी के बिज़नेस मॉडल और फ्यूचर ग्रोथ पर ध्यान नहीं देते हैं
- शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव क्यों होता है, ऑपरेटर कौन होते हैं जो कभी भी शेयर का दाम बढ़ा या घटा देते हैं, इसके बारे में नए निवेशकों को पता नहीं होता है
और इसीलिए ये 1 रुपये से कम के शेयर की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं जिसके लिए आप ये पोस्ट पढ़ रहे है
क्योंकि पेनी स्टॉक्स में आपको कम पैसों में ज्यादा शेयर buy करने का मौका मिलता है लेकिन उसका कोई फायदा नही है क्योंकि-
- मान लीजिये कोई शेयर 1 रुपये का है तो अगर आप इसमें 1000 रुपये लगाते हैं तो आपको 1000 शेयर मिलेंगे जिनमें High risk होता है और अच्छा return मिलने के बहुत कम चांस होते हैं
क्योंकि अगर fact देखें तो ऐसे shares में आपको सिर्फ 1% से 5% का return on equity मिलता है, बहुत ही कम शेयर होंगे जिनमें 10% से ज्यादा return मिलता हो
बल्कि कई बार तो आपका पूरा पैसा ही डूब जाता है।
वहीं दूसरी ओर अगर आप उसी 1000 रुपये को किसी क्वालिटी शेयर या मजबूत फंडामेंटल कंपनी में निवेश करते हैं जिसका शेयर प्राइस 1000 रुपये होता तो उसमें आपको सिर्फ 1 शेयर ही मिलता लेकिन इसमें आपको return 10% से भी बहुत ज्यादा मिलने के चांसेस रहते।
Related:
- कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2023
- भविष्य में बढ़ने वाले Penny शेयर
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025
1₹ वाले शेयर लेने से पहले ये जान लें-
आपको पता होगा कि पैनी स्टॉक्स बहुत ज्यादा वोलेटाइल और रिस्की होते हैं जिनमें कभी upper circuit तो कभी lower circuit लगता रहता है
जिससे आप शेयर को खरीद या बेच नहीं पाते हैं और उसमे बुरी तरह फंसकर अपना सारा पैसा डूबा देते हैं ज्यादातर पेनी स्टॉक्स ऐसे ही होते हैं।
इस प्रकार नए निवेशक शेयर मार्केट में अपना पूरा पैसा गंवा देते हैं क्योंकि 1 रुपये, 5 रुपये या उससे भी सस्ते जितने भी पेनी स्टॉक्स हैं उनमें फायदे या मुनाफे से कई गुना ज्यादा रिस्क होता है।
क्योंकि दोस्तों शेयर बाजार का ये सच है-
कि आज मार्केट में जितनी भी कम्पनियां पेनी स्टॉक्स के रूप में मौजूद हैं उनमें से 50% से ज्यादा companies बर्बाद हो चुकी हैं
चाहे फिर आप suzlon energy का चार्ट देखें
या फिर vodafone idea का
और बहुत सारी कंपनियां तो दिवालिया (Bankrupt) हो चुकी हैं जैसे- DHFL (दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड) जोकि पहले पेनी शेयर बना फिर बाद में बुरी financial condition के चलते दिवालिया हो गया।
Related:
कम कीमत वाले 1 रुपये के शेयर risky क्यों होते हैं?
आप किसी से पेनी स्टॉक को देख लो चाहे वह ₹1 का शेयर हो, ₹5 से कम कीमत वाला शेयर हो, ₹10 का हो, ₹20 का शेयर हो या ₹50 का शेयर हो इन सब में आपको एक चीज common दिखेगी
वो है High Risk
लेकिन आखिर सस्ते शेयर इतने रिस्की क्यों होते हैं?
इसलिए क्योंकि ज्यादातर सस्ते शेयर ही Bankruptcy की कगार पर खड़े होते हैं मतलब कंपनी कभी भी डूब सकती हैं
ज्यादातर पेनी स्टॉक वाली कंपनियां ही दिवालिया हो जाती हैं जिससे छोटे निवेशकों का बहुत नुकसान होता है
इसके 3 कारण हैं-
- Loan: या तो कम्पनी पर कर्ज (debt) बहुत ज्यादा है जिसको चुकाने के लिए उसके पास पैसा नहीं है यानी कि कम्पनी के पास free cash flow बहुत कम है या negative में है। mostly कम्पनियां केवल इसीलिए bankrupt हो जाती हैं क्योंकि वह अपने कर्ज को नहीं चुका पाती हैं जिससे उनके सभी assets बिक जाते हैं।
- Net Income: इनका Net profit और underlying assets उसके debt या liability की तुलना में बहुत कम होते है या negative होता है जिसका मतलब है कि कंपनी बहुत बड़े loss में है।
- Competition: कंपनी के competitors बहुत बड़े हों जिनके सामने इसका market share बहुत कम हो।
Related:
निवेशक 1 रुपये वाले शेयर खरीदते क्यों हैं?
1₹ से कम कीमत वाले शेयर में निवेश करने के कई कारण हैं जैसे-
कम कीमत में ज्यादा शेयर मिलना:
ज्यादातर ₹1 वाले शेयर में वही लोग निवेश करते हैं जो शेयर की क्वालिटी से ज्यादा quantity (संख्या) पर फोकस करते हैं।
नए निवेशक केवल यही देखते हैं कि उन्हें ₹100 में 100 शेयर खरीदने का मौका मिल रहा है तो खरीद लो
वे कंपनी के बिजनेस प्लान, बैलेंस शीट और debt (कर्ज) को नहीं देखते हैं केवल शेयर का प्राइस देखकर ही उसे खरीद लेते हैं जिससे अंत में उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है।
दूसरा कारण है-
Multibagger रिटर्न्स के चक्कर में:
आपको पता होगा कि शेयर मार्केट में जब तेजी आती है तो सबसे पहले पेनी स्टॉक्स जैसे ₹1, ₹2, ₹5, ₹10 या ₹20 वाले शेयर ही सबसे पहले भागना शुरु करते हैं
और केवल 1 महीने में ही 100% से ज्यादा रिटर्न कमा कर दे देते हैं और इससे आकर्षित होकर नए निवेशक उसमें बहुत सारा पैसा लगा देते हैं
क्योंकि उन्हें लगता है कि जब ₹1 वाला स्टॉक ₹20 या ₹50 का हो जाएगा तो वह उसे बेचकर मल्टीबैगर रिटर्न कमा सकते हैं
जबकि ऐसा नहीं होता है बल्कि जो पैसा उन्होंने लगाया है वो भी डूब जाता है।
क्योंकि जब शेयर मार्केट में जब गिरावट आती है तो सबसे पहले सस्ते शेयर ही लुढ़कना चालू करते हैं और बहुत ही तेजी से नीचे गिरने लगते हैं जिससे बहुत सारे निवेशकों को नुकसान होता है।
इसलिए आपको ₹1 ₹2 या ₹5 वाले स्टॉक से हमेशा दूर रहना चाहिए क्योंकि आधे से ज्यादा कंपनियां पेनी स्टॉक इसलिए हैं
क्योंकि या तो उनका बिजनेस चौपट हो चुका होता है या फिर उनके पास assets से कई गुना ज्यादा liability हो चुकी होती हैं।
Related:
- शेयर बाजार में अमीर कैसे बने? (7 टिप्स)
- शेयर बाजार में सफल कैसे बने? (10 टिप्स)
अब सवाल आता है कि ज्यादातर सस्ते शेयर वाली कंपनियों में ही नुकसान क्यों होता है?
इसके बारे में नीचे बताया गया है-
₹1 वाले स्टॉक्स कितने रिस्की होते हैं?
ये जानने के लिए आपको सबसे पहले कुछ चीजों के बारे में पता होना चाहिए जैसे-
- स्टॉक मार्केट में जो भी कंपनियां दिवालिया हो जाती हैं उनमें से 70% से ज्यादा कंपनियां बहुत सारा लोन ले लेती हैं और उसे चुका नहीं पाती हैं जिससे उनके सभी assets की नीलामी हो जाती हैं और वह कंपनी दिवालिया घोषित कर दी जाती हैं।
- इसमें से 90% से ज्यादा कंपनियां small cap या micro cap होती हैं।
- कंपनी के मैनेजमेंट के ही कुछ लोग फ़्रॉड या scam करते हैं और जब न्यूज़ में उनका सच सामने आता है तो उस कंपनी के शेयर प्राइस अचानक से नीचे गिरना शुरू हो जाते हैं।
- मार्केट में नया कंपीटीटर आ जाता है जोकि आपको टेलीकॉम सेक्टर में देखने को मिला कि रिलायंस जियो ने बाकी सभी कंपनियों का हाल बुरा कर दिया
जिसका लाइव उदाहरण वोडाफोन आइडिया के रूप में आपके सामने हैं क्योंकि एक समय था जब वोडाफोन आइडिया का शेयर प्राइस ₹100 से ज्यादा होता था और आज ये ₹10 वाला पेनी स्टॉक बन चुका है।
Pump और dump स्कीम के बारे में पता ना होना-
जो सस्ते शेयर होते हैं उनका मार्केट कैप बहुत कम होता है और इसीलिए जो बड़े इन्वेस्टर होते हैं वह इन शेयरों में speculator या operator की तरह काम करते हैं
जो जब चाहे शेयर का प्राइस बढ़ा देते हैं और जब चाहे घटा देते हैं।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पेनी स्टॉक्स में लिक्विडिटी बहुत कम होती है यानी कि buyers और sellers बहुत कम होते हैं जिसका फायदा ऑपरेटर उठाते हैं
जब कोई ऑपरेटर किसी पेनी स्टॉक के बहुत ज्यादा क्वांटिटी को अकेले ही खरीद लेता है तो अचानक से शेयर का प्राइस बढ़ जाता है और उसको देखकर रिटेल निवेशक भी उसे खरीदने लगते हैं
और यहीं पर वह गलत ही करते हैं क्योंकि किसी भी स्टॉक को हमें केवल उसका चार्ट देखकर नहीं खरीदना चाहिए बल्कि एक बार शेयर का पीई रेश्यो जरूर चेक करना चाहिए
क्योंकि जब रिटेल निवेशक उस शेयर में निवेश करने लगते हैं तो उसका प्राइस भी बढ़ने लगता है और जब उसका प्राइस intrinsic value से ज्यादा बढ़ जाता है तो ऑपरेटर अपने सारे शेयर बेच देते हैं और मुनाफा कमा कर बाहर निकल जाते हैं और नुकसान छोटे निवेशकों को भुगतना पड़ता है।
कुछ लोग तो सिर्फ डिविडेंड के लालच में घटिया शेयर में निवेश कर देते हैं और बाद में पछताते है।
ज्यादातर पेनी स्टॉक्स के शेयर प्राइस कंपनी के परफॉर्मेंस पर निर्भर नहीं करते हैं क्योंकि उनका प्राइस तो ऑपरेटर ही कम या ज्यादा करते रहते हैं, इसे ही Pump और dump स्कीम कहा जाता है जिसमें नुकसान केवल छोटे निवेशकों का होता है।
₹1 वाले शेयर खरीदना चाहिए या नहीं?
अगर आज आप गूगल पर जाकर 1rs share या 1 रुपये के शेयर लिखकर सर्च करते हैं तो आपको बहुत सारी वेबसाइट दिख जाएगी
जिन पर आपको ₹1 से कम कीमत वाले बहुत सारे स्टॉक्स दिख जाएंगे जिन्हें खरीदने के लिए आपको टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस दिया जाता है
ऐसे ही कुछ ₹1 वाले पैनी स्टॉक्स की लिस्ट नीचे दी गई है-
₹1 वाले शेयर की लिस्ट | List of 1rs shares 2023
- Visagar Polytex
- Virtual global
- Goldline international
- Yamini invest
- Pazel International
- Shalimar productions
- Luharuka Media
- Satra properties
- Amraworld agrico
- Panafic industry
यह सभी स्टॉक्स ₹1 से भी सस्ते हैं जो कि आपको कुछ पैसे के देखने को मिल जाएंगे.
ऊपर दिए गए सभी स्टॉक्स के market cap, quarterly sales, net profit और dividend आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप screener वेबसाइट से ली गई इस इमेज के नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं.

लेकिन अगर मैं आपको सच बताऊं तो इनमें से ज्यादातर पेनी स्टॉक्स फंडामेंटली कमजोर शेयर होते हैं जिनके फाइनेंशियल्स बहुत कमजोर होते हैं।
दोस्तों मैं तो आपको यही सलाह दूंगा कि आप ऐसे शेयर में पैसा निवेश ना करें।
क्योंकि मान लो आपके पास केवल ₹1000 हैं जिसे आप स्टॉक मार्केट में निवेश करके बेहतर रिटर्न कमाना चाहते हैं
तो अगर आप ₹10 वाले शेयर खरीदते हैं तो आपको 100 शेयर मिल जाते हैं लेकिन मेरे को बहुत ज्यादा होता है
वहीं दूसरी ओर अगर आप उन्हीं ₹1000 से ₹500 के 2 फंडामेंटली मजबूत शेयर खरीदते हैं जिनमे बहुत कम रिस्क होता है और इनसे आप भविष्य में अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।
अंत में, मैं आपसे बस यही कहूंगा कि अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो छोटे शेयर या सस्ते शेयर से हमेशा दूर रहिए
और किसी भी शेयर को खरीदने से पहले अच्छी तरह से कंपनी के बारे में रिसर्च कर लें,
एक अच्छा फंडामेंटल मजबूत शेयर खरीदने के लिए आपको किसी भी कंपनी में 7 चीजों को जरूर देखना चाहिए जिसके बारे में हमने नीचे दी गई पोस्ट में विस्तार से बताया है-
- जानिए (7 तरीके) जिनसे आप मल्टीबैगर शेयर चुन सकते हैं!
- 50 रुपये से कम के शेयर― जो 2023 में अच्छा रिटर्न देंगे
- 100 रुपये से कम के शेयर (लिस्ट)
₹ 1 वाले शेयर कौन कौन से हैं?
यहां पर ₹1 से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट दी गई है―
₹1 से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट
No. | शेयर का नाम | शेयर प्राइस |
---|---|---|
1 | Shalimar Productions Ltd | 0.90 Rs |
2 | MPS Infotecnics Ltd | 0.95 Rs |
3 | Hit Kit Global Solutions | 0.66 Rs |
4 | Yamini Investments | >1 Rs |
5 | Devhari Exports (India) | 0.77 Rs |
6 | MFL India | >1 Rs |
7 | Khoobsurat Ltd | >2 रुपये |
ऊपर दी गई 1 रुपए से कम के शेयर की लिस्ट में कुछ ₹2 से कम कीमत के शेयर भी शामिल हैं। और हो सकता है कि आने वाले समय में ऊपर बताए गए शेयर के प्राइस 3rs, 4rs या 5rs से भी ऊपर चले जाए।
1rs se kam ke share FAQ’s
क्या आपको ₹1 से कम कीमत के शेयर में पैसा निवेश चाहिए?
अगर आप ₹1 या ₹2 जैसी सस्ती कीमत वाली कंपनियों के पीछे ही पड़े रहेंगे तो आप अच्छी कंपनियों में इन्वेस्ट करने के मौके गंवा देंगे. लेकिन अगर आप सस्ते शेयर में निवेश करना ही चाहते हैं तो मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में ही इन्वेस्ट करना चाहिए।
सबसे अच्छे ₹1 वाले पेनी स्टॉक्स कौन से हैं?
1 रुपये से कम कीमत में आपको शेयर बाजार में काफी सारे अच्छे पेनी स्टॉक्स देखने को मिल जाते हैं लेकिन उनमें रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है। इनमें ज्यादातर स्मॉल कैप और माइक्रो कैप कंपनियां ही होती हैं जिनका व्यापार अभी बहुत छोटा होता है।
सबसे सस्ता पेनी स्टॉक कौन सा है?
Khoobsurat Ltd कंपनी का शेयर जिसने सिर्फ 6 महीनों में ही 1000 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न निवेशकों को दे दिए। लेकिन ऐसे पेनी स्टॉक्स में आपको अपर सर्किट और लोअर सर्किट भी देखने को मिलते हैं जिससे थोड़ा बहुत जोखिम तो बना ही रहता है।
क्या कम कीमत वाले ₹1 के शेयर अमीर बना सकते हैं?
वैसे तो शेयर मार्केट में आपको बहुत सारे सस्ते पेनी स्टॉक मिल जाएंगे जिनकी कीमत कुछ ही दिनों में 1₹ से बढ़कर 2₹, 5₹ या 10₹ हो जाती है. लेकिन याद रखिए यह शेयर जितनी तेजी से ऊपर बढ़ते हैं उतनी ही तेजी से नीचे गिर जाते हैं। इसीलिए कम कीमत वाली कंपनियों के शेयर आपको अमीर भी बना सकते हैं और कंगाल भी कर सकते हैं।
₹1 से कम कीमत वाले शेयर | Penny Stocks Under 1rs
मैं आशा करता हूं कि अब आप समझ चुके होंगे कि आपको ₹1 से कम कीमत वाले शेयर (Under 1rs penny share) खरीदने से पहले आपको किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.
अगर इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं
साथ ही अगर आपने भी कोई ₹1 ₹10 या ₹50 वाला पेनी स्टॉक खरीदा हुआ है जो आपको प्रॉफिट दे रहा है या फिर आपको लगता है कि फंडामेंटली मजबूत शेयर है
तो आप उसके बारे में भी कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ताकि अन्य लोगों को भी ऐसे मजबूत शेयर के बारे में पता चल सके।
मैं आशा करता हूं कि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी यूज़फुल लगी होगी.
आपका कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद🙏
ये भी पढ़ें,
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | 👉 यहां क्लिक करें |