Why IREDA share is falling: तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं इरेड़ा कंपनी के शेयर के बारे में और वो इसलिए क्योंकि स्टॉक मार्केट में यह एक ऐसा शेयर बन चुका है जिसमें इन्वेस्टर्स इस उलझन में है कि IREDA जैसा शेयर जिसको बड़े-बड़े एक्सपर्ट मल्टीबैगर कह रहे थे
क्योंकि नवंबर 2023 में इस कंपनी का आईपीओ आया था जिसके शेयरों की लिस्टिंग 88% की उछाल के साथ हुई थी क्योंकि इसके IPO का issue price था 32 रुपये और शेयर की लिस्टिंग हुई थी 60 रुपये पर.
मतलब अगर आपने इसके आईपीओ में पैसा लगाया होता तो आपको भी 88% रिटर्न मिल गए होते
और शेयर लिस्ट हो जाने के बाद से फरवरी 2023 तक यानी सिर्फ तीन महीनों में ही ireda के शेयर ने अपने निवेशकों को 210% के जबरदस्त रिटर्न दिए और यही कारण है कि बड़े-बड़े ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट इन्वेस्टर्स इस शेयर पर काफी बुलिश थे
लेकिन इस कंपनी में अब अचानक ऐसा क्या हो गया कि पिछले एक महीने में यह शेयर 27% गिर 📉 चुका है
- और अगर हम इसके 52 वीक हाई से गिरावट की बात करें जोकी 214 रुपये का था तो वहां से अब तक इस शेयर में लगभग 40% की गिरावट 📉 हो चुकी है.
तो आज हम इस पोस्ट में, ireda कंपनी का शेयर क्यों गिर रहा है इसके चार बड़े कारणों के बारे में आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले इस कंपनी के बिजनेस मॉडल, फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल पर एक नजर डाल लेते हैं।
इरेड़ा कंपनी के बारे में
तो IREDA का पूरा नाम है Indian Renewable Energy Development Agency. साल 1987 में स्थापित हुई यह एक सरकारी कंपनी है जोकि रिन्यूएबल एनर्जी के जितने भी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हैं चाहे वह सोलर एनर्जी हो विंड एनर्जी हो या फिर water एनर्जी हो उन सभी को यह कंपनी फाइनेंसिंग यानी लोन देती है.
IREDA Company Business Model in Hindi
तो एग्जांपल के लिए मान लीजिए की–
एक सौर ऊर्जा परियोजना चल रही है मतलब सूर्य की रोशनी से बिजली बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट चल रहा है उसको इरेड़ा कंपनी ने 100 करोड रुपए का लोन दिया और यह लोन 10 साल के लिए दिया गया जिसका सालाना इंटरेस्ट 10% है
तो 100 करोड़ पर 10% यानी 10 करोड रुपए ब्याज के रूप में इरेडा कंपनी को हर साल मिलेगा.
तो इस प्रकार यह कंपनी मल्टीप्ल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को लोन देकर पैसे कमाती है
तो loan देकर ब्याज कमाना इस कंपनी का मेजर रिवेन्यू सोर्स है, इसके अलावा यह कंपनी दूसरी कंपनियों को रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट डेवलप करने और उन्हें प्रमोट करने में मदद भी करती है और उसके लिए इरेडा कंपनी उनसे कुछ कमीशन चार्ज करती है
और इस कंपनी के पैसे कमाने का तीसरा तरीका है– कंसल्टेशन प्रोवाइड करना यानी जो भी नए स्टार्टअप या बिजनेस ग्रीन एनर्जी पर काम करना चाहते हैं उनको यह कंपनी बहुत सॉरी चीजों में एडवाइस करती है जैसे–
- किस प्रकार के यानी कितनी कैपेसिटी के सोलर पैनल लगाना चाहिए,
- कौन से प्रोजेक्ट के लिए किस टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहिए
- किस प्रकार के इनवर्टर लगाना चाहिए,
- रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जितने भी उपकरण यानी मशीनें बगैरा है उनको लॉन्ग टाइम तक चलने के लिए कैसे रखरखाव करना है मतलब सारी चीजों को कैसे करना है वह सब यह कंपनी बताती है.
- इसके अलावा किसी भी प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए जो गवर्नमेंट लाइसेंस की जरूरत पड़ती है उसे दिलाने में भी यह कंपनी दूसरे बिज़नेस की help करती है और उसके लिए यह कंपनी कुछ अमाउंट कमीशन के रूप में चार्ज करती है
तो यह थे 3 प्रमुख रिवेन्यू sources जिनके द्वारा इरेडा कंपनी पैसे कमाती है।
उम्मीद करता हूं अब तक आप इस कंपनी का बिजनेस मॉडल तो समझ ही गए होंगे.
IREDA Share Financials
चलिए अब इस कंपनी के फाइनेंशियल पर एक नजर डाल लेते हैं और उसके बाद जानेगे की आखिर क्यों इस कंपनी का शेयर आजकल लगातार गिर रहा है.
- तो सबसे पहले अगर हम इस कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो 34000 करोड़ का मार्केट कैप है मतलब यह एक midcap कंपनी है.
- Price to earning ratio की अगर हम बात करें तो अभी यह शेयर काफी अच्छी वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है।
- अगर हम इस कंपनी के प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट पर नजर डालें तो आप देख सकते हैं कि कंपनी का रेवेन्यू लगातार बढ़ रहा है और प्रॉफिट भी लगातार बढ़ रहा है।
इरेडा का शेयर क्यों गिर रहा है – Why Ireda Share is Falling?
अब आप सोच रहे होंगे कि प्रॉफिट और सेल्स में इतनी ग्रोथ होने के बावजूद इस कंपनी का शेयर लगातार क्यों गिर रहा है तो शेयर प्राइस गिरने के पीछे का सबसे पहला कारण जो निकल कर सामने आ रहा है वो यह है कि–
IREDA का शेयर गिरने का पहला कारण
जब से मार्केट के एक्सपर्ट अरुण केजरीवाल का IREDA कंपनी की ग्रोथ पर यह बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह कंपनी रेनवाल एनर्जी प्रोजेक्ट खुद डेवलप नहीं करती बल्कि उनको डेवलप करने के लिए लोन देती है और इसीलिए इस कंपनी का बिजनेस ज्यादा तेजी से स्केल नहीं कर पाएगा. मतलब भविष्य में इस कंपनी की ग्रोथ बहुत ही कम होने का अनुमान है।
और जब से यह बयान मीडिया के सामने आया है तब से इरेडा कंपनी के निवेशक काफी डरे हुए हैं और लगातार अपने स्टॉक बेच रहे हैं.
IREDA का शेयर गिरने का दूसरा कारण
इस कंपनी के स्टॉक के गिरने का दूसरा बड़ा कारण है कि― बहुत सारे एनालिस्ट का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में PSU स्टॉक यानी सरकारी कंपनियों के शेयर बहुत ज्यादा रैली दिखा चुके हैं चाहे वह IRFC हो, RVNL हो या फिर इरेडा जैसा कोई भी सरकारी कंपनी का शेयर
और जब से सरकारी कंपनियों के शेयर गिरना शुरू हुए हैं तब से ireda कंपनी के शेयर में भी गिरावट हो रही है इसका एक बड़ा कारण पॉलिटिकल अनस्टेबलेटी हो सकती है। मतलब हमारे देश के पॉलिटिक्स में जो उतार-चढ़ाव हो रहे हैं उसका असर भी इस प्रकार की सरकारी कंपनियों पर देखा जा रहा है।
IREDA का शेयर गिरने का तीसरा कारण
Ireda के शेयर गिरने का तीसरा बड़ा कारण है Lock in period खत्म होना. बहुत सारे लोगों का मानना है कि इस कंपनी के आईपीओ के समय जिन बड़े-बड़े इंस्टीट्यूशंस ने बड़ा पैसा इन्वेस्ट किया था उन्हें एक lock in पीरियड दिया गया था
और उनसे यह बोला गया था कि वह लोग अपने शेयर इस Lock in period के खत्म होने तक नहीं बेच सकते और अब कुछ ही समय बाद यह Lock in period खत्म हो रहा है जिसकी वजह से बड़े-बड़े इंस्टीट्यूशंस के द्वारा इरादा के शेयर में profit booking यानी बड़ी बिकवाली वाली देखी जा सकती है
और इसकी वजह से पहले ही निवेशको ने इस शेयर में से अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से इस शेयर में लगातार गिरावट हो रही है.
तो यह कुछ रीजंस थे जिसकी वजह से आजकल इरेड़ा कंपनी का शेयर लगातार गिर रहा है.
दोस्तों नीचे दी गई वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल की पहली वीडियो है इसलिए इसे जरूर देखना और इस वीडियो में क्या कमी है उसे पर अपना फीडबैक जरूर शेयर करना 👇👇👇
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको इरेडा कंपनी के बिजनेस मॉडल के बारे में बताया, साथ ही इसके फंडामेंटल्स और कंपनी का शेयर गिरने के पीछे के प्रमुख कारणों के बारे में भी बताया. उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी।
ये भी पढ़ें–
- Best Share For Future: रेलवे शेयर्स से भी ज्यादा तेज यह एक शेयर भागेगा!
- भविष्य में बढ़ने वाले सेक्टर – (7 BEST) Future Sectors To Invest in India
- Best Midcap Stock For Long Term Investment
- Low Risk High Return Stock Portfolio: ये 6 शेयर खरीद कर भूल जाओ, भविष्य में अमीर बनने के लिए!
- 2024 में बढ़ने वाले 7 बेस्ट सेक्टर – Best Future Sectors to Invest Today
- ये हैं ड्रोन सेक्टर के 5 बेस्ट शेयर – Top 5 Best Drone Stocks in India
- 15 Top Stocks जो FII और DII खरीद रहे हैं, आगे चलकर ये सभी शेयर बन सकते हैं रॉकेट
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | 👉 यहां क्लिक करें |