आज 8% क्यों गिरा बजाज फाइनेंस का शेयर, ये हैं 5 बड़े कारण

बजाज फाइनेंस शेयर क्यों गिर रहा है (Why Bajaj finance share crashed today)

Why bajaj finance share down today

वैसे तो शेयर बाजार में बजाज फाइनेंस एक बहुत ही मजबूत कंपनी है लेकिन आज शुक्रवार को इसका स्टॉक देखते ही देखते 8% गिर गया.

आपको बता दें कि कल इस कंपनी के Q4 तिमाही नतीजे आए जोकि इन्वेस्टर्स को काफी अच्छे लग रहे थे क्योंकि इस बार के मार्च 2024 के नतीजों में कंपनी का सालाना (YOY) मुनाफा 21% बढ़ गया और रेवेन्यू 31% बढ़ गया.

देखा जाए तो शेयरहोल्डर्स को यह रिजल्ट काफी पसंद आए लेकिन इसके बावजूद कंपनी का शेयर प्राइस 8% से ज्यादा गया, तो चलिए जानते हैं कि अच्छे तिमाही रिजल्ट के बावजूद भी बजाज फाइनेंस के शेयर में आज इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई…

मैनेजमेंट की खराब कमेंट्री रहा गिरावट का बड़ा कारण

आपको पता होगा कि कंपनी के क्वार्टरली नतीजे अनाउंस होने के बाद कंपनी के प्रमोटर्स यानी मैनेजमेंट से इसके बारे में कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिसे concall भी कहते हैं, तो बजाज फाइनेंस के नतीजे सामने आने के बाद कंपनी के प्रमोटर्स ने अपने शेयरहोल्डर्स को कुछ ऐसे पॉइंट बताएं जो की बाजार को पसंद नहीं आए और उसी के कारण आज स्टॉक लगातार गिर रहा है।

Concall के दौरान मैनेजमेंट में नीचे दिए गए पॉइंट बताए–

Rural एरिया में दिक्कतें:

कंपनी का कहना है कि वह जो ग्रामीण इलाकों में लोन देती हैं वहां पर अभी काफी सारी दिक्कतें चल रही हैं जैसे कि; ग्रामीण क्षेत्रों में B2C AUM 25% से हटकर 6% हो गया है जिसमें सुधार की सख्त जरूरत है।

रेगुलेटरी एक्शन का कंपनी पर होगा असर

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले RBI ने बजाज फाइनेंस के दो प्रोडक्ट पर बैन लगा दिया था जिसमें से पहला Ecom और दूसरा Insta EMI Card

क्योंकि रिजर्व बैंक का कहना था कि कंपनी जिन ग्राहकों को इन प्रोडक्ट के जरिए लोन दे रही थी उन्हें कितना अमाउंट ब्याज समेत वापस लौटाना है ये जिस डॉक्यूमेंट पर लिखा होता है वह नहीं दे रही थी और इसीलिए इन दोनों प्रोडक्ट पर ban लगने के कारण कंपनी के बिजनेस पर काफी नेगेटिव असर देखने को मिल रहा है।

कंपनी का FY25 के लिए गाइडेंस कमजोर

कंपनी ने 2025 के लिए काफी कमजोर अनुमान बताए हैं जिसके कारण शेयर प्राइस में आज अच्छा खासा कलेक्शन हमें देखने को मिल रहा है.

मुनाफा पिछले साल के निचले स्तर पर रहेगा

प्रमोटर्स का कहना है कि FY25 में कंपनी का मुनाफा 2024 के निचले स्तर के बराबर रहेगा जो कि यह काफी नेगेटिव पॉइंट है और कंपनी का यह अनुमान इसलिए है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर रिजर्व बैंक ने जिन प्रोडक्ट पर बैन लगाया है अगर वह ban नहीं जाता तो कंपनी की ग्रोथ में कमी आ सकती है.

अगली 2-3 तिमाही में NIM में 0.30%–0.40% की कमी का अनुमान

दोस्तों आपको पता होगा कि बजाज फाइनेंस कंपनी का जो मुख्य प्रॉफिट होता है वह है NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन. मतलब कंपनी कम ब्याज दरों पर बाजार से पैसा उठाकर उसे अपने अलग-अलग फाइनेंशियल प्रोडक्ट के जरिए अधिक ब्याज दरों पर लोगों को लोन देकर बीच का प्रॉफिट कमाती है जिसे net interest margin यानी NIM कहते हैं।

इस बार कंपनी के प्रमोटर्स ने कहा है कि आगे आने वाले 2 से 3 क्वार्टर्स में NIM में 0.30%–0.40% की कमी का अनुमान है और यह भी एक कारण है कि आज बजाज फाइनेंस का शेयर कर रहा है क्योंकि इन्वेस्टर तो यही चाहते हैं कि कंपनी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है तो वह ग्रोथ दर्ज करे ना की कमी.

AUM ग्रोथ में कमी रहेगी

मैनेजमेंट का कहना है कि FY25 में कंपनी के AUM में 26-28% की ग्रोथ रहेगी जबकि FY24 में AUM ग्रोथ 34% है तो यह भी निवेशकों के लिए काफी नेगेटिव पॉइंट है जिसके कारण आज हमें शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिल रही है।

तो यह कुछ कारण थे जिसकी वजह से आज बजाज फाइनेंस का शेयर प्राइस 8% से ज्यादा गिर चुका है और स्टॉक में इन सभी कमजोरी के चलते काफी सारे ब्रोकरेज हाउस जैसे मोतीलाल ओसवाल आदि ने बजाज फाइनेंस की रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है जिसके कारण स्टॉक में हमें और भी ज्यादा करेक्शन देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

3/5 - (1 vote)