सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं? – (UPDATED LIST 2024)

दोस्तों आजकल शेयर बाजार में सस्ते शेयर काफी पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि यह निवेशकों को कम पैसों में अधिक quantity में शेयर खरीदने का मौका देते हैं, ऐसे छोटे शेयरों को हम Penny stocks बोलते हैं.

अधिकतर लोग saste share price वाली कंपनियों में पैसा इसलिए इन्वेस्ट करते हैं क्योंकि इनका मार्केट कैप काफी छोटा होता है जिससे भविष्य में अच्छे cheapest stocks की शेयर प्राइस तेजी से बढ़ने की संभावना बहुत ज्यादा होती है.

लेकिन याद रखिए– जो कंपनी जितनी छोटी होती है उसमें रिस्क भी उतना ही ज्यादा होता है और इसीलिए आज मैं आपको सबसे अच्छे और सस्ते शेयर की लिस्ट 2024 के बारे में बताने वाला हूं जो फ्यूचर में अच्छे रिटर्न देने का पोटेंशियल रखते हैं।

इसके अलावा आज आप जानेंगे कि शेयर मार्केट में सबसे सस्ता शेयर कौन सा है? मतलब किस कंपनी का share price सबसे कम है और 2024 में आपको Lowest price shares खरीदना चाहिए या नहीं…

सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं?

नीचे लिस्ट में मैंने आपको बताया हैै कि 1 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के कम कीमत (lowest price) वाले सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं–

Best cheapest stocks to buy today in India

₹1 से कम कीमत वाले सस्ते शेयर की लिस्ट

🔥 Whatsapp Group 👉 अभी जुड़ें
🔥 Telegram Group 👉 अभी जुड़ें
शेयर का नामसेक्टरShare PricePrimary Exchange
Excel Realty N Infra LtdReal Estate0.40NSE
NCL Research and Financial Services LtdFinancial Services0.39BSE
Yamini Investments Company LtdFinancial Services0.58BSE
ARC FinanceFinancial Services0.63BSE
Sun RetailRetail0.67BSE
GTL Infrastructure LtdInfrastructure0.7NSE
ACI Infocom LtdTelecommunications0.71BSE
Gayatri Highways LtdInfrastructure0.75NSE
Visagar Financial Services LtdFinancial Services0.74BSE
RollatainersPackaging0.95NSE

₹5 से कम के सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट

Stock NameMarket Cap (cr)Share Price
Hindusthan Udyog1.963.16
CES1.600.44
Magnanimous Trad0.363.84
Sadbhav Infra.132.793.77
Nyssa Corp.11.733.91
Prismx Global86.001.96
Advik Capital44.482.02
Inventure Grow.161.281.92
Garment Mantra46.484.63
Sulabh Engineers36.473.63
Shares between 1 to 5 Rupees list 2024

₹10 सेेेे सस्ते शेयर की लिस्ट 2024

शेयर का नाममार्केट कैप (Cr)शेयर प्राइस
Steel Exchange India Ltd1,103.579.95
Syncom Formulations (India) Ltd935.39.85
Vikas Lifecare Ltd725.655.5
Rhetan TMT Ltd627.148.1
Nagarjuna Fertilizers and Chemicals Ltd511.358.55
IL & FS Investment Managers Ltd298.339.55
Toyam Industries Ltd295.095.32
Rajnandini Metal Ltd277.869.95
Nila Infrastructures Ltd275.727.05
Comfort Intech Ltd268.758.28
5 to 10 Rs between share list 2024

₹20 सेेेे कम के सबसे अच्छे सस्ते शेयर की लिस्ट

Stock Name Industry Market Cap
Yes Bank Ltd Banks Rs 38,835.22
Vodafone Idea Ltd Telecomm-Service Rs. 27,461
Jaiprakash Power Ventures Ltd Power Generation & Distribution Rs. 5,071
Reliance Power Ltd. Power Generation & Distribution Rs. 5,440
UCO Bank Banks Rs. 17,276
Punjab and Sind Bank Banks Rs. 11,590

₹50 सेेेे कम के सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट 2024

NameCurrent PriceMarket Cap52W High52W Low
South Indian Bank Ltd27.15671.3328.513.75
Trident Ltd40.920842.9243.7525.05
Essar Shipping Ltd34703.7238.957.6
Century Extrusions Ltd20.9167.222.057.6
Bank of Maharashtra46.733070.0151.922.8

100 रुपये के कम के अच्छे सस्ते शेयर की लिस्ट 2024

NameCurrent PriceMarket Cap52W High52W Low
Ujjivan Small Finance Bank Ltd58.2511396.866322.75
IDFC First Bank Ltd86.761269.3100.752.1
National Fertilizer Ltd1004905.8107.8555
Shree Renuka Sugars Ltd47.2510057.1157.539.4
Tarmat Ltd95.95204.51103.749.1

तो यह थे 2024 के सबसे सस्ते शेयर जो आजकल काफी चर्चा में बने हुए हैं. अभी तक हमनेे आपको सिर्फ cheapest stocks के नाम बताए हैं, चलिए अब शेेेयर मार्केट के टॉप 5 सस्ते शेेेेयर केे बारे में डिटेल में जान लेते हैं–

आज के टॉप 5 सबसे सस्ते शेेेेयर

सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट

No.सस्ते शेयर का नामShare price
1.IRCON International 200 रुपये
2.Hindcon Chemicals51 रुपये
3.IRB International62 रुपये
4.Patel Engeeneering64 रुपये
5.GMR Airports86 रुपये

इस सस्ते शेयर की लिस्ट में सबसे पहली कंपनी है–

1. IRCON International Ltd

सबसे अच्छा सस्ता शेयर है IRCON इंटरनेशनल कंपनी का जो रेलवे कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइड करती है और इसकी शुरुआत 1976 में हुई थी. पहले इस कंपनी का शेयर प्राइस काफी सस्ता हुआ करता था लेकिन अब यह 200 Rs पर पहुंच चुका है और आगे भी बढ़ने की उम्मीद है. अभी इसकी मार्केट कैप 21000 करोड़ है. 

पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 78% के रिटर्न दिए हैं, 1 साल में 300% और 5 साल में 425% के शानदार रिटर्न दिए हैं।

दोस्तों सस्ते शेयर की लालच में मैं आपको ऐसे शेयर नहीं बता सकता जिसकी कीमत भले ही एक या दो रुपए के आसपास है लेकिन उनमें आपका पैसा डूबने के चांसेस बहुत ज्यादा है इसलिए भले ही आपको थोड़ा अधिक पैसा लगाना पड़े लेकिन ऐसी कंपनियों में आपके पैसे डूबने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर जबकि मल्टीबैगर रिटर्न की संभावना बहुत ज्यादा होती है।

2. Hindcon Chemicals Ltd

सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट में दूसरा स्टॉक है– ‘Hindcon chemicals’ इस कंपनी का शेयर प्राइस अभी 51 रुपये और मार्केट कैप सिर्फ 267 करोड़ है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन केमिकल जैसे; सोडियम सिलिकेट और वॉटरप्रूफिंग केमिकल्स बनाती है. इस कंपनी पर कर्ज बिल्कुल ना के बराबर है, ROE (10.6%) और ROCE (14.3%) भी काफी अच्छा है। साथ ही प्रमोटर्स होल्डिंग 68% है जो की काफी अच्छी मानी जाती है।

Share price returns की अगर बात करें तो पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 81%, 1 साल में 190% और 5 साल में 1450% के शानदार रिटर्न दिए हैं।

3. IRB Infrastructure Developers Ltd

यह एक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने वाली कंपनी है जिसका शेयर प्राइस 62 रुपए के करीब है और मार्केट कैप 37870 करोड़ है। रोड और हाईवे बनाने में इस कंपनी का काफी लंबे समय का अनुभव है और हमारे देश की सरकार के अनुसार आगे चलकर यह सेक्टर काफी अच्छा परफॉर्म करने वाला है.

सबसे अच्छी बात है कि इस कंपनी में FIIs यानी विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 47% है, इसका मतलब है कि उन्हें इस कंपनी में फ्यूचर में पोटेंशियल नजर आता है और किसी भी इंस्टीट्यूशन की अगर किसी कंपनी में इतनी बड़ी हिस्सेदारी है तो यह एक अच्छा सिग्नल माना जाता है।

सिर्फ एक साल में ही इस कंपनी ने 104% के दमदार रिटर्न दिए हैं और 5 सालों में 325 परसेंट के रिटर्न दिए हैं.

4. Patel Engineering Ltd

सस्ते शेयर की लिस्ट में चौथा कंपनी है पटेल इंजीनियरिंग जो कि बांध, पुल और सुरंग का निर्माण कार्य करती है. अभी फिलहाल इस कंपनी की मार्केट कैप 5324 करोड़ और शेयर की कीमत 64 रुपये है। यह कंपनी कई प्रकार के heavy सिविल इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट जैसे; हाइड्रो, irrigation और वाटर सप्लाई कंस्ट्रक्शन काम सेवाएं प्रदान करती है।

इस कंपनी का रेवेन्यू ब्रेकअप कुछ इस प्रकार है–

  • Hydro: 55%
  • Irrigation: 19%
  • Road: 6%
  • Tunnel: 14%
  • Others: 6% 

5. GMR Airports

आखिरी सस्ते शेयर का नाम है ‘GMR Airports’ इसका शेयर प्राइस 86 रुपए और मार्केट कैप 52000 करोड़ है. यह कंपनी एयरपोर्ट को डेवलप करने, मेंटेनेंस और ऑपरेशंस का काम करती है। साथ ही यह कंपनी कोल माइनिंग और पावर जेनरेशन बिजनेस में भी एक्सपेंड कर रही है।

इसमें प्रमोटर्स होल्डिंग 59% है जो की कंपनी के प्रमोटर्स का अपने बिजनेस पर भरोसे को दर्शाता है।पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 35% के रिटर्न दिए हैं, 1 साल में 122% और 5 साल में 414% के जबरदस्त रिटर्न दिए हैं।

सबसे कम पैसे का शेयर कौन सा है?

सबसे कम पैसे के शेयर की बात करें तो ‘Interworld digital’ कंपनी का शेयर सबसे सस्ता है जिसकी कीमत सिर्फ 0.55 पैसा है और मार्केट कैप सिर्फ 26 करोड़ है. यह कंपनी डिजिटल सिनेमा और आईटी सेवाएं प्रदान करती है. बता दें कि यह एक debt free penny stock है. रिटर्न की अगर बात करें तो पिछले 6 महीनो में इस कंपनी के स्टॉक ने लगभग 55%, 1 साल में 60% और 5 साल में निवेशकों को 260% रिटर्न दिए हैं।

शेयर मार्केट में सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है?

Sabse sasta share: GV Films कंपनी जिसका शेयर प्राइस सिर्फ 0.95 पैसा और Excel Reality जिसका स्टॉक प्राइस सिर्फ 0.65 पैसा है. यह दोनों पेनी स्टॉक्स 2024 में शेयर मार्केट के सबसे सस्ते शेयर हैं।

सबसे सस्ते शेयर खरीदना चाहिए या नहीं

सस्ते शेयर में निवेश करना है या नहीं, यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है लेकिन अगर आप चाहे तो अपना पूरा पैसा एक कंपनी में ना लगाकर उसे 8 से 10 कंपनियों में डिवाइड करें ताकि लिस्ट काफी हद तक कम हो जाए।

Note– यह आर्टिकल किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देता बल्कि यह पोस्ट सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी गई है. इसलिए ऊपर बताए गए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उस कंपनी पर अच्छे से रिसर्च जरूर कर ले या फिर अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़े,

5/5 - (1 vote)
🔥 Whatsapp Group 👉 यहां क्लिक करें
🔥 Telegram Group 👉 यहां क्लिक करें

मेरा नाम दीपक सेन है और मैं इस वेबसाइट का Founder हूं। यहां पर मैं अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से शेयर मार्केट, निवेश और फाइनेंस से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करता हूं। ❤️